रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क।Ratlam News: रतलाम में तीन माह पूर्व चार्जिंग के दौरान ई-बाइक ब्लास्ट होने से 11 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने ई-बाइक शो-रूम संचालक इब्राहिम पिता आबिद हुसैन पेटलावदवाला (निवासी चांदनी चौक, रतलाम) के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।
ई-बाइक चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट, बच्ची की जान गई
घटना 4 जनवरी 2025 की रात औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत पीएंडटी कॉलोनी में हुई थी। भागवत मोरे के घर के पोर्च में चार्जिंग के लिए लगी इलेक्ट्रिक स्कूटर (ई-बाइक) अचानक ब्लास्ट हो गई, जिससे पूरे घर में आग लग गई। हादसे में भागवत मोरे और उनकी 11 साल की नातिन अंतरा पिता दीपक चौधरी (निवासी वड़ोदरा, गुजरात) बुरी तरह झुलस गए थे। अंतरा को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गुजरात लौटने से पहले हो गया हादसा
परिजनों के मुताबिक, अंतरा अपनी मां के साथ गुजरात के वड़ोदरा से नाना के घर आई थी। हादसे के अगले दिन उसे वापस लौटना था, लेकिन इससे पहले ही यह दर्दनाक घटना हो गई। आग लगने के बाद धुएं के कारण अंतरा बेहोश हो गई और दम घुटने से उसकी मौत हो गई। इस हादसे में उसकी 12 वर्षीय कजिन लावण्या भी झुलस गई थी।
दो दिन पहले सुधरवाई थी ई-बाइक
परिजनों ने बताया कि हादसे से दो दिन पहले ही ई-बाइक को सुधारने के लिए शो-रूम पर ले जाया गया था। हादसे की रात जब बाइक चार्ज हो रही थी, तभी अचानक ब्लास्ट हुआ। आग इतनी तेजी से फैली कि उसने पास खड़े एक अन्य स्कूटर और घर के अन्य हिस्सों को भी चपेट में ले लिया।
शो-रूम संचालक के खिलाफ मामला दर्ज
घटना के बाद पुलिस ने मित्र निवास रोड स्थित ई-बाइक शो-रूम संचालक व कंपनी को नोटिस जारी किया था। जांच के बाद शो-रूम संचालक इब्राहिम पेटलावदवाला के खिलाफ बीएनएस की धारा 106(1) और 125(a) के तहत गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।