आसमां से 8 लेन : 20 सितंबर से MP में शुरू होगा एक्सप्रेस वे, कितना और कैसे लगेगा टोल टैक्स, जानिए इस खबर में और देखे वीडियो

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

 

बारिश के बीच बादलों में घिरा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे इतना खूबसूरत!, देखिए EXCLUSIVE वीडियो सिर्फ पब्लिक वार्ता पर CLICK HERE –

देखे वीडियो ऊपर क्लिक करें

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। दिल्ली – मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस-वे मध्यप्रदेश में बहुत जल्द शुरू होने जा रहा है। 8 लेन वाले प्रदेश के हिस्से में वाहनों का आवागमन 20 सितंबर से अधिकृत रूप से शुरू हो जाएगा। आपको बता दे कि प्रदेश में एक्सप्रेस वे या 8 लेन रतलाम, मंदसौर व झाबुआ जिले से गुजर रहा है। इसके शुरू होते ही पहले दिन से ही टोल-टैक्स भी लगना शुरू हो जाएगा। हालांकि बगैर किसी बड़े राजनीतिक आयोजन के ही इसे शुरू किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इसका शुभारंभ करने की बाते शुरू से की जा रही थी।

नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया (NHAI) के एक्सप्रेस-वे एनई-4 की दिल्ली से मुंबई तक की कुल दूरी 1380 किलोमीटर है। 244.5 किलोमीटर का यह सड़क मार्ग मध्यप्रदेश के हिस्से में आता है, जिसमें 3 जिले शामिल है। रतलाम जिले में 90, झाबुआ जिले में 50.95 व मंदसौर में 102 किमी में इसकी लंबाई है।

मुंबई से दिल्ली का सफर 12 से 13 घंटे, रतलाम सेंटर :
एक्सप्रेस-वे से मुंबई से दिल्ली के सफर में अब केवल 12 से 13 घंटे ही लगेंगे। अभी करीब 22 घंटे तक का समय लग रहा है। खास बात यह है कि रतलाम दोनों बड़े शहरों का सेंटर पॉइंट रहेगा। आपको रतलाम से मुंबई जाना हो या दिल्ली, समय बराबर 6 – 7 घंटे लगेगा। एक्सप्रेस वे पर टू व्हीलर प्रतिबंधित रहेंगे जबकि फोर व्हीलर और अन्य वाहन के लिए गति 100 से 120 किमी प्रति घण्टे तक रहेगी। अगर आप इससे ज्यादा की स्पीड रखते है तो यहां टोल की तरह ही ऑटोमेटिक चालान भी कट जाएगा। स्पीड कंट्रोलिंग के लिए पूरे मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है।

ऐसे कटेगा टोल टैक्स :
एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स लागत पर आधारित होगा। जिस पार्ट में पुल-पुलियाएं व इंटरचेंज ज्यादा होंगे वहां टोल ज्यादा लगेगा। टोल की दरें सेक्शन के अनुसार होगी। राजस्थान के दौसा में यह शुरू हो चुका है। वहां वाले हिस्से के मान से देखे तो कार व हल्के वाहनों के लिए टोल 2.20 रुपये से 2.25 रुपये प्रति किलोमीटर तक की दर हो सकती है। बड़े यात्री वाहन, ट्रक के लिए यह 7 से 7.35 रुपये तक होने की संभावना है। फिलहाल MP में टोल टैक्स कितना क्या होगा इसकी जानकारी जल्द ही आधिकारिक रूप से दे दी जाएगी। 8 लेन में एंट्री के समय आपकी गाड़ी को रजिस्टर्ड कर लिया जाएगा। इसके बाद आप जहां से आउट होंगे वहां तक का चार्ज प्रति किलोमीटर के हिसाब से काट लिया जाएगा।

रतलाम को मिलेगा लाभ :
एक्सप्रेस वे पर दिल्ली व मुंबई का सेंटर पॉइंट रतलाम शहर होगा। जिससे इसका लाभ रतलाम को मिलने वाला है। खास बात यह है कि रतलाम से धामनोद के समीप होकर व जावरा के भूतेड़ा के समीप इंटरचेंज होने से दो स्थानों से वाहनों की एक्सप्रेस वे पर आवाजाही हो सकेगी। इससे बांंसवाड़ा, उज्जैन, आगर, इंदौर से आने वाले वाहन भी रतलाम या जावरा होकर ही निकलेंगे। रतलाम में बनने वाले मेगा इंडस्ट्रियल पार्क को भी एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाएगा। इससे व्यापारिक व आर्थिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी। (फोटो व वीडियो : सुनील सोनार्थी)

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *