गंभीर मामला : नाक के नीचे थाने से जीप उठा ले गए और होटल व्यापारी को धमकाया, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। पुलिस महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया जब उनकी गैर जानकारी के वाहन थाने से बाहर पहुंच गया। वाहन बाहर पहुंचा मगर हद तो तब हो गई जब दो नशेड़ियों ने एक होटल व्यापारी को वसूली के लिए धमकाया। जिसके बाद व्यापारी ने थाने पहुंचकर घटनाक्रम बताया और वीडियो बताया तो सब हक्के बक्के रह गए। ऐसे में अब पुलिस की चाकचौबंद व्यवस्था पर कई गंभीर प्रश्न उठना शुरू हो गए है। एक बड़ा सवाल यह भी है की आखिर यह सब कैसे हुआ? पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं घटनाक्रम को लेकर एएसपी राकेश खाखा ने पुलिस की और से सफाई भी पेश की है। व्यापारी की शिकायत पर स्टेशन रोड थाना पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार फरियादी हरीश पिता नानकराम चौथयानी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फरियादी के अनुसार उसकी स्टेशन रोड पर होटल है। 14- 15 जनवरी की रात करीब 1:00 बजे फरियादी अपनी होटल के काउंटर पर बैठा था, तभी स्टेशन रोड थाना पुलिस का मोबाइल वाहन (जीप) सायरन बजाते हुए स्टेशन की और गया। पुलिस वाहन वापस पलट कर फरियादी की होटल के सामने आकर रुका। फरियादी के अनुसार पुलिस वाहन चला रहे चालक ने सायरन बजाकर उसे वाहन के पास बुलाया और बोला कि तुम लोगों ने दुकान अभी तक क्यों खोल रखी है।इसके बाद चालक ने फरियादी से शराब पीने के लिए रुपए भी मांगे। फरियादी ने जब चालक से सवाल किया तो उसने कालर पकड़कर चाटा मार दिया।

फरियादी के अनुसार चालक ने वाहन के पास की सीट पर बैठे व्यक्ति की और इशारा कर बोला की साहब साथ में बैठे हैं और शराब पीने के लिए रुपए मांगे। चालक ने अभद्रता करते हुए गलियां भी दी। इस दौरान मौके पर और लोग भी आ गए थे। लोगों के विरोध के बाद आरोपी गाड़ी लेकर चला गया। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी इमरान और उसके साथी के खिलाफ धारा 327, 323, 294,34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

थाने का वाहन अधिग्रहित किया हुआ है। आरोपी इमरान पूर्व में इस वाहन का चालक रह चुका है। आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ की जा रही है। आरोपी पुलिस वाहन थाने से कैसे लेकर गया इस संबंध में भी जांच शुरू कर दी है। – राकेश खाखा, एएसपी –  रतलाम पुलिस

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *