ड्रग्स पर दबिश : रतलाम पुलिस की 10 दिन में तीसरी बड़ी कार्रवाई, सुनील सूर्या सहित 4 गिरफ्तार

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

संलिप्तता पाए जाने पर एसपी ने थाना स्टेशन रोड के 3 कांस्टेबल किए सस्पेंड

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। एमडी ड्रग्स मामले में पुलिस ने 10 दिन के भीतर ही तीसरी बड़ी कार्रवाई की। एसपी राहुलकुमार लोढा के निर्देश पर सीएसपी अभिनव वारंगे की टीम ने शहर में लगातार छापेमारी की कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल की है। आपको बता दे कुछ दिनों पहले विद्यार्थी परिषद ने शहर में बढ़ रही नशाखोरी पर आक्रोश जताते हुए एसपी व कलेक्टर को ज्ञापन दिया था। जिसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एमडी, स्मेक जैसे घातक जहरीले नशे पर कार्रवाई की। इसी मामले में लापरवाही बरतने के मामले में एसपी राहुल लोढा ने रविवार रात थाना स्टेशन रोड के तीन कांस्टेबल अभिषेक जोशी, पंकज बारिया व संजय चौहान को सस्पेंड कर दिया।

गिरफ्तार आरोपी

सोमवार को मुखबीर सुचना पर पर डीमार्ट बाय पास रोड होते हुवे भक्तन की बावडी वाले रोड से आरोपी आशीष पिता सुशील सोनी नि. चाँदनी चौक रतलाम को अवैध मादक पदार्थ एमडी 30 ग्राम किमती 1 लाख रूपये के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी से उक्त एमडी किससे लाने के संबंध में पुछताछ की तो उसने जावरा  से एमडी लाना बताया। जो वह रतलाम के तीन व्यक्ति सईद पिता फजल हुसैन निवासी हकीमवाड़ा रतलाम, हनी पिता जफर शेख निवासी नाहरपुरा रतलाम व सुनिल सुर्या पिता इंदरमल जैन निवासी शास्त्री नगर रतलाम को देने के लिए लाया था। पुलिस ने आरोपी आशीष सोनी की निशानदेही पर अन्य आरोपी सईद, सुनील सूर्य व हनी को भी गिरफ्तार किया। उक्त मामले में थाना स्टेशन रोड पर अप.क्र 329/2024 धारा 8/22,8/29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।

सराहनीय भूमिका
थाना स्टेशन रोड टीआई दिनेश भोजक, उपनिरीक्षक आनंद बागवान, उनि अमित शर्मा, प्रआर.790 राजु अमलियार,आर. 374 हर्षल शर्मा, आर.902 विशाल सेन, आर 208 राकेश निनामा , आर.82 ललित वर्मा,आर 158 संदीप कुमरे की सराहनीय भूमिका रही।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *