Ratlam News: रतलाम की बेटियों का कमाल: शूटिंग चैंपियनशिप में पदक जीत रचा इतिहास, 50 वर्षीय नम्रता शुक्ला बनीं प्रेरणा का प्रतीक

रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News:
मध्यप्रदेश की दूसरी प्री-स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में रतलाम जिला रायफल संघ से जुड़ी महिला निशानेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले को गर्व महसूस कराया है। यह प्रतियोगिता 22 से 28 जून तक बीएसएफ की रेवती रेंज में आयोजित की गई, जिसमें रतलाम से 15 शूटरों ने भाग लिया।

महिलाओं का दमदार प्रदर्शन:

  • आईरा खान ने सब यूथ, यूथ, सीनियर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज और जूनियर पिस्टल इवेंट में सिल्वर मेडल जीता।
  • नित्या खंडेलवाल ने जूनियर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
  • नम्रता शुक्ला (उम्र 50 वर्ष), जो एसबीआई बैंक में कार्यरत हैं, ने मास्टर्स पिस्टल इवेंट में सिल्वर मेडल जीतकर उम्र को मात दी और एक मिसाल कायम की।

राष्ट्रीय स्तर के लिए क्वालीफाई करने वाले शूटर:

राइफल इवेंट:

  • मनन व्यास, सौम्य पूनिया, आदित्य सिंह राठौर, मानस अग्रवाल, साहित्य प्रताप सिंह सोनगरा
    ने प्री-नेशनल इंडिया ओपन इवेंट के लिए क्वालीफाई किया।

 पिस्टल इवेंट:

  • जियाना ठक्कर, सोनम जाटव, रोम जाट, इवान यादव, प्रणव नरूका, चेष्टा चंदवादिया, विनय प्रताप सिंह, प्रभात चौहान
    ने इंडिया ओपन प्री-नेशनल के लिए क्वालीफाई किया।

स्टेट टूर्नामेंट के लिए चयनित:

  • शाश्वत यादव, महेंद्र वाघेला, देवश्री वाघेला, मनीष गोसर

सम्मान और सराहना:

रतलाम जिला रायफल संघ के सेक्रेटरी व इंटरनेशनल कोच उमंग पोरवाल, कोच मोहितराजसिंह सांखला, कोच डॉली धीरन, डॉ. दिव्या पोरवाल, डीआईजी मनोज कुमार सिंह, मंत्री चेतन्य काश्यप, जिला पंचायत सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव सहित अभिभावकों व प्रबंधन समिति ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

नारी शक्ति की मिसाल बनी रतलाम की शूटर महिलाएं

इस प्रतियोगिता में महिला निशानेबाज़ों ने जिस आत्मविश्वास, अनुशासन और जज़्बे का परिचय दिया, वह न सिर्फ जिले बल्कि पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणास्पद है। खासकर 50 वर्षीय नम्रता शुक्ला ने यह साबित कर दिया कि “उम्र सिर्फ एक नंबर है, लक्ष्य बड़ा हो तो रास्ता खुद बनता है।”

Amarnath Yatra 2025: गुर्जर समाज युवा इकाई का सेवा सूचना सहायता शिविर शुरू, यात्रियों को मिलेगा निःशुल्क मार्गदर्शन

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा 2025 का शुभारंभ 3 जुलाई से होने जा रहा है, जिसे लेकर देशभर के श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गुर्जर समाज युवा इकाई द्वारा सेवा सूचना सहायता शिविर का शुभारंभ 29 जून से कर दिया गया है। यह शिविर प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी यात्रियों को यात्रा से जुड़ी विभिन्न जानकारियां और सेवाएं निःशुल्क प्रदान करेगा।

युवा इकाई के अध्यक्ष मुरलीधर गुर्जर ने बताया कि जिन श्रद्धालुओं का ऑनलाइन पंजीयन नहीं हो पाया है, वे 2 जुलाई से जम्मू स्थित यात्री आधार शिविर में ऑफलाइन पंजीयन करवा सकते हैं। इस वर्ष अमरनाथ यात्रा कुल 52 दिनों तक चलेगी।

शिविर के माध्यम से यात्रियों को निम्नलिखित सेवाएं मिलेंगी:

  • ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की जानकारी
  • मेडिकल सर्टिफिकेट प्रक्रिया
  • रूट, लॉजिंग और लंगर की जानकारी
  • यात्रा सुरक्षा और सावधानियां
  • कम किराए में बस/चारपहिया वाहन व्यवस्था

पंजीकरण शुल्क इस बार श्राइन बोर्ड द्वारा ₹200 से अधिक निर्धारित किया गया है। देशभर से आने वाले यात्रियों के लिए 142 से अधिक विश्रामगृह तथा 52 से अधिक स्थानों पर विशाल निःशुल्क लंगरों की व्यवस्था की गई है।

मुरलीधर गुर्जर ने यात्रियों से अपील की है कि:

  • यात्रा से पहले ऑरिजिनल आधार कार्ड, 4 पासपोर्ट साइज फोटो और मेडिकल सर्टिफिकेट अवश्य रखें।
  • बायोमेट्रिक प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए हाथों में मेहंदी न लगाएं।
  • सादा भोजन, सूखे मेवे, कम सामान और संयमित यात्रा को प्राथमिकता दें।
  • अकेला यात्री भी यात्रा कर सकता है, आवश्यक सावधानी और रजिस्ट्रेशन के साथ।

यदि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की जानकारी या सहायता की आवश्यकता हो, तो यात्री सेवा सूचना सहायता शिविर के मोबाइल नंबर 8602 198968 पर संपर्क कर सकते हैं।

इस अभियान में राधेश्याम गुर्जर, भरत गुर्जर, माधव गुर्जर, जयदीप गुर्जर, सुरेश भीमा गुर्जर, दीपक गुर्जर, रूपेश गुर्जर, रघुवीर गुर्जर, इंद्र गुर्जर, मनोज गुर्जर, मुन्ना गुर्जर जैसे युवा सदस्य सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं और अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से सेवा का लाभ उठाने की अपील कर रहे हैं।

Ratlam News: रतलाम में हुआ पूज्या महासती संयमलता म.सा. का मंगल प्रवेश, चातुर्मास तक बहेगी धर्मगंगा

रतलाम – पब्लिक वार्ता, 

न्यूज डेस्क। Ratlam News: श्रमण संघीय आचार्य डॉ. शिवमुनि म.सा. की आज्ञानुवर्तिनी, गुरुणी पूज्या कमलावती जी म.सा. की सुशिष्या एवं परम पूज्या दक्षिण चंद्रिका महासाध्वी डॉ. श्री संयमलता जी म.सा. का आदि ठाना 04 सहित रतलाम नगर में चातुर्मास हेतु मंगलमय आगमन हुआ। पूज्य साध्वीवृंद ने राजस्थान के उदयपुर में चातुर्मास पूर्ण कर 2025 का वर्षावास रतलाम में करने का निर्णय लिया है।

महासतीजी का नगर प्रवेश सेजावता से कस्तूरबा नगर स्थित सुमंगल गार्डन तक भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ। शोभायात्रा में श्री संघ, जैन दिवाकर नवयुवक मंडल, महिला मंडल, बहु मंडल और बालिका मंडल के सदस्य शामिल रहे। नगरवासियों ने श्रद्धा भाव से साध्वीश्री का स्वागत किया। प्रवेश के उपरांत सामूहिक प्रार्थना और मांगलिक श्रवण कराया गया।

संघ के मार्गदर्शक महेंद्र बोथरा ने जानकारी दी कि रविवार 29 जून को प्रातः 9 से 10 बजे तक सुमंगल गार्डन पर पूज्या महासती संयमलता म.सा. द्वारा महामंगलकारी प्रवचन एवं विशेष अनुष्ठान का आयोजन होगा, जिसका आयोजन बोथरा परिवार के सौजन्य से किया जा रहा है।

वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ नीमचौक के अध्यक्ष अजय खमेसरा ने बताया कि महासतीजी का चातुर्मासिक मंगल प्रवेश समारोह 4 जुलाई को बड़े धूमधाम से होगा, जिसमें देशभर से श्रद्धालु जनों के पधारने की संभावना है।

श्री संघ के मीडिया प्रभारी नीलेश बाफना ने बताया कि चातुर्मास काल के दौरान रतलाम नगर के विभिन्न क्षेत्रों में धर्म प्रवाह के विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिससे नगरवासियों को आध्यात्मिक ऊर्जा की अनुभूति होगी।

विशेष आकर्षण:

  • 29 जून: सुमंगल गार्डन में महामंगलकारी प्रवचन
  • 4 जुलाई: चातुर्मासिक मंगल प्रवेश समारोह