रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रॉयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा आयोजित खेल महोत्सव में अंतर-कक्षा क्रिकेट टूर्नामेंट का आज भव्य शुभारंभ हुआ। इस टूर्नामेंट में विभिन्न संकायों की कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट का आयोजन रॉयल कॉलेज कैंपस के खेल मैदान में किया जा रहा है और यह नॉकआउट पद्धति पर आधारित है।
टूर्नामेंट में मैच टेनिस बॉल से खेले जा रहे हैं। प्रारंभिक दौर के मैच सीमित ओवरों में होंगे, जबकि सेमीफाइनल 15-15 ओवरों और फाइनल 20 ओवरों का होगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन रॉयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन प्रमोद गुगालिया और डायरेक्टर डॉ. उबेद अफजल ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर किया।
शुभारंभ के मौके पर श्री गुगालिया ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक संतुलन और एकाग्रता को बढ़ाता है, बल्कि विद्यार्थियों को तन और मन से स्वस्थ बनाता है। स्वस्थ शरीर और मन ही पढ़ाई और अन्य गतिविधियों में सफलता दिला सकते हैं।
इस टूर्नामेंट की जानकारी देते हुए संयोजक प्रो. कपिल केरोल ने बताया कि उद्घाटन मैच फार्मेसी द्वितीय वर्ष और बीबीए द्वितीय वर्ष की टीमों के बीच हुआ, जिसमें बीबीए की टीम ने जीत दर्ज की।
क्रिकेट टूर्नामेंट का संचालन डॉ. प्रवीण मंत्री, डॉ. अमित शर्मा, दिनेश राजपुरोहित, गजराज सिंह राठौड़ और शैलेन्द्र सिंह पंवार कर रहे हैं।
खेल और शिक्षा के समन्वय का यह प्रयास विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की ओर एक कदम है।
Ratlam News: रॉयल कॉलेज खेल महोत्सव में क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram



Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram