Ratlam News: 24 घंटे में दो बार एक ही घर में चोरी, रतलाम में बेलगाम हुए चोर?

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: शहर में अपराधियों के हौसले इतने बढ़ चुके हैं कि अब वे दिनदहाड़े एक ही मकान को दो बार निशाना बना रहे हैं। कस्तूरबा नगर की गली नंबर 6 में स्थित अनाज व्यापारी मनीष सोमानी के मकान में लगातार दो दिनों तक चोरी की वारदात हुई। पहले दिन जहां नकदी और ज्वेलरी चोरी हुई, वहीं अगले ही दिन स्कूटी भी चोरी हो गई। पुलिस अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है।

मनीष सोमानी ने मंगलवार को स्टेशन रोड थाने में शिकायत दी थी कि उनके मकान से 1.70 लाख रुपये नकद और लगभग 1.35 लाख रुपये कीमत की तीन सोने की अंगूठियां चोरी हो गईं। कुल मिलाकर 3.05 लाख रुपये की चोरी हुई थी। पुलिस ने इस पर केवल आवेदन लिया, एफआईआर दर्ज नहीं की।

घटना के बाद मनीष ने नए ताले लगवाए और शाम को अपने पिता के साथ गांव नायन चले गए। बुधवार सुबह पड़ोसियों ने फिर से सूचना दी कि मकान का नकूचा फिर से कटा हुआ है और ताले नदारद हैं। मनीष जब लौटे तो उन्होंने पाया कि इस बार चोर पोर्च में रखी एक्सेस स्कूटी भी ले गए हैं। बाइक की चाबी मनीष अपने साथ ले गए थे, लेकिन स्कूटी की चाबी घर में ही थी।

सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध एमबी नगर में एक और मकान का ताला तोड़ते हुए नजर आए हैं, लेकिन पुलिस अब तक उनकी पहचान नहीं कर सकी है।

शहर में लगातार हो रही चोरियों ने पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह पहला मामला है जब एक ही मकान को चोरों ने 24 घंटे में दो बार निशाना बनाया हो।

इससे पहले भी कई वारदातें सामने आ चुकी हैं। 18 अप्रैल को अंबेडकर सर्कल के सामने स्थित एक कॉम्प्लेक्स में मोबाइल शॉप और अन्य दुकानों में चोरी हुई थी, जिसमें एक लाख रुपये से अधिक की चोरी हुई थी। वहीं 19 मार्च को कोर्ट के सामने रहने वाले इशान उपाध्याय के दो मंजिला मकान से सोने-चांदी के जेवर और 50 हजार रुपये की नकदी चोरी हो चुकी है। इन मामलों में भी पुलिस आज तक खाली हाथ है।

सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया का कहना है कि पुलिस टीम चोरों की तलाश में लगी है और जल्द ही खुलासा किया जाएगा। संदिग्धों से पूछताछ जारी है और पुरानी चोरियों को भी ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।

रतलाम में बढ़ती चोरियों ने आमजन की नींद उड़ा दी है। सवाल यह है कि आखिर कब जागेगी पुलिस?

Heat Waves Alert: रतलाम, मंदसौर और निमच में अगले दो दिन हीटवेव की चेतावनी, तापमान 44 डिग्री तक पहुंचने के आसार

रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Heat Waves Alert: मध्यप्रदेश में गर्मी ने दस्तक दे दी है और राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान 39 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है। 29 अप्रैल 2025 को शाम 5:30 बजे तक गुना में सबसे अधिक तापमान 43.5 डिग्री दर्ज किया गया। बीते 24 घंटों में तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं देखा गया है।

राज्य के ग्वालियर, गुना, रतलाम, उज्जैन, सागर और टीकमगढ़ जिलों में सामान्य से अधिक तापमान रिकॉर्ड किया गया है, जबकि शेष जिलों में तापमान सामान्य के आसपास बना रहा।

तापमान पूर्वानुमान:
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 30 अप्रैल को भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य सीमा में रहने की संभावना है, लेकिन यह 39 से 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

हीटवेव चेतावनी:
आगामी दो दिनों में रतलाम, मंदसौर और नीमच जिलों में लू चलने की संभावना है। प्रशासन ने नागरिकों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है।

सावधानियां व सुझाव:

  • दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक सूर्य की सीधी किरणों से बचें।
  • हल्के रंग और ढीले सूती कपड़े पहनें, सिर को टोपी या कपड़े से ढकें।
  • अधिक परिश्रम वाली बाहरी गतिविधियों से बचें और बीच-बीच में छायादार स्थानों पर विश्राम करें।
  • मौसम की जानकारी के लिए भारत मौसम विभाग और स्थानीय प्रशासन की आधिकारिक सूचनाओं पर नजर रखें।
  • आवश्यक वस्तुओं जैसे पीने का पानी, प्राथमिक चिकित्सा, दवाइयां, टॉर्च और बैटरियां पास रखें।
  • यात्रा से पहले उचित योजना बनाएं और स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करें।