रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: शहर के औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत अंजनीधाम कॉलोनी में शुक्रवार रात मकान खाली कराने के विवाद को लेकर दबंगों द्वारा एक महिला और उसके पति के साथ मारपीट करने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने 7 आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता अंजनीधाम, रतलाम की निवासी है और घरेलू कार्य करती है। उसने पुलिस को बताया कि 23 जनवरी की रात करीब 9:30 बजे जब वह अपनी नाबालिग बच्ची की देखभाल कर रही थी, तभी घर के बाहर जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज आई। इसी दौरान गोलु बाबा, भीम सिंह, अमन जाट और भोला जबरन घर में घुस आए और मकान खाली करने की धमकी देने लगे।
पीड़िता और उसके पति द्वारा मकान को अपना बताते हुए न्यायालय में मामला लंबित होने की बात कही गई, जिससे नाराज होकर आरोपियों ने गाली-गलौच शुरू कर दी और महिला के साथ हाथ-मुक्कों से मारपीट की। बीच-बचाव करने आए पति कृष्ण कुमार के साथ भी मारपीट की गई। बाद में वसीम कुरेशी और चुचु भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने भी दंपति के साथ मारपीट की।
हमले में महिला को हाथ, पेट और पीठ में चोटें आईं, जबकि पति को सिर, चेहरे, छाती और पीठ पर चोटें लगीं। आरोपियों ने जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दी। घटना को मोहल्ले के लोगों ने देखा और बीच-बचाव किया।
घटना के बाद पीड़िता अपने पति और परिचितों के साथ थाना औद्योगिक क्षेत्र पहुंची, जहां FIR क्रमांक 0071/2026 दर्ज की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सहायक उप निरीक्षक को सौंपी है।
फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और पूरे मामले की विस्तृत जांच जारी है।