रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। जय जिनेंद्र जैन सोशल ग्रुप (JSG) के संगिनी उमंग परिवार, रतलाम द्वारा सेवा के संकल्प के तहत एक और प्रेरणादायी सेवा प्रोजेक्ट का आयोजन किया गया। यह सेवा प्रोजेक्ट देश प्रेम संग जीव दया गोसेवा की भावना को समर्पित रहा।
ग्रुप की सक्रिय सदस्य सखी किरण निर्मल जी मेहता द्वारा अपनी पोती के प्रथम जन्मदिवस के पावन अवसर पर बकरा साला गौशालामें गोसेवा का आयोजन किया गया। इस सेवा के अंतर्गत गौशाला में गायों को हरी घास , रोटी , खली, कपासिया एवं गुड़ का स्वल्पाहार कराया गया।
इसी अवसर पर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में झोन कोऑर्डिनेटर निर्मल जी मेहता के सानिध्य में झंडा वंदन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें देशभक्ति का उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम में ग्रुप की अध्यक्ष रेनू लुनिया द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर ग्रुप की सखियां प्रतिभा पाटनी, अरुणा नाहर, ममता भंडारी, प्रीति जिंदानी, प्रीति खिलौसिया, हंसा गादीया, समता संघवी सहित अनेक सखियां एवं परिवारजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन निर्मला पटवा द्वारा किया गया।
यह सेवा आयोजन
दिनांक: 26 जनवरी 2026 (सोमवार)
समय: प्रातः 8:15 बजे
स्थान: बकरा साला गौशाला, त्रिवेणी रोड, रतलाम
पर संपन्न हुआ।