Ratlam News: हाट रोड पर मकान की छत से संचालित हो रहा था जुएं का अड्डा, पुलिस की दबिश में 9 जुआरी गिरफ्तार, एक आरोपी फरार

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News:
रतलाम शहर के हाट रोड इलाके में मकान की छत से चल रहे जुएं के अड्डे पर डीडी नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार देर रात पुलिस ने छापा मारते हुए 9 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया, जबकि एक आरोपी असलम उर्फ अस्सु छत से कूदकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से 14,040 रुपये नकद और 102 ताश की गड्डियां जब्त की हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट और प्रतिबंधात्मक धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हाट रोड पर असलम उर्फ अस्सु के घर की छत पर ताश के पत्तों से जुएं का खेल चल रहा है। सूचना मिलते ही दीनदयाल नगर थाना प्रभारी रवींद्र डंडोतिया व हाट चौकी प्रभारी मुकेश सस्तिया के नेतृत्व में टीम ने घेराबंदी कर दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने 10 में से 9 आरोपियों को मौके से पकड़ा, जबकि असलम छत से छलांग लगाकर फरार हो गया।

गिरफ्तार जुआरियों की सूची

  1. मंजुर पिता स्व. अमीनुद्दीन शाह (54), मदीना कॉलोनी
  2. रमजानी पिता रसीद खलीफा (28), वीरियाखेड़ी मेन रोड
  3. सगीर पिता गुलाम मोहम्मद अंसारी (64), मदीना कॉलोनी
  4. अब्दुल कादर पिता अब्दुल हनीफ (50), सुभाष नगर
  5. समीर पिता रसीद खलीफा (24), वीरियाखेड़ी
  6. जावेद पिता अफसार खान (24), वीरियाखेड़ी
  7. शब्बीर पिता सलीम मोहम्मद (30), शहर सराय
  8. रहीम पिता मोह. समी पठान (52), शेरानीपुरा
  9. सागीर पिता मुबारिक शाह (37), मदीना कॉलोनी
    फरार: असलम उर्फ अस्सु पिता अब्दुल रसीद, निवासी हाट रोड

छानबीन जारी
पुलिस अब फरार आरोपी असलम की तलाश में जुटी है और यह जांच भी की जा रही है कि छत पर जुएं का यह अड्डा कब से संचालित हो रहा था और इसमें और कौन-कौन शामिल है।

टीम का तालमेल रहा शानदार
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रवींद्र डंडोतिया, चौकी प्रभारी मुकेश सस्तिया, प्रधान आरक्षक हेमेंद्र सिंह, आरक्षक नारायण जादौन, संजय कुशवाह, सूर्यप्रसाद व सोनू सूर्यवंशी ने प्रमुख भूमिका निभाई।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram