इंटीग्रेटेड योग शिविर : पतंजलि योगपीठ से आए स्वामी परमार्थ देव के सानिध्य में शुरू हुआ तीन दिवसीय योग अभ्यास

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। शहर के कालिका माता उद्यान में तीन दिवसीय इंटीग्रेटेड निःशुल्क योग शिविर का शुभारंभ सोमवार सुबह 5 बजे से शुरू हुआ। योग शिविर 29 मई 2024 तक रोज 5 बजे से शुरू होगा। इस शिविर में मुख्य रूप से पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से योग ऋषि स्वामी रामदेव महाराज के प्रिय शिष्य स्वामी परमार्थ देव के सानिध्य मे योग की शिक्षा दी जा रही है।स्वामी परमार्थ देव कई वर्षो से योग की अलख जगाने का कार्य कर रहे है। सोमवार को मंच पर स्वामी परमार्थ देव का आगमन हुआ जिसके बाद दीप प्रज्वलन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रेम पूनिया, अनोखी लाल कटारिया, मुन्नालाल शर्मा,उत्तम शर्मा, नितेंद्र आचार्य, राजेंद्र आर्य , विक्रम डूडी ,योगेन्द्र आर्य आदि मौजूद रहे। योग शिविर सूक्ष्म व्यायाम से प्रारंभ कराया गया तथा योग की बारीकियों को स्वामी परमार्थ देव ने समझाया। स्वामी परमार्थ देव ने कहा की  रतलाम के योग प्रेमियों जिस तरह से आपने सेव, साड़ी और सोने को विश्व विख्यात किया है ऐसे ही आप योग को भी विख्यात करेंगे। कल मंगलवार को स्वामी परमार्थ देव आहार के बारे में समझाएंगे तथा योग के अन्य आयामों से परिचित करवाएंगे। योग शिविर में अपनी सेवाएं देने वाले राज्य प्रभारी प्रेम पुनिया, राजेंद्र आर्य , विक्रम डूडी , रश्मि राजे व्यास, राकेश सोनी,जयश्री राठौर,विशाल कुमार वर्मा , सोशल मीडिया प्रभारी नित्येंद्र एम.आचार्य व राजश्री राठौर, निखिल शर्मा, सीमा वर्मा, राजेश चंदवानी एवं पतंजलि के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *