MP News: रतलाम की हेमलता धाकड़ ने साइकलिंग में रचा इतिहास, अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। MP News: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के छोटे से गांव अंबोदिया की बेटी हेमलता धाकड़ ने साइकलिंग में इतिहास रचते हुए देशभर में जिले और राज्य का नाम रोशन किया है। बीकानेर में आयोजित अंतर विश्वविद्यालय साइकिलिंग चैंपियनशिप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में हेमलता ने 30 किलोमीटर महिला टीम टाइम ट्रायल इवेंट में 47 मिनट 59 सेकंड 52 माइक्रोसेकंड का समय लेकर पहला स्थान प्राप्त किया। उनकी इस ऐतिहासिक जीत पर गांव लौटने पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया और किसान नेता डीपी धाकड़ समेत ग्रामीणों ने उन्हें, उनके कोच किशन कुमार पुरोहित और परिवार को सम्मानित किया।

टीवी से प्रेरणा लेकर यूट्यूब से सीखी साइकलिंग
हेमलता ने बताया कि 2016 में दूरदर्शन पर ओलंपिक खेलों का प्रसारण देखते हुए उन्हें पहली बार साइकलिंग रेस देखने का मौका मिला। यहीं से उनके मन में ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीतने का सपना जन्मा। परिवार की आर्थिक स्थिति सामान्य होने के बावजूद पिता गोपाल धाकड़ ने मजदूरी कर बेटी को स्पेशल साइकल दिलाई।

सरकारी स्तर पर मदद न मिलने के बावजूद हेमलता ने यूट्यूब से वीडियो देखकर गांव की सड़कों और पगडंडियों पर अकेले साइकलिंग की प्रैक्टिस शुरू की। स्थानीय स्कूल की महिला शिक्षिकाओं और परिवार के समर्थन से उन्होंने धीरे-धीरे राष्ट्रीय स्तर तक का सफर तय किया।

राष्ट्रीय और माउंटेन रेस में भी दर्जनभर मेडल
हेमलता अब तक कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के तवांग और उत्तराखंड में आयोजित खेलो इंडिया नेशनल गेम्स में भी पदक जीते हैं। माउंटेन साइकलिंग जैसी चुनौतीपूर्ण स्पर्धाओं में भी वह अपना लोहा मनवा चुकी हैं।

हेमलता का अगला लक्ष्य – ओलंपिक मेडल
हेमलता का सपना अब ओलंपिक खेलों में भारत के लिए मेडल जीतना है। उनका कहना है कि यदि उन्हें सरकारी मदद और प्रोफेशनल ट्रेनिंग का अवसर मिले, तो वह अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का परचम लहराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram