
रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: जांगिड़ ब्राह्मण मारवाडा समाज द्वारा भगवान श्री विश्वकर्मा जी के प्रकट उत्सव को श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ मनाया गया। यह भव्य आयोजन समाज के मंदिर धर्मशाला श्री विश्वकर्मा धाम, नेमीनाथ नगर, रतलाम में संपन्न हुआ।
पूजा-अर्चना और भंडारे का आयोजन
समाज ट्रस्ट अध्यक्ष जनक नागल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रातः 9:00 बजे भगवान श्री विश्वकर्मा जी का अभिषेक, हवन एवं पूजन विधिवत रूप से संपन्न हुआ। हवन आचार्य पंडित अभिषेक जी त्रिवेदी के मार्गदर्शन में हुआ, जिसमें शुभम जी लाखा ने जजमान की भूमिका निभाई।
इसके बाद भगवान श्री की महाआरती कर महाप्रसाद भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें समाजजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
समाज के गणमान्य लोग हुए शामिल
इस पावन अवसर पर मंदिर ट्रस्ट समिति अध्यक्ष जनक नागल सहित समाज के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें मोतीलाल वंडेला, राजेश नागल, जितेंद्र बामणिया, महासभा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश कारुनीया, धर्मेंद्र झोपिंग, सुरेश लतारा, गेंदालाल जालवार, महेश वंडेला, राधेश्याम चिचोलिया, वीरेंद्र वंडेला, रवि वंडेला, दिनेश लतारा, प्रवीण नागल, शुभम शर्मा, अनुज बोदलिया, मनोहर नागल, अमृतलाल जंगलवा, सत्यनारायण शर्मा, राहुल शर्मा एडवोकेट, निलेश वुडडल एडवोकेट, पंकज लाखा, पुनम चंद्र दायमा, कमल बरालवा, राजेश दायमा, नितेश वायवर, दीपेश वायवर और कपिल चिचोलिया प्रमुख रूप से शामिल हुए।
इसके अलावा, समाज के महिला मंडल, क्षेत्रीय पार्षद एवं अनेक श्रद्धालुओं ने इस आयोजन में तन, मन और धन से सहयोग देकर पुण्य लाभ अर्जित किया।
समाज में उत्सव का माहौल
भगवान श्री विश्वकर्मा जी के प्रकट उत्सव पर पूरा समाज श्रद्धा और भक्ति से ओत-प्रोत रहा। भंडारे में समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और पूरे आयोजन को सफल बनाया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भक्ति गीतों, जयकारों और धार्मिक अनुष्ठानों के माध्यम से भगवान श्री विश्वकर्मा जी को नमन किया।