कब होगा जुआ-सट्टा बंद : महात्मा गांधी जयंती पर गांधीगिरी करके सट्टा बंद करवाने की अपील, युवाओं ने रतलाम पुलिस को भेंट किए गुलाब

प्रशासन को जगाने की अनूठी पहल, कई परिवारों को बिखेर चुका है जुआं – सट्टा!

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। सेंव, साड़ी और सोने के लिए अपने मशहूर होने के साथ ही सट्टे में भी रतलाम पीछे नहीं है। शहर में चल रहे एमसीएक्स (MCX), क्रिकेट व ऑनलाइन चल रहे कई तरह के सट्टे से शहर का युवा खोखला होता जा रहा है। शहर में सट्टे से कई परिवार बर्बाद हो चुके है, इसके अलावा सट्टा कई जाने भी ले चुका है। गांधी जयंती पर सट्टे के खिलाफ शहर के युवा मुखर हो चुके है। युवाओं ने गांधीगिरी करते हुए एक अनूठे तरीके से पुलिस से अपील की और आवेदन दिया।

गांधी जयंती पर शहर के युवा गुलाब के फूल हाथों में लेकर माणकचौक थाने पहुंचे। यहां मौजूद पुलिसकर्मियों को गुलाब भेंट करते हुए युवाओं ने सट्टा बंद करवाने की अपील की। आशीष सोनी ने बताया कि गांधी जयंती पर पुलिस को गुलाब भेंट करते हुए आवेदन दिया गया। हमारी मांग है कि शहर में चल रहे अनेक प्रकार के सट्टे पर पुलिस कार्रवाई करे। शहर के युवा गर्त में जा रहे है। सट्टे के कारण कई परिवार आर्थिक और मानसिक रूप से बर्बाद हो चुके है। आज तक पुलिस ने सट्टे पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कि है। पुलिस से निवेदन है कि जल्द ही सट्टे पर अंकुश लगाकर युवाओं को इस कुचक्र से निकालने में मदद करे।

करोड़ो का है सट्टे का कारोबार :
शहर में सट्टा और जुआ अपने पैर अंगद की तरह पसारे पड़ा है। शहर में नामचीन लोग सट्टे के कारोबार में लिप्त है। पुलिस की कार्रवाई होती भी है तो सफेदपोशों के काले धंधे उजागर होने से पहले ठप्प पड़ जाती है। कहा जाता है की शहर में सट्टा बगैर मिलीभगत के नहीं चलता, यहां हर एक का हिस्सा फिक्स है। सूत्रों की माने तो शहर में रोजाना करोडों का व्यापार केवल सट्टेबाजी का ही है। आईपीएल और बड़े क्रिकेट मैच के दौरान तो आंकड़ों का अंदाजा लगाना मुश्किल है। शहर में सट्टे के कारोबारी देश – विदेश से लिंक बनाकर आज सिरमोर बने बैठे है। खेर अब शहर में चर्चा है की इस गांधीवादी तरीके का पुलिस पर क्या असर पड़ेगा? या पुलिस हर बार की तरह छोटे सटोरियों पर कार्रवाई करते हुए, बड़े सफ़ेदपोशों को नजरअंदाज करेगी?

 

गांधी जयंती : सेजावता में ग्रामीण कांग्रेस ने किया महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। जिला कांग्रेस के निर्देश पर रतलाम ग्रामीण की ब्लॉक कमेटी द्वारा ग्राम सेजावता में सत्य व अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती हर्षोल्लास के साथ ग्राम सेजावता में मनाई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कैलाश पटेल ने कहा कि हम सभी को बापू के दिखाएं मार्ग पर चलना चाहिए। सत्य और अहिंसा का पालन करना चाहिए। जिसके बाद सभी अतिथियों द्वारा बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस मौके पर जिला संगठन मंत्री बृजेश चौधरी, पूर्व विधायक लक्ष्मीदेवी खराड़ी, प्रदेश कांग्रेस सचिव कोमल धुर्वे, महिला कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष वेणु हरिवंश शर्मा, सेवादल जिला अध्यक्ष रानी देवदा, पूर्व मंडी अध्यक्ष दिनेश शर्मा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष टीकम सिंह, जगदीश पाटीदार, डॉ अभय ओहरी, जनपद सदस्य बलबहादुर सिंह, रतलाम ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरीश पटेल, दशरथ भाबर, मुल्कराज जाट, अभिषेक शर्मा, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, जिला कांग्रेस प्रवक्ता संजय रावल, ईश्वर सिंह, डिंपल सिंह, मोहन मालवीय, शंकर लाल मालवीय, नरेंद्र पाटीदार, अशोक पटेल, राजीव देवदा आदि कांग्रेस पदाधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

भागवत ज्ञानयज्ञ : चेतन्य काश्यप फाउंडेशन ने नगर को बदला धर्म नगरी में, निकली भव्य और विराट भगवामय कलश यात्रा

ड्रोन से पुष्प वर्षा रही आकर्षण का केंद्र, हजारों महिलाओं ने सर पर धारण किया कलश

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा प्रसिद्ध कथावाचक व मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी के मुखारविंद से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के पूर्व रतलाम के इतिहास में पहली बार भव्य एवं विराट कलश यात्रा निकाली। इसमें हजारों माता-बहने सिर पर कलश लिए शामिल हुई। कलश यात्रा पर पहली बार ड्रोन से पुष्प वर्षा की गई, जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रही।
यात्रा का शुभारंभ जैन स्कूल से फाउंडेशन अध्यक्ष एवं विधायक चेतन्य काश्यप ने कलश पूजा कर किया। इसके बाद विधायक काश्यप ने सिर पर भागवत पौथी धारण कर समिति सदस्य मोहनलाल भट्ट को प्रदान की। वे सपत्नीक भागवत पौथी एवं कलश के साथ रथ में सवार हुए। इसके बाद बाजना बस स्टैंड से भगवा ध्वज दिखाकर कलश यात्रा का विधिवत शुभारंभ किया।

कलश यात्रा जैन स्कूल, बाजना बस स्टैंड से आरंभ होकर चांदनी चौक, तोपखाना, बजाज खाना, गणेश देवरी, डालूमोदी बाजार, पैलेस रोड, नगर निगम, मेहंदीकुई बालाजी मंदिर, छत्रीपुल होकर बीमा अस्पताल के पास से होते हुए अंबेडकर ग्राउंड कथा स्थल पर पहुंची। कलश यात्रा का मार्ग में जगह-जगह मंचों से विभिन्न धार्मिक, व्यापारिक, सामाजिक संस्थाओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
कलश यात्रा में आगे-आगे गजराज, ऊंट एवं अश्वारोही धर्म ध्वजा लिए चल रहे थे। इसके पीछे ढोल वाहिनी, बैंड, डीजे सहित रथ में सवार होकर राधा-कृष्ण जी के प्रतीक भी शामिल हुए। कलश यात्रा के पूरे मार्ग में ड्रोन द्वारा विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा की गई, जिससे शहरवासियों में धर्म का उत्साह व वातावरण निर्मित हुआ।

यात्रा में शामिल भगवा साड़ी में कलश धारण किए महिलाएं

मार्ग में यात्रा का फाउंडेशन अध्यक्ष एवं विधायक चेतन्य काश्यप, महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह लुनेरा, गुजरात के भावनगर विधायक जीतूभाई वाघानी एवं वडोदरा विधायक केयूर भाई, जिला प्रभारी प्रदीप पांडेय, जिला संयोजक बजरंग पुरोहित, आयोजन समिति सदस्य कन्हैयालाल मौर्य, गोविंद काकानी, मनोहर पोरवाल, निर्मल लुनिया, प्रेम उपाध्याय, प्रदीप उपाध्याय, मुन्नालाल शर्मा, संजय व्यास और सिद्धार्थ काश्यप आदि असंख्य लोगों ने स्वागत किया।