Ratlam News: रतलाम में मुख्यमंत्री के आगमन पर ट्रैफिक डायवर्जन और नो व्हीकल जोन की व्यवस्था, जानिए पूरा प्लान

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: 15 अप्रैल 2025 को मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव रतलाम दौरे पर रहेंगे। वे विधायक सभागृह बरबड़ में आयोजित अखिल भारतीय वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ के सातवें अधिवेशन कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के आगमन और प्रस्थान के दौरान शहर की प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्जन और नो व्हीकल जोन की व्यवस्था की गई है।

यातायात पुलिस रतलाम द्वारा जारी रूट डायवर्शन प्लान इस प्रकार है:

  1. मेडिकल कॉलेज बंजली फंटा से लेकर हवाई पट्टी व सैलाना बस स्टैंड क्षेत्र तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
  2. रतलाम से सैलाना और बांसवाड़ा की ओर जाने वाले वाहन सालाखेड़ी, जावरा अंडर ब्रिज, प्रतापनगर पुलिया होते हुए फोरलेन मार्ग से नामली-पंचेड़ फंटा होते हुए ग्राम पंचेड़ और धामनोद होकर सैलाना/बांसवाड़ा की ओर जाएंगे।
  3. सैलाना और बांसवाड़ा से रतलाम आने वाले वाहन धामनोद से नामली-पंचेड़ फंटा होकर फोरलेन मार्ग से जावरा अथवा सातरुंडा की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
  4. बंजली फंटा से राम मंदिर व सैलाना बस स्टैंड की ओर भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
  5. दो बत्ती से सैलाना बस स्टैंड की ओर भारी वाहन नहीं जा सकेंगे।
  6. फव्वारा चौक से दो बत्ती, सैलाना बस स्टैंड, राम मंदिर, बरबड़ की ओर दो पहिया और चार पहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।
  7. वरोठ माता मंदिर से वन विभाग, बाजना बस स्टैंड, 80 फीट रोड और साक्षी पेट्रोल पंप की ओर भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

वाहन पार्किंग व्यवस्था:

  • वीआईपी वाहनों की पार्किंग विधायक सभागृह बरबड़ के बाईं ओर एवं बंजली हवाई पट्टी पर निर्धारित की गई है।
  • आम नागरिकों के दो पहिया और चार पहिया वाहन विधायक सभागृह बरबड़ के पहले निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़े किए जाएंगे।

यातायात पुलिस रतलाम का अनुरोध है कि 15 अप्रैल को मुख्यमंत्री के भ्रमण क्षेत्र में चार पहिया वाहनों का प्रवेश न करें और केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों का उपयोग करें। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन क्रेन से हटाए जा सकते हैं।

सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की गई है ताकि कार्यक्रम बिना किसी व्यवधान के संपन्न हो सके।

Ratlam News: विश्व हिंदू परिषद सामाजिक समरसता विभाग द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर माल्यार्पण

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

रतलाम। Ratlam News: बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद सामाजिक समरसता विभाग द्वारा उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यह कार्यक्रम सामाजिक समरसता, समानता और बाबा साहेब के आदर्शों को स्मरण करते हुए आयोजित किया गया।

इस अवसर पर रतलाम विभाग, जिला एवं प्रखंड स्तर के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से विभाग सामाजिक समरसता प्रमुख राहुल सोनी, विभाग सहसंयोजक राजाराम अहोरी, जिला अध्यक्ष राधे श्याम रावल, जिला सह मंत्री अक्षय गोमा, जिला संयोजक मुकेश व्यास, जिला सहसंयोजक योगेश कुशवाह, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख मोंटी जायसवाल शामिल रहे।

कार्यक्रम के माध्यम से बाबा साहेब के संविधान, सामाजिक न्याय और एकता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प दोहराया गया।

Ratlam News: रतलाम में होगा वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ का राष्ट्रीय अधिवेशन, सीएम मोहन यादव करेंगे शुभारंभ

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: अखिल भारतीय वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ का सातवां राष्ट्रीय अधिवेशन 15 अप्रैल से रतलाम में शुरू होगा। दो दिवसीय इस अधिवेशन का उद्घाटन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार सुबह 11 बजे सैलाना रोड स्थित विधायक सभागृह में करेंगे। अधिवेशन में मजदूरों से जुड़े अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी और कई प्रस्ताव पारित किए जाएंगे।

इस राष्ट्रीय अधिवेशन में मध्य प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, राजस्थान और उड़ीसा सहित कई राज्यों से करीब 300 प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है। साथ ही भारतीय मजदूर संघ से जुड़े करीब 3 हजार श्रमिक भी इसमें भाग लेंगे।

मुख्य वक्ता होंगे बी. सुरेंद्रन, करेंगे मजदूरों की आवाज बुलंद
अधिवेशन में भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय संगठन मंत्री बी. सुरेंद्रन मुख्य वक्ता होंगे। वे पिछले 21 वर्षों से वनवासी श्रमिकों की समस्याओं को लेकर निरंतर संघर्ष कर रहे हैं। अधिवेशन की अध्यक्षता महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मथूर भाई मालिवाड़ करेंगे। इस मौके पर संत भूरालाल महाराज पवन पंथ के पीठाधीश्वर भी उपस्थित रहेंगे।

इन मुद्दों पर होगी अहम चर्चा:

  • श्रमिकों का शोषण मुक्त, न्याययुक्त, समरस और स्वावलंबी समाज का निर्माण
  • मजदूरों द्वारा, मजदूरों के लिए, मजदूरों का गैर-राजनीतिक संगठन खड़ा करना
  • मजदूरों के पलायन को रोकने के लिए स्थानीय रोजगार के अवसर बढ़ाना
  • श्रमिक कौशल विकास योजना के माध्यम से जनजातीय श्रमिकों को सशक्त बनाना

प्रशासन ने सीएम की उपस्थिति को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। अधिवेशन में पारित प्रस्तावों के माध्यम से सरकार पर श्रमिक हित में ठोस नीतियां लागू करने का दबाव बनाया जाएगा।

Ratlam News: समरसता का भाव लेकर कार्य करें – विजेंद्र सिंह चौहान जन अभियान परिषद ब्लॉक रतलाम द्वारा अंबेडकर जयंती पर व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क । Ratlam News: जन अभियान परिषद, ब्लॉक रतलाम द्वारा भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर जनपद सभा कक्ष में व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना और डॉ. अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत में जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय ने बताया कि मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, मुख्यमंत्री और परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेशभर में महापुरुषों की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित कर रही है। उसी श्रृंखला में रतलाम ब्लॉक में भी अंबेडकर जयंती मनाई गई, ताकि उनके विचार समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सकें।

मुख्य अतिथि बाबूलाल मालवीय ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने अपने विचारों और आदर्शों से समाज में समानता और समरसता स्थापित करने का कार्य किया। उन्होंने सभी वर्गों को जोड़ते हुए उन्हें मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया।

मुख्य वक्ता विजेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि डॉ. अंबेडकर जैसे महापुरुष त्याग और संघर्ष के प्रतीक होते हैं। उन्होंने कठिन परिस्थितियों में शिक्षा प्राप्त की और देश को एक ऐसा संविधान दिया, जो आज भी विश्व में सर्वोत्तम माना जाता है। उनके विचारों में समाज को एक सूत्र में पिरोने की शक्ति है, जिसे हमें आत्मसात करना चाहिए।

विशेष अतिथि कन्हैयालाल पाटीदार ने कहा कि परिषद डॉ. अंबेडकर जैसे महापुरुषों के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रही है। शबरी मंडल अध्यक्ष संजय पाटीदार ने परिषद की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी, जिसमें जलगंगा संवर्धन अभियान, पक्षियों के लिए सकोर वितरण और नेतृत्व विकास पाठ्यक्रम प्रमुख रहे।

कार्यक्रम का संचालन राजेश सोलंकी ने किया और आभार ओमप्रकाश पाटीदार ने माना। अंत में विकासखंड समन्वयक शैलेंद्र सिंह सोलंकी ने सभी अतिथियों को महापुरुषों के चित्र भेंट किए।

इस अवसर पर नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि नरेंद्र श्रेष्ठ, जितेंद्र राव, परामर्शदाता मेघा श्रोत्रिय, हरीश सिलावट, धनपाल शर्मा सहित नगर और ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के पदाधिकारी तथा नेतृत्व विकास पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Ratlam News: आलोट में प्रॉपर्टी कारोबारी पर जानलेवा हमला, बेसबॉल बैट और लाठियों से पीटा – सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: जिले के आलोट क्षेत्र में रविवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां ताल-जावरा रोड पर प्रॉपर्टी कारोबारी फारूक अगवान पर दो हमलावरों ने बेसबॉल बैट और लाठियों से जानलेवा हमला कर दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब सामने आ चुका है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हमला जाकिर पठान और भूयु पठान नामक व्यक्तियों ने किया। इस हमले में फारूक अगवान के दोनों पैर और एक हाथ फ्रैक्चर हो गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसके चलते उन्हें रतलाम जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

सूत्रों के अनुसार यह मामला पुराने लेन-देन और आपसी रंजिश से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि फारूक और आरोपियों के बीच पूर्व में समझौता भी हो चुका था। फारूक ने पहले ही पुलिस अधीक्षक (SP) से सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

घटना की जानकारी मिलते ही ताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। थाना प्रभारी विक्रम चौहान ने बताया कि जाकिर पठान और भूयु पठान के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 325, 506 और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।

यह घटना एक बार फिर स्थानीय प्रशासन और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, खासकर तब जब पीड़ित पहले ही सुरक्षा की मांग कर चुका था।