रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष के अवसर पर रविवार, 5 अक्टूबर को रतलाम शहर में ऐतिहासिक पथ संचलन निकाला जाएगा। शहर को पांच उपनगरों में विभाजित कर पांच अलग-अलग स्थानों से संचलन शुरू होगा, जिसका संगम सैलाना बस स्टैंड स्थित महाराणा प्रताप चौराहे पर किया जाएगा। संचलन में लगभग 20 हजार स्वयंसेवकों के शामिल होने की तैयारी है।
शनिवार देर शाम कलेक्टर मिशा सिंह और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने मार्ग का निरीक्षण कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस और राजस्व अधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए। शहर के सभी थानों का बल और क्विक रिएक्शन फोर्स (QRF) संवेदनशील इलाकों में तैनात कर दी गई है।
पांच स्थानों से निकलेगा संचलन
- हनुमान उपनगर: सागोद रोड स्थित जैन स्कूल से शाम 6:03 बजे
- रविदास उपनगर: आबकारी कंपाउंड गंगेश्वर मंदिर परिसर से शाम 6:00 बजे
- विक्रम उपनगर: सेठिया मैरिज गार्डन से शाम 6:06 बजे
- प्रताप उपनगर: 80 फीट रोड दशहरा मैदान से शाम 6:01 बजे
- आंबेडकर उपनगर: आईटीआई मैदान से शाम 6:03 बजे
स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण दोपहर 4 बजे होगा। बौद्धिक व प्रार्थना के बाद संचलन प्रारंभ होगा और शाम 6:30 बजे महाराणा प्रताप चौराहे पर महासंगम होगा।
रूट और संगम स्थल
- सागोद रोड और आबकारी कंपाउंड से निकले संचलनों का संगम शहीद चौक पर होगा।
- आईटीआई मैदान से निकले संचलन का संगम राम मंदिर पर होगा।
- इसके बाद सभी संचलन सैलाना बस स्टैंड पहुंचकर महाराणा प्रताप प्रतिमा स्थल पर संगम करेंगे।
- संगम के बाद पथ संचलन पावर हाउस रोड, दो बत्ती, सज्जनसिंह चौराहा होते हुए स्टेशन रोड थाना से होते हुए डॉ. आंबेडकर मैदान, नेहरू स्टेडियम के पास पहुंचेगा, जहां इसका समापन होगा।
खास बातें
- संचलन के सबसे आगे भगवा ध्वज वाहिनी और घोष की धुन पर कदम से कदम मिलाते स्वयंसेवक रहेंगे।
- शहर में 2002, 2019 और 2023 के बाद यह चौथी बार संगम संचलन का आयोजन हो रहा है।
- इस बार स्वयंसेवक “पंच परिवर्तन” — स्वदेशी, समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण और नागरिक अनुशासन की दिशा में संकल्पित होंगे।
तैयारियों में जुटे स्वयंसेवक
पिछले एक माह से स्वयंसेवक अभ्यास कर रहे हैं। घर-घर जाकर पुरुषों से संचलन में शामिल होने और महिलाओं से स्वागत हेतु रंगोली सजाने का आग्रह किया गया है।