MP News: परशुराम जी की तुलना औरंगजेब से करने पर ब्राह्मण समाज में आक्रोश, कार्रवाई की मांग

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। MP News: मध्यप्रदेश परशुराम कल्याण बोर्ड की रतलाम जिला इकाई ने कांग्रेस नेत्री रेखा विनोद जैन (जबलपुर) और स्वतंत्र लेखक अजय तिवारी (दिल्ली) के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव और एसपी अमित कुमार को ज्ञापन सौंपकर सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर कानूनी कार्रवाई की मांग की।  

इसी पोस्ट पर छिड़ा है विवाद

 सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट से आक्रोश  

परशुराम कल्याण बोर्ड के जिला प्रभारी अनुराग लोखंडे के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि कांग्रेस नेत्री रेखा विनोद जैन और स्वतंत्र लेखक अजय तिवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook पर भगवान परशुराम जी की तुलना क्रूर शासक औरंगजेब से की। इसके अलावा धार्मिक आस्था से जुड़े तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करते हुए कई अनर्गल बातें लिखी गईं। इससे ब्राह्मण समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और समाज में भारी रोष है।  

प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि अभिव्यक्ति की आज़ादी के नाम पर देवी-देवताओं, संतों, महापुरुषों और धार्मिक प्रतीकों पर टिप्पणी करने और फिर माफी मांगने का चलन बढ़ता जा रहा है। यह सिर्फ टीआरपी और प्रचार पाने का हथकंडा है, जिसे किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जा सकता। यह भारतीय सनातन संस्कृति, सभ्यता और धार्मिक आस्था को बदनाम करने की साजिश है।  

 ब्राह्मण समाज ने की कठोर कार्रवाई की मांग  

परशुराम कल्याण बोर्ड और ब्राह्मण समाज ने मांग की है कि रेखा विनोद जैन और अजय तिवारी के सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए। साथ ही, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और समाज में उन्माद फैलाने के प्रयास को देखते हुए दोनों व्यक्तियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए।  

 कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के नाम भी सौंपा ज्ञापन  

प्रतिनिधिमंडल ने मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नाम संबोधित ज्ञापन रतलाम कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र कटारिया को सौंपा। कटारिया ने आश्वस्त किया कि यह ज्ञापन प्रदेश अध्यक्ष तक पहुंचाया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस के संगठन महासचिव डॉ. संजय कामले ने अनुराग लोखंडे से फोन पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि विवादित पोस्ट सामने आने के बाद महिला नेत्री को नोटिस जारी किया गया, जिसके बाद उन्होंने पोस्ट डिलीट कर माफी मांगी।  

डॉ. कामले ने कहा कि कांग्रेस सभी धर्मों का सम्मान करती है और भविष्य में भी यदि कोई धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाला कार्य करेगा तो उस पर कार्रवाई होगी।  

 ये रहे शामिल  

ज्ञापन देने वालों में परशुराम कल्याण बोर्ड के जिला प्रभारी अनुराग लोखंडे, लगन शर्मा, नीरज कुमार शुक्ला, सुनील दुबे, सत्येंद्र जोशी, राजू हॉकी, राजेश व्यास, सुरेश दवे, जैन समाज से कमलेश मोदी (जैन) और सिंधी समाज से श्याम लालवानी भी उपस्थित रहे।  

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram