देर रात रतलाम पहुंची राष्ट्रीय संत साध्वी ऋतंभरा, नीमच में कल से शुरू होगी भव्य श्रीराम कथा

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

राम मंदिर आंदोलन में फायर ब्रांड चेहरा रही, पब्लिक वार्ता से बातचीत में सनातन और मथुरा जन्मभूमि पर कही यह बड़ी बात…

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। राष्ट्रीय संत और राम मंदिर आंदोलन का फायर ब्रांड चेहरा साध्वी ऋतंभरा देर रात 1 बजे रतलाम पहुंची। जहां नीमच से आए गुरु भक्तों ने साध्वी ऋतंभरा का स्वागत किया। रतलाम रेलवे स्टेशन पर उतरकर साध्वी साध्वी ऋतंभरा बाय रोड नीमच के लिए रवाना हुई। दरअसल सोमवार से नीमच में साध्वी साध्वी ऋतंभरा के मुखारविंद से नीमच में भव्य श्रीराम कथा का आयोजन शुरू होने जा रहा है। यह आयोजन नीमच के गोयल एवं चौपड़ा परिवार द्वारा किया जा रहा है। नीमच के दशहरा मैदान में प्रतिदिन दोपहर 2 से 5 बजे तक कथा का आयोजन होगा।
आपको बता दे कि साध्वी ऋतंभरा एक राष्ट्रीय संत व कथा वाचक हैं। 1992 में राम मंदिर आंदोलन में इनकी भूमिका भी अहम थी। साध्वी ऋतंभरा केवल भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी हिन्दू धर्म का प्रचार प्रसार कर रही है। इनके देश में कई स्थानों पर आश्रम हैं, जहां कई प्रकार के सामाजिक व धार्मिक कार्य होते हैं। समाज में इनके द्वारा वात्सल्य सेवा समिति का सफल संचालन किया जा रहा है।

देखे वीडियो

सनातन नेताओं की बकवास से नहीं मिटेगा :
साध्वी ऋतंभरा ने रतलाम पहुंचकर पब्लिक वार्ता न्यूज से चर्चा की। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन की ‘सनातन धर्म’ पर टिप्पणी को लेकर पूछे गए सवाल पर साध्वी ने कहा की यह उनके दिमाग का दिवालियापन है। मारा उसी को जा सकता है जिसका जन्म हुआ हो, सनातन आदि अनंत है। सनातन विश्व को शांति और जीने का अधिकार देता है। जो सनातन रावण और कंश से नहीं मिटा वो इन नेताओं की बकवास से मिटने वाला नहीं है। सनातन वो विचार है जो चींटी से लेकर ब्रह्मा तक एक ही चेतना का दर्शन करता है। मथुरा कृष्ण जन्मभूमि के सवाल पर साध्वी ने कहा कि सभी विवाद जल्द ही समाप्त होंगे।

FILE PHOTO : राम मंदिर आंदोलन के दौरान साध्वी ऋतंभरा
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *