Ratlam News: रतलाम की बेटियों का कमाल: शूटिंग चैंपियनशिप में पदक जीत रचा इतिहास, 50 वर्षीय नम्रता शुक्ला बनीं प्रेरणा का प्रतीक

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News:
मध्यप्रदेश की दूसरी प्री-स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में रतलाम जिला रायफल संघ से जुड़ी महिला निशानेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले को गर्व महसूस कराया है। यह प्रतियोगिता 22 से 28 जून तक बीएसएफ की रेवती रेंज में आयोजित की गई, जिसमें रतलाम से 15 शूटरों ने भाग लिया।

महिलाओं का दमदार प्रदर्शन:

  • आईरा खान ने सब यूथ, यूथ, सीनियर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज और जूनियर पिस्टल इवेंट में सिल्वर मेडल जीता।
  • नित्या खंडेलवाल ने जूनियर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
  • नम्रता शुक्ला (उम्र 50 वर्ष), जो एसबीआई बैंक में कार्यरत हैं, ने मास्टर्स पिस्टल इवेंट में सिल्वर मेडल जीतकर उम्र को मात दी और एक मिसाल कायम की।

राष्ट्रीय स्तर के लिए क्वालीफाई करने वाले शूटर:

राइफल इवेंट:

  • मनन व्यास, सौम्य पूनिया, आदित्य सिंह राठौर, मानस अग्रवाल, साहित्य प्रताप सिंह सोनगरा
    ने प्री-नेशनल इंडिया ओपन इवेंट के लिए क्वालीफाई किया।

 पिस्टल इवेंट:

  • जियाना ठक्कर, सोनम जाटव, रोम जाट, इवान यादव, प्रणव नरूका, चेष्टा चंदवादिया, विनय प्रताप सिंह, प्रभात चौहान
    ने इंडिया ओपन प्री-नेशनल के लिए क्वालीफाई किया।

स्टेट टूर्नामेंट के लिए चयनित:

  • शाश्वत यादव, महेंद्र वाघेला, देवश्री वाघेला, मनीष गोसर

सम्मान और सराहना:

रतलाम जिला रायफल संघ के सेक्रेटरी व इंटरनेशनल कोच उमंग पोरवाल, कोच मोहितराजसिंह सांखला, कोच डॉली धीरन, डॉ. दिव्या पोरवाल, डीआईजी मनोज कुमार सिंह, मंत्री चेतन्य काश्यप, जिला पंचायत सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव सहित अभिभावकों व प्रबंधन समिति ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

नारी शक्ति की मिसाल बनी रतलाम की शूटर महिलाएं

इस प्रतियोगिता में महिला निशानेबाज़ों ने जिस आत्मविश्वास, अनुशासन और जज़्बे का परिचय दिया, वह न सिर्फ जिले बल्कि पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणास्पद है। खासकर 50 वर्षीय नम्रता शुक्ला ने यह साबित कर दिया कि “उम्र सिर्फ एक नंबर है, लक्ष्य बड़ा हो तो रास्ता खुद बनता है।”

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram