Ratlam News: रतलाम में बड़ा सड़क हादसा: अनियंत्रित बस मकान में घुसी, ड्राइवर समेत चार घायल

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रतलाम-लेबड़ फोरलेन पर गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया, जब जोधपुर से हैदराबाद जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने मकान में जा घुसी। हादसे में बस ड्राइवर समेत चार लोग घायल हो गए, जिन्हें जावरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना की वजह आगे चल रहे सीमेंट के ट्राले से सड़क पर गिरी बोरियां बताई जा रही हैं।

कैसे हुआ हादसा?

घटना रतलाम जिले के जावरा के परवलिया गांव में सुबह करीब 5 बजे हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस मंदसौर की ओर से जावरा होते हुए इंदौर जा रही थी। इस दौरान उसके आगे एक सीमेंट से भरा ट्राला चल रहा था। अचानक ट्राले से सीमेंट की बोरियां सड़क पर गिर गईं, जिससे तेज रफ्तार बस असंतुलित हो गई और सड़क किनारे बने माताजी के ओटले से टकराते हुए एक मकान में जा घुसी।

चीख-पुकार मचने से दहशत का माहौल

हादसे के वक्त बस में सवार यात्री सो रहे थे। अचानक जोरदार टक्कर के कारण बस में अफरा-तफरी मच गई। यात्री दहशत में आ गए और चीख-पुकार मच गई। जिस मकान से बस टकराई, वहां रहने वाली सायरा नाम की महिला वॉशरूम में थीं, जो हादसे में घायल हो गईं।

ड्राइवर कांच तोड़कर बाहर गिरा

हादसे के दौरान बस ड्राइवर अमजल (40) कांच तोड़कर बाहर जा गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके अलावा, सहायक ड्राइवर बलवीर (35) पिता नारायण, क्लीनर जयकांत (25) पिता देवरा, सभी निवासी सायला, जोधपुर (राजस्थान) घायल हो गए।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य किया

सूचना मिलते ही ढोढर पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद, गुरुवार सुबह टोल प्लाजा की क्रेन से बस को हटाया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

यात्रियों की सुरक्षा पर फिर उठा सवाल

इस हादसे ने एक बार फिर यात्री बसों की सुरक्षा और सड़क पर ट्रांसपोर्ट नियमों के पालन को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। हाईवे पर सीमेंट से भरे ट्राले से सामान गिरने जैसी घटनाएं यात्रियों के लिए जानलेवा साबित हो सकती हैं। प्रशासन को इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, ताकि इस तरह के हादसों को रोका जा सके।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram