रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: अखिल भारतीय वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ का सातवां राष्ट्रीय अधिवेशन 15 अप्रैल से रतलाम में शुरू होगा। दो दिवसीय इस अधिवेशन का उद्घाटन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार सुबह 11 बजे सैलाना रोड स्थित विधायक सभागृह में करेंगे। अधिवेशन में मजदूरों से जुड़े अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी और कई प्रस्ताव पारित किए जाएंगे।

इस राष्ट्रीय अधिवेशन में मध्य प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, राजस्थान और उड़ीसा सहित कई राज्यों से करीब 300 प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है। साथ ही भारतीय मजदूर संघ से जुड़े करीब 3 हजार श्रमिक भी इसमें भाग लेंगे।
मुख्य वक्ता होंगे बी. सुरेंद्रन, करेंगे मजदूरों की आवाज बुलंद
अधिवेशन में भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय संगठन मंत्री बी. सुरेंद्रन मुख्य वक्ता होंगे। वे पिछले 21 वर्षों से वनवासी श्रमिकों की समस्याओं को लेकर निरंतर संघर्ष कर रहे हैं। अधिवेशन की अध्यक्षता महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मथूर भाई मालिवाड़ करेंगे। इस मौके पर संत भूरालाल महाराज पवन पंथ के पीठाधीश्वर भी उपस्थित रहेंगे।
इन मुद्दों पर होगी अहम चर्चा:
- श्रमिकों का शोषण मुक्त, न्याययुक्त, समरस और स्वावलंबी समाज का निर्माण
- मजदूरों द्वारा, मजदूरों के लिए, मजदूरों का गैर-राजनीतिक संगठन खड़ा करना
- मजदूरों के पलायन को रोकने के लिए स्थानीय रोजगार के अवसर बढ़ाना
- श्रमिक कौशल विकास योजना के माध्यम से जनजातीय श्रमिकों को सशक्त बनाना
प्रशासन ने सीएम की उपस्थिति को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। अधिवेशन में पारित प्रस्तावों के माध्यम से सरकार पर श्रमिक हित में ठोस नीतियां लागू करने का दबाव बनाया जाएगा।