इंदौर- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Indore News: पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर रेलवे स्टेशन पर टिकट जांच के दौरान एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जांच टीम ने मुम्बई सेंट्रल–इंदौर तेजस स्पेशल (गाड़ी संख्या 09085) में यात्रा कर रहे 35 ऐसे यात्रियों को पकड़ा जो दूसरे के नाम पर जारी टिकटों से सफर कर रहे थे।
इस कार्रवाई के दौरान रेलवे ने नियमों का उल्लंघन करने वाले यात्रियों से ₹1,23,550 का जुर्माना वसूला।
जानकारी के अनुसार, 7 नवम्बर को मुंबई सेंट्रल से रवाना हुई इस तेजस स्पेशल ट्रेन के कोच बी-5, बी-6 और बी-7 में ऑन ड्यूटी टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा नियमित जांच की जा रही थी। इसी दौरान कुछ यात्रियों के पास पहचान पत्र न होने पर संदेह हुआ। विस्तृत जांच करने पर पाया गया कि ये यात्री अन्य व्यक्तियों के नाम पर बुक टिकटों से यात्रा कर रहे थे।
चेकिंग स्टाफ ने तुरंत वाणिज्य नियंत्रण कक्ष रतलाम को सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए इंदौर के संबंधित रेलवे अधिकारियों, RPF और जीआरपी की टीम को अलर्ट किया गया। ट्रेन के इंदौर स्टेशन पहुंचते ही संदिग्ध यात्रियों को रोका गया और नियमों के अनुसार सभी से ₹1.23 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया।
इस संयुक्त जांच में मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, उप स्टेशन अधीक्षक (वाणिज्य), मुख्य टिकट निरीक्षक, 8 चेकिंग स्टाफ, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के निरीक्षक व 8 जवान, और जीआरपी के निरीक्षक व 6 जवान शामिल रहे।
रेलवे प्रशासन ने बताया कि यह कार्रवाई यात्रियों की सुरक्षा और टिकट नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए की गई है। साथ ही यात्रियों से अपील की गई है कि वे हमेशा अपने नाम से टिकट बुक करें और वैध पहचान पत्र साथ रखें।