Ratlam News: रतलाम के आदिनाथ सीमंधर जिनालय मंदिर पर ध्वजा चढ़ाकर हुई पूजा-अर्चना, श्रद्धालुओं में उत्साह

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक  वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: राम मोहल्ला स्थित आदिनाथ सीमंधर जिनालय मंदिर में धूमधाम से ध्वजा चढ़ाने का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर मंदिर के शिखर पर प्रथम ध्वजा चढ़ाई गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जैन समाज के श्रद्धालु शामिल हुए।

हिम्मतनगर से पधारे पंडित रजनी भाई दोषी एवं उज्जैन से पधारे पंडित अशोक जैन, पंडित जम्बु कुमार पाटोदी तथा पंडित शशांक जैन के नेतृत्व में ध्वजा चढ़ाने की विधि संपन्न हुई। कार्यक्रम में धार्मिक मंत्रोच्चार के साथ ध्वजा शुद्धिकरण कर पूजन विधान किया गया।

प्रथम ध्वजा चढ़ाने का लाभ रतलाम के हीरालाल झमकलाल बड़जात्या परिवार, पारसमल सारसमल झांझरी परिवार, डॉ सुरेंद्र जैन परिवार, माणकलाल पवन गोधा परिवार एवं भीलवाड़ा निवासी विमलनयन मनीष अजमेरा परिवार ने प्राप्त किया।

सुबह 7:30 बजे जिनेंद्र भगवान का सामूहिक अभिषेक किया गया। इसके पश्चात मधुर संगीत के साथ पूजन विधान संपन्न हुआ।

इस धार्मिक अवसर पर तत्त्व लहर महिला मंडल की अध्यक्षा दीपा जैन, सचिव मेघना बड़जात्या, ललिता पाटोदी, श्वेता पाटनी, आभा अजमेरा सहित संस्था के अध्यक्ष राजकुमार अजमेरा, उपाध्यक्ष कीर्ति बड़जात्या, चंद्र प्रकाश मोठिया, मानमल गर्ग, नरेंद्र पाटनी, संजय गोधा, संदीप बड़जात्या, कमल पाटनी, राजेश विनायका, अनिल गोधा, महेंद्र अजमेरा, शगुन बड़जात्या आदि समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram