बड़ी खबर : स्पाई कैमरा से उतारता था महिलाओं के साथ अश्लील वीडियो, 80 फिट स्थित विजन कोचिंग संचालक की करतूत

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

जाल में फंसाने के बाद करता था ब्लैकमेलिंग, कोचिंग पर करीब 10-15 महिलाओं का हुआ शोषण!

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। पुलिस ने एक ऐसे गंभीर मामले से पर्दा उठाया है जिसमें एक कोचिंग पढ़ाने वाला शिक्षक ही महिलाओं के लिए भक्षक बन गया। पिछले 10 – 15 सालों में आरोपी कोचिंग संचालक ने कई महिलाओं को अपना शिकार बनाया और लाखों रुपए ऐंठे। मामला रतलाम के 80 फिट रोड क्षेत्र का है। यहां आरोपी संजय पिता मोहनलाल पोरवाल विजन इंग्लिश कोचिंग नामक सेंटर चलाता है। आरोपी संजय पोरवाल की उम्र 40 वर्ष है , जिसकी शादी होने के बाद उसकी 1 लड़की व 1 लड़का भी है। आरोपी संजय शहर के दीनदयाल नगर क्षेत्र का निवासी है। इस घटना के सामने आने के बाद हर मां-बाप व पति-भाई अपने घर की बच्चियों व महिलाओं को कोचिंग भेजने से पहले 10 बार सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। एक शिक्षक के रूप में इस घिनोनि करतूत ने महिला सुरक्षा से जुड़े के कई सवालों को हमारे सामने लाकर खड़ा कर दिया है। यहां आरोपी पहले प्रेम जाल में फंसाता है उसके बाद उनका यौन शोषण करता है।

बुधवार को एसपी राहुल लोढा ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी। कांफ्रेंस में एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी अभिनव बारंगे, टीआई थाना डीडी नगर अर्जुन सेमलिया भी मौजूद रहे। पुलिस ने एक पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए जब आरोपी संजय पोरवाल को पकड़ा व जांच की तो पुलिस भी हक्का बक्का रह गई। पुलिस ने आरोपी संजय पोरवाल के खिलाफ 376 (2N), 506, 294 जैसी गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

आरोपी से जप्त सामग्री

एसपी राहुल लोढा ने जानकारी देते हुए बताया आरोपी संजय पोरवाल अपनी कोचिंग पर आने वाली महिलाओं व युवतियों से करीबी बढाता और उन्हें अपने जाल में फंसाता था। उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने के दौरान उनकी वीडियो स्पाई (छुपे हुए) कैमरा से उतार कर रख लेता। वीडियो बनाने के बाद महिलाओं व युवतियों को ब्लैकमेल कर उनसे रुपयों की मांग की जाती। नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी आरोपी देता था। इस तरह से उसने करीब 10 से 12 महिलाओं को अपना शिकार बनाया है या यह संख्या ज्यादा भी हो सकती है। शिकायतकर्ता पीड़ित महिला करीब 10 साल से आरोपी से परेशान है और उसे 4 से 5 लाख रुपए दे चुकी है। अब जाकर उसने पुलिस को शिकायत की। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच में जुटी है और भी तथ्यों के आधार पर कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।

कोचिंग को ही बनाया अय्याशी का अड्डा
पुलिस ने आरोपी के कोचिंग सेंटर की जब तलाशी ली तो उसके पीछे एक रूम मिला। जहां पहले से बिस्तर वगरह सब मौजूद थे। इसी रूम में आरोपी कोचिंग के बहाने महिलाओं व युवतियों का शोषण करता और उनकी अश्लील वीडियो बनाता। कोचिंग सेंटर से पुलिस ने उसका मोबाइल, लेपटॉप, 10 मेमोरी कार्ड, एक पैन ड्राइव, 4 यूएसबी डेटा ट्रांसफर कार्ड, शराब की बोतलें व महिलाओं के अंडरगार्मेंट्स तथा 20 जोड़ी दूसरे कपड़े भी जप्त किए है। आरोपी के मोबाइल से पुलिस को करीब 450 अश्लीलता भरे वीडियो मिले है। जबकि उसकी पेनड्राइव, लेपटॉप व मेमोरी कार्ड में और भी डाटा मौजूद है। इस तरह और भी कितनी महिलाओं का शोषण इसने किया है पुलिस उस बिंदु पर भी जांच कर रही है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका
आरोपी को गिरफ्तार करने में एसआई देवीलाल पाटीदार, कांस्टेबल अर्चना बाबरी, रोशन, संदीप, बिलर, पवन जाट, पुजा चौहान, नवीन जाट, संजय,  राजुलाल का सराहनीय योगदान रहा।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *