MP News: रतलाम की हेमलता धाकड़ ने साइकलिंग में रचा इतिहास, अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। MP News: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के छोटे से गांव अंबोदिया की बेटी हेमलता धाकड़ ने साइकलिंग में इतिहास रचते हुए देशभर में जिले और राज्य का नाम रोशन किया है। बीकानेर में आयोजित अंतर विश्वविद्यालय साइकिलिंग चैंपियनशिप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में हेमलता ने 30 किलोमीटर महिला टीम टाइम ट्रायल इवेंट में 47 मिनट 59 सेकंड 52 माइक्रोसेकंड का समय लेकर पहला स्थान प्राप्त किया। उनकी इस ऐतिहासिक जीत पर गांव लौटने पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया और किसान नेता डीपी धाकड़ समेत ग्रामीणों ने उन्हें, उनके कोच किशन कुमार पुरोहित और परिवार को सम्मानित किया।

टीवी से प्रेरणा लेकर यूट्यूब से सीखी साइकलिंग
हेमलता ने बताया कि 2016 में दूरदर्शन पर ओलंपिक खेलों का प्रसारण देखते हुए उन्हें पहली बार साइकलिंग रेस देखने का मौका मिला। यहीं से उनके मन में ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीतने का सपना जन्मा। परिवार की आर्थिक स्थिति सामान्य होने के बावजूद पिता गोपाल धाकड़ ने मजदूरी कर बेटी को स्पेशल साइकल दिलाई।

सरकारी स्तर पर मदद न मिलने के बावजूद हेमलता ने यूट्यूब से वीडियो देखकर गांव की सड़कों और पगडंडियों पर अकेले साइकलिंग की प्रैक्टिस शुरू की। स्थानीय स्कूल की महिला शिक्षिकाओं और परिवार के समर्थन से उन्होंने धीरे-धीरे राष्ट्रीय स्तर तक का सफर तय किया।

राष्ट्रीय और माउंटेन रेस में भी दर्जनभर मेडल
हेमलता अब तक कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के तवांग और उत्तराखंड में आयोजित खेलो इंडिया नेशनल गेम्स में भी पदक जीते हैं। माउंटेन साइकलिंग जैसी चुनौतीपूर्ण स्पर्धाओं में भी वह अपना लोहा मनवा चुकी हैं।

हेमलता का अगला लक्ष्य – ओलंपिक मेडल
हेमलता का सपना अब ओलंपिक खेलों में भारत के लिए मेडल जीतना है। उनका कहना है कि यदि उन्हें सरकारी मदद और प्रोफेशनल ट्रेनिंग का अवसर मिले, तो वह अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का परचम लहराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Ratlam News: रतलाम में समर कैंप का शुभारंभ, मंडल रेल प्रबंधक ने किया उद्घाटन – बच्चों को टीमवर्क और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: गुरु तेग बहादुर एकेडमी, अरविंद मार्ग में ग्रीष्मकालीन समर कैंप का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक अश्विनी कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति में कोई न कोई विशेष क्षमता होती है, इसलिए केवल एक ही मापदंड पर किसी का मूल्यांकन नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि टीमवर्क से किए गए कार्य अधिक सफल होते हैं, और हर क्षेत्र में सफलता के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक है।

अश्विनी कुमार ने बच्चों को खेलों में भागीदारी और शारीरिक रूप से चुस्त-दुरुस्त रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ने के लिए जीतने का जुनून जरूरी है।

समिति अध्यक्ष गुरनाम सिंह डंग ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी सक्रिय रहना चाहिए, ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके।

इस समर कैंप में 12 विभिन्न विधाओं में बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत मंडल रेल प्रबंधक के स्वागत से हुई, जिसका आयोजन समिति अध्यक्ष गुरनाम सिंह डंग, उपाध्यक्ष हरजीत चावला, सचिव अजीत छाबड़ा, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह वाधवा, प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह भामरा सहित अन्य पदाधिकारियों ने किया।

इस अवसर पर स्कूल परिसर में नवनिर्मित स्विमिंग पूल का उद्घाटन भी अश्विनी कुमार द्वारा किया गया। बच्चों ने आकर्षक योग प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम का संचालन सीमा भाटी और फहीम खान ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह भामरा ने किया। इस दौरान समिति के गगनदीप सिंह, कुलवंत सिंह, गुरमीत सिंह, गुरविंदर सिंह, गोल्डी अजमानी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

NEET Exams: 4 मई को होगी नीट परीक्षा, स्टूडेंट्स इन बातों का जरूर रखे ध्यान वरना होगी परेशानी, जानिए एक्सपर्ट की राय 

रतलाम – पब्लिक वार्ता,

न्यूज डेस्क। NEET Exams: डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले छात्रों के लिए नीट परीक्षा प्रथम पड़ाव होता है। नीट परीक्षा हजारों छात्रों का भविष्य तय करती है की वे डॉक्टर बनेंगे या नहीं! ऐसे में इस अहम परीक्षा में सावधानियां भी जरूरी है। नहीं तो आपकी छोटी सी भूल आपके भविष्य के लिए खतरा बन सकती है। आइए जानते है नीट एक्सपर्ट व अभ्यास कैरियर इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर डॉ राकेश कुमावत से की किन बातों का ध्यान हमें रखने की जरूरत है। 

डॉ राकेश के अनुसार NEET  एक अत्यधिक प्रतिस्पर्धी परीक्षा है जिसके लिए व्यापक तैयारी की आवश्यकता होती है, जो छात्र चिकित्सा क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं उन्हें भारत के विभिन्न मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए इस परीक्षा को पास करना होता है।

NTA द्वारा आयोजित इस परीक्षा में कुल 23  लाख से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किया है, जिससे MBBS, BDS, BAMS, BUMS, BHMS में प्रवेश लिया जाता है व AIIMS, JIPMER में MBBS/BDS पाठ्यक्रम हेतु भी यही प्रवेश परीक्षा है|

रतलाम में विभिन्न 8 सेंटर  केंद्रीय विद्यालय , उत्कृष्ट स्कूल, रैलवे स्कूल , जवाहर स्कूल,  MLB स्कूल, PG गर्ल्स कॉलेज ,साइंस एंड आर्ट्स कॉलेज , स्वामी विवेकानंद कॉमर्स कॉलेज  पर आयोजित होगी , NEET एग्जाम  हेतु  शहर के लगभग 3000 से अधिक विद्यार्थी  विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर एग्ज़ाम देंगे|

एग्जाम के दौरान छोटी-छोटी गलतियों से भी बिगड़ता है पेपर सावधानी जरूरी!

  परीक्षा देने वाले छात्रों को परीक्षा वाले दिन क्या करना चाहिए? इस बारे में NEET एक्सपर्ट ने  कुछ सलाह दी जिस  पर छात्रों को ध्यान देना चाहिए। 

1) एडमिट कार्ड

एडमिट कार्ड में दिए हुए स्थान पर एक पासपोर्ट फोटोग्राफ एवं एक पोस्टकार्ड फोटोग्राफ लगाए साथ ही बांये अंगूठे का थंब प्रिंट भी लगाए।

2)ड्रेस –

एग्जाम में आप टी-शर्ट और लोवर पहन कर जा सकते हैं पर ध्यान रखें नाक और कान की बालियां एवं हाथ और गले में पहने हुए धागे  निकाल कर जाए।

3) एग्जाम टाइम –

एग्जाम का समय 2pm से 5pm तक हैं | पर  एग्जाम सेंटर पर आपके एडमिट कार्ड में लिखे हुए निर्धारित समय पर उपस्थित हो जाएं ताकि समय पर एंट्री मिल सके और साथ में आधार कार्ड लेकर जाएं, यदि आधार कार्ड ना हो तो ID प्रूफ के रुप में 12 बोर्ड का एडमिट कार्ड लेकर जा सकते हैं।

4) अन्य उपकरण-

एग्जाम हॉल में एडमिट कार्ड और आधार कार्ड के साथ एक पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जानी है एवं इसके अलावा अन्य किसी उपकरण को ले जाने की आवश्यकता नहीं है। पेन परीक्षा के दौरान उपलब्ध कराया जाएगा एवं पानी की व्यवस्था भी की जाएगी

5) प्री–एग्जाम डिस्कशन से बचे–

जैसे ही आप एग्जाम सेंटर पहुंचेंगे वहां ज्यादातर बच्चे आपको हाथ में किताबें लिए कुछ पढ़ते नजर आएंगे या फिर यह बात करते नजर आएंगे कि उन्होंने क्या-क्या पढ़ा है | यहां तक की एग्जाम हॉल में,पेपर मिलने से पहले तक भी डिस्कस करते रहते हैं| आपकी तैयारी   कैसी भी हो दूसरो की बाते सुनकर जरा भी घबराए नहीं, इससे पेपर बिगड़ सकता है आप शांत रहे और आत्मविश्वास बनाए रखें आपका पेपर अच्छा ही होगा|

(6) बैठने से पहले सीट जांच ले –

जो भी टेबल या कुर्सी एलॉट की गई है उसे अच्छी तरह से  जांच ले| देख ले वहां कोई पर्ची , च्यूइंग ,ब्लूटूथ ना हो , अगर कुछ मिले तो तुरंत एग्जामिनर को सूचना दे|  वही यह भी चेक करें कुर्सी या  टेबल हिल तो नहीं रही हैं या टूटी हुई तो नहीं है, ऐसा होने से OMR भरने में परेशानी आ सकती है|   

(7)दवाई अपने साथ रख सकते हैं –

यदि आप कोई दवा लेते हैं तो आप  प्रिस्क्रिप्शन के साथ टैबलेट लेकर जा सकते हैं

(8)मुश्किल सवालों से डरे नहीं–

यदि किसी सब्जेक्ट में लगातार सवाल मुश्किल आ रहे हैं तो घबराएं नहीं और संयम रखें| आगे के सवाल आसान हो  सकते हैं, अगर आप घबरा जाएंगे तो आसान सवालों में भी गलती कर बैठेंगे