रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रतलाम शहर के व्यस्त इलाके बाल चिकित्सालय रोड पर शनिवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सैलाना बस स्टैंड के पास एक वेल्डिंग दुकान में कार्बेट टैंक में जोरदार विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना तीव्र था कि टैंक दुकान से उड़कर करीब 15 फीट दूर मुख्य सड़क पर जा गिरा। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
WATCH VIDEO
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना मुख्य डाकघर के सामने स्थित न्यू जनरल इंजीनियरिंग एंड वेल्डिंग वर्क्स की दुकान पर हुई। दुकान संचालक 80 वर्षीय इमामउद्दीन पिता कमरुद्दीन, निवासी जवाहर नगर, दुकान के बाहर एक बाइक के फुटरेस्ट में वेल्डिंग का काम कर रहे थे। उसी दौरान वेल्डिंग उपकरणों से जुड़े कार्बेट टैंक में अचानक विस्फोट हो गया।
धमाके के साथ टैंक हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरा। हादसे के समय दुकान पर मौजूद कर्मचारी 28 वर्षीय जुबेर भी सुरक्षित रहा। संयोग अच्छा था कि जिस समय टैंक सड़क पर गिरा, उस वक्त वहां से कोई वाहन या राहगीर नहीं गुजर रहा था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
CCTV कैमरे में कैद हुआ हादसा
टैंक के उड़कर सड़क पर गिरने की पूरी घटना पास की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह विस्फोट के बाद टैंक हवा में उछलते हुए सड़क पर जा गिरता है। वीडियो सामने आने के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी और नायब तहसीलदार मनोज चौहान मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने दुकान संचालक से घटना की जानकारी ली और आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया।
नायब तहसीलदार मनोज चौहान ने बताया कि,
“वेल्डिंग दुकान में विस्फोट की सूचना मिली थी। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। विस्फोट के कारणों की जांच कराई जा रही है। साथ ही शहर में ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जाएगा, जहां इस तरह की घटनाओं की आशंका बनी रहती है।”
विस्फोट के कारण स्पष्ट नहीं
दुकान संचालक इमामउद्दीन ने बताया कि कार्बन टैंक में पानी भरा रहता है और उसमें कार्बेट मिलाया जाता है। विस्फोट कैसे हुआ, इसका उन्हें भी स्पष्ट कारण नहीं पता है।
फिलहाल प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है। घटना ने एक बार फिर वेल्डिंग दुकानों में सुरक्षा मानकों और गैस टैंकों के सुरक्षित उपयोग को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।