Ratlam News: सपा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ गुर्जर समाज में आक्रोश, पुतला जलाकर किया विरोध  

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के दादा राणा सांगा के खिलाफ अपमानजनक बयान देने वाले समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ गुर्जर समाज में भारी आक्रोश देखने को मिला। उनके इस कथित बयान के विरोध में श्री गुर्जर समाज युवा इकाई के नेतृत्व में समाज के लोगों ने चार चक्की चौराहे पर उनका पुतला जलाया और जोरदार प्रदर्शन किया।  

नारेबाजी के साथ जताया विरोध  

प्रदर्शन के दौरान समाज के लोगों ने राणा सांगा अमर रहे, पन्नाधाय अमर रहे के जयकारे लगाए और ऐतिहासिक वीरों को नमन किया। साथ ही, सपा सांसद रामजीलाल सुमन, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के खिलाफ भी नारेबाजी की गई।  

गुर्जर समाज ने बताया आत्मसम्मान का मुद्दा  

श्री गुर्जर समाज युवा इकाई के अध्यक्ष मुरलीधर गुर्जर ने बताया कि राणा सांगा केवल एक ऐतिहासिक योद्धा नहीं थे, बल्कि गुर्जर समाज के गौरव का प्रतीक भी हैं। उन्होंने कहा, राणा सांगा के चौथे पुत्र राणा उदय सिंह की धाय मां पन्नाधाय थीं, जो स्वयं एक गुर्जर वीरांगना थीं। ऐसे में राणा सांगा का अपमान पूरे गुर्जर समाज का अपमान है, जिसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।  

उन्होंने यह भी कहा कि राणा सांगा ने गुर्जर समाज को धाभाई की उपाधि देकर सम्मानित किया था, इसलिए उनका अपमान पूरे समाज के लिए असहनीय है।  

गुर्जर समाज ने दी चेतावनी  

पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान समाज के लोगों ने चेतावनी दी कि यदि सांसद रामजीलाल सुमन अपने शब्दों को वापस नहीं लेते और सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते, तो विरोध और तेज होगा।  

प्रमुख लोग रहे मौजूद  

इस विरोध प्रदर्शन में गुर्जर समाज युवा इकाई के कई सदस्य और क्षेत्र की जनता शामिल हुई। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से मुरलीधर गुर्जर, राधेश्याम गुर्जर, पुष्पेंद्र गुर्जर, भीमा गुर्जर, केशव गुर्जर, प्रथमेश गुर्जर, भोला गुर्जर, मयंक गुर्जर, इंदर सिंह जमाई, मनोज सिंह सिसोदिया, गोपाल वर्मा, विजय ठाकुर, सुरेश सोलंकी, चिटू सोलंकी समेत सैकड़ों समाजजन उपस्थित रहे।  

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram