इंदौर- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Indore News: अमेरिका की Meta Inc. (Facebook/Instagram) से मिली साइबर टिपलाइन सूचना के आधार पर इंदौर निवासी कमल लोबानिया को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर सेंट्रल जेल इंदौर भेजा गया है। आरोपी सोशल मीडिया पर बालक-बालिकाओं के अश्लील वीडियो (CSEAM: Child Sexual Exploitative and Abuse Material) डाउनलोड कर उन्हें विभिन्न ग्रुपों में शेयर करता था।
मेटा ने दी थी आरोपी की जानकारी
अमेरिका की मेटा कंपनी ने गृह मंत्रालय, भारत सरकार को सूचना दी थी कि इंदौर का एक व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नाबालिग बच्चों से जुड़े अश्लील वीडियो शेयर कर रहा है। यह शिकायत Cyber Tipline (USA) के माध्यम से राज्य सायबर सेल, इंदौर को प्राप्त हुई थी।
साइबर सेल की कार्रवाई
राज्य सायबर पुलिस जोन इंदौर द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन नयन” के तहत निरीक्षक अंजू पटेल, सउनि रामप्रकाश बाजपेई और आरक्षक रमेश भिड़े की टीम ने आरोपी का तकनीकी विश्लेषण कर लोकेशन ट्रेस की।
आरोपी कमल लोबानिया (उम्र 31 वर्ष, निवासी इंदौर) को पकड़कर पूछताछ की गई, जिसमें उसने स्वीकार किया कि उसने Facebook/Instagram ग्रुपों से बाल अश्लील सामग्री डाउनलोड कर WhatsApp पर अन्य लोगों को शेयर किया था।
पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल फोन और सिम कार्ड जप्त किया है।
मामले में आईटी एक्ट की धारा 67, 67A, 67B के तहत अपराध क्रमांक 168/25 दर्ज किया गया है।
सराहनीय भूमिका
- निरीक्षक अंजू पटेल
- सउनि रामप्रकाश बाजपेई
- आर. रमेश भिड़े
साइबर सेल ने दी चेतावनी
राज्य साइबर सेल ने नागरिकों से अपील की है कि—
- सोशल मीडिया पर किसी भी ब्लू लिंक पर क्लिक न करें।
- CSEAM (बाल अश्लील कंटेंट) से जुड़े किसी भी ग्रुप से दूर रहें।
- ऐसा कंटेंट अपलोड, डाउनलोड या शेयर करना अपराध है।
- यदि किसी प्लेटफॉर्म पर नाबालिग बच्चों से जुड़ा अश्लील कंटेंट दिखे तो तुरंत
👉 www.cybercrime.gov.in पर शिकायत करें या
📞 साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें।