
रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। Ratlam News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) जिला रतलाम द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में ‘स्वामी विवेकानंद संदेश यात्रा’ का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों और आदर्शों से प्रेरित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
नगर मंत्री सिद्धार्थ मराठा ने बताया की यात्रा की शुरुआत 13 जनवरी 2025 को प्रातः 11 बजे कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, रतलाम से होगी। इसके तहत ‘विवेकानंद संदेश यात्रा’ और ‘खुला मंच’ का आयोजन किया जाएगा। मुख्य अतिथि के रूप में एबीवीपी मालवा प्रांत मंत्री दर्शन कहार कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे और युवाओं को प्रेरित करेंगे।
इन मार्गो से निकलेगी यात्रा
1. कला एवं विज्ञान महाविद्यालय (प्रारंभ) 2. नाहरपुरा 3. महलवाड़ा 4. डालू मोदी बाजार 5. घास बाजार 6. तोपखाना 7. गणेश देवरी8. धानमंडी9. चांदनी चौक 10. समापन – कला एवं विज्ञान महाविद्यालय
कार्यक्रम की विशेषता
इस आयोजन के दौरान विवेकानंद जी के प्रेरणादायक विचारों को मंच से साझा किया जाएगा। युवाओं को भारतीय संस्कृति, ज्ञान, शील, और एकता के महत्व को समझाने का प्रयास किया जाएगा। यह आयोजन युवाओं के बीच जोश और उत्साह भरने के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व विकास में भी सहायक सिद्ध होगा।