रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के कसाई मंडी बस्ती में उस समय हड़कंप मच गया जब एक सूने मकान से सोने-चांदी के आभूषण और करीब डेढ़ लाख रुपए नकद चोरी हो गए। चोरी हुए गहने परिवार की बेटी की शादी के लिए खरीदे गए थे, जिससे पूरा परिवार सदमे में है।

पीड़ित रईश पिता नाहर मोहम्मद (35) गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मकनपुरा उर्स में शामिल होने के लिए परिवार सहित गए थे। घर में उनकी मां छोटी बी, पत्नी फरजाना बी और तीन बच्चे थे। रात में सभी पास ही बड़े भाई हमीद कुरैशी के घर सोने चले गए थे। हमीद भी उर्स में गए होने से दोनों घर सूने रह गए।
सुबह बच्चों ने देखा टूटा ताला, खुली अलमारी
शनिवार सुबह करीब 10 बजे जब रईश के बच्चे मुनाफिर (12) और खातमा (9) घर पहुंचे तो देखा कि दरवाजा खुला और ताला टूटा पड़ा था। अंदर जाकर देखा तो अलमारी खुली हुई थी और सामान बिखरा पड़ा था।
छोटी बी ने बताया कि दो महीने बाद पोती महविश की शादी होनी थी। उसके लिए सोने-चांदी के गहने बनवाए थे, जिन्हें चोर ले गए।
चोरी हुआ सामान
- सोने के कान के लटकन, मंगलसूत्र, नाक के कांटे, अंगूठी और ब्रेसलेट
- चांदी की दो जोड़ी पायलें (ढाई सौ ग्राम की), तीन चेन और कंगन
- करीब डेढ़ लाख रुपए नगद
- बच्चों की गुल्लक से 3–4 हजार रुपए
परिवार ने बताया कि यह नगदी एक दिन पहले वीसी से आई थी।
पड़ोसी बोले – रात 1 बजे तक जाग रहे थे, कुछ नहीं सुना
पास की गली में रहने वाली हुसैन बी ने बताया कि “हम लोग रात 1 बजे तक जाग रहे थे, लेकिन कोई आवाज नहीं आई। सुबह देखा तो दरवाजा खुला था, लगा परिवार लौट आया होगा।”
पुलिस को अंदरूनी जानकारी वाले पर शक
सूचना मिलने पर स्टेशन रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। पुलिस को शक है कि चोरी आसपास के ही किसी व्यक्ति द्वारा की गई है, जिसे घर के हालात की जानकारी थी।
थाना प्रभारी ने बताया कि जांच जारी है और संदेहियों से पूछताछ की जा रही है।
