नई दिल्ली- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Bank Holidays in November 2024: अक्टूबर का महीना समाप्त हो चुका है और नवंबर की शुरुआत हो गई है। इस महीने में भी विभिन्न त्यौहारों और विशेष आयोजनों के चलते कई राज्यों में बैंकों में छुट्टियां रहेंगी। अगर आपके पास बैंक से जुड़े कोई जरूरी काम हैं, तो इन्हें जल्द निपटा लें क्योंकि नवंबर में कई दिनों तक बैंकों में अवकाश रहेगा। इन छुट्टियों के दौरान बैंक से जुड़े कार्य जैसे चेकबुक, पासबुक अपडेट करना, पैसे जमा करना आदि प्रभावित हो सकते हैं। आइए जानते हैं नवंबर में किन-किन दिनों पर बैंक बंद रहेंगे।
नवंबर 2024 में बैंक की छुट्टियों की सूची (Bank Holidays in November 2024 List)
– 7 नवंबर 2024: छठ पूजा (शाम के अर्घ्य) – बंगाल, बिहार और झारखंड समेत कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
– 8 नवंबर 2024: छठ पूजा (सुबह का अर्घ्य) / वंगला महोत्सव – बिहार, झारखंड और मेघालय जैसे राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
– 9 नवंबर 2024: दूसरा शनिवार – सभी राज्यों में बैंकों का नियमित अवकाश।
– 10 नवंबर 2024: रविवार – सभी राज्यों में बैंकों का नियमित अवकाश।
– 15 नवंबर 2024: गुरु नानक जयंती / कार्तिका पूर्णिमा / रहस पूर्णिमा – मध्य प्रदेश, मिजोरम, महाराष्ट्र, ओडिशा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, हैदराबाद (तेलंगाना), अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, नागालैंड, बंगाल, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर के कई क्षेत्रों में बैंक बंद रहेंगे।
– 17 नवंबर 2024: रविवार – सभी राज्यों में बैंकों का नियमित अवकाश।
– 23 नवंबर 2024: चौथा शनिवार – सभी राज्यों में बैंकों का नियमित अवकाश।
– 24 नवंबर 2024: रविवार – सभी राज्यों में बैंकों का नियमित अवकाश।
इस महीने की छुट्टियों के दौरान ध्यान रखें कि बैंकिंग से जुड़े कई काम रुक सकते हैं। अगर आपके पास बैंक से संबंधित कोई भी कार्य है, तो बेहतर होगा कि इन्हें पहले से निपटा लें ताकि अवकाश के कारण किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।
Note: उपरोक्त सूची में शामिल छुट्टियां राज्य विशेष पर निर्भर करती हैं। संबंधित राज्य की छुट्टियों की जांच कर लें।