Ratlam News: श्मशान में टोना-टोटका का शक: रतलाम में दो युवक खंभे से बांधकर पीटे, VIDEO वायरल

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: जिले के जावरा औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत उखेड़िया गांव के मुक्तिधाम (श्मशान घाट) में टोना-टोटका करने के शक में ग्रामीणों ने दो युवकों को खंभे से बांधकर जमकर पीट दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि अब तक किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, फिर भी वायरल वीडियो के आधार पर जांच की जाएगी।

WATCH VIDEO

श्मशान में पूजा सामग्री देख भड़के ग्रामीण

घटना बुधवार रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, भूतेड़ा गांव के चार युवक उखेड़िया के श्मशान घाट में नींबू, अंडा, देशी शराब और पूजा-पाठ से जुड़ी सामग्री के साथ मंत्र पढ़ते नजर आए। एक स्थानीय ग्रामीण ने उन्हें संदिग्ध गतिविधि करते देख गांव में सूचना दी।

सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण श्मशान घाट पहुंच गए। ग्रामीणों को देखकर चारों युवक घबरा गए। इस दौरान दो युवक मौके से फरार हो गए, जबकि बाकी दो को ग्रामीणों ने पकड़ लिया।

खंभे से बांधकर की पिटाई, कपड़े फटे

पकड़े गए दोनों युवकों को मुक्तिधाम परिसर में ही एक खंभे से बांध दिया गया। इसके बाद उनके साथ मारपीट की गई। पिटाई के दौरान युवकों के कपड़े फट गए और शरीर से खून भी निकल आया। युवक बार-बार गांव के चौकीदार को बुलाने की बात कहते रहे, लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने उनकी एक नहीं सुनी।

वशीकरण और धन प्राप्ति का आरोप

ग्रामीणों का आरोप है कि युवक वशीकरण और धन प्राप्ति की लालसा में श्मशान घाट में टोना-टोटका करने आए थे। इसी बात से नाराज होकर ग्रामीणों ने यह कदम उठाया।

समाज के नेता के हस्तक्षेप के बाद छोड़े गए युवक

ग्रामीण दोनों युवकों को पुलिस के हवाले करना चाहते थे, लेकिन समाज के एक स्थानीय नेता के हस्तक्षेप के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। हंगामे की सूचना मिलने पर सरसी चौकी से पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी लोग वहां से जा चुके थे।

पुलिस बोली— शिकायत नहीं, VIDEO के आधार पर जांच

जावरा औद्योगिक थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान ने बताया—

“इस मामले में फिलहाल कोई भी शिकायतकर्ता सामने नहीं आया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर संबंधित लोगों से पूछताछ कर जांच की जाएगी। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”

फिलहाल पुलिस फरार दो युवकों और वीडियो में दिखाई दे रहे लोगों की पहचान करने में जुटी है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram