फिर बेख़ौफ गुंडागर्दी : रुपये मांगने को लेकर दुकानदार सहित तीन पर जानलेवा हमला, बुजुर्ग मां को केंसर के इलाज के लिए ले जाना था अहमदाबाद

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। शहर में बीती रात घटी घटना ने आदर्श आचार संहिता की पुलिस गुंडा परेड को केवल रिहर्सल में तब्दील कर दिया। घटना ने शहर में बेख़ौफ हो रही गुंडागर्दी और पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए। इसके पूर्व दो बड़ी घटनाएं इस प्रकार की हो चुकी है। इस घटना के वायरल सीसीटीवी वीडियो ने कुछ माह पूर्व हुए चांदनी चौक में व्यापारी के हत्याकांड की तस्वीर ताजा कर दी। इसमें भी दुकानदार को उसी तरह पत्थर से हमला कर घायल होते हुए देखा जा सकता है।

https://youtu.be/wfxynmZxhWs
गुंडों की मारपीट का EXCLUSIVE वीडियो

घटना औद्योगिक थाना क्षेत्र के डोंगरे नगर की है। जहां रविवार रात गुंडातत्वों ने आनंद रेस्टोरेंट दुकान से सिगरेट व पान मसाला खरीदा। दुकानदार ने जब पैसे मांगे तो आरोपियों ने गाली गलौच करते हुए उसे धमकाया और बगैर पैसे दिए वहां से रवाना हो गए। उसके कुछ मिनट बाद आरोपी अपने कुछ अन्य साथियों के साथ आए और दुकानदार पर हमला कर दिया। जिसमें दुकानदार सहित तीन को चोट आई है। घायल प्रफुल्ल पिता दशरथ पंवार (47), छोटा भाई संजय पंवार व भांजा अनमोल पिता रोहित मारू इस हमले में गंभीर घायल हुए। प्रफुल्ल को सर में 8 के करीब व संजय व अनमोल को 3 से 4 टांके आए है। गंभीर घायल प्रफुल्ल ने बताया की आरोपियों ने डंडे, ईंट व बेल्ट से हमला किया। बीच बचाव करने आये छोटे भाई संजय व भांजे अनमोल पर भी हमला कर दिया। घर की महिलाओं व बच्चों के साथ भी गुंडों ने धक्का मुक्की की। आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा, जहां उनका उपचार जारी है।क्षेत्रवासियों के अनुसार लगातार ऐसी घटनाएं बढ़ती जा रही है। क्षेत्र में गुंडे टोलियां बनाकर आए दिन घूमते है और धमकाते है। फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी विकास उर्फ जग्गू मेघवाल की शिनाख्त कर उसे गिरफ्तार करने के प्रयास शुरू कर दिए है। सीएसपी अभिनव कुमार वारंगे ने बताया कि घायलों का उपचार जारी है। मुख्य आरोपी की पहचान कर ली है। आदर्श आचार संहिता में इस प्रकार की घटना होना गंभीर विषय है जल्द ही सभी आरोपी राउंडअप होंगे। विकास के पूर्व में भी मारपीट के 5 अपराध है।

मां को है केंसर, ले जाना था अहमदाबाद:
प्रफुल्ल के मित्रों ने बताया कि घर में बुजुर्ग मां है जिनको केंसर की बीमारी है। इनका इलाज अहमदाबाद में चल रहा है। रात को ट्रेन से उनको अहमदाबाद इलाज के लिए ले जाना था मगर उससे पहले यह घटना हो गई। बुजुर्ग मां व पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने आरोपियों पर आईपीसी की धारा 307, 294, 506, 147, 148 व 149 में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस मुख्य आरोपी जग्गू समेत अन्य की तलाश में जुट गई है।

 

कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन : पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने दिया बूथ जीतने का मंत्र, बताया कैसे लड़ना है चुनाव

कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा व नेता मयंक जाट ने भी किया संबोधित

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह रतलाम आए। यहां सैलाना फोरलेन स्थित एक गार्डन में कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन से पूर्व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि दिग्विजयसिंह का स्वागत किया। कार्यकर्ता सम्मेलन में दिग्विजयसिंह ने कार्यकर्ताओं को जीत के लिए योजना बताई। युवके कांग्रेस जिलाध्यक्ष मयंक जाट ने शुरुआत में कहा कि अगर कार्यकर्ता एकजुट होकर शहर से हमारा विधायक जीता देंगे तो  सबसे अच्छी बात यह होगी कि अकेले पारस दादा विधायक नहीं रहेंगे बल्कि मैं, आप सभी को विश्वास दिलाता हूँ कि कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता रतलाम का विधायक होगा।

आप सभी कार्यकर्ताओं से निवेदन है सबसे पहले आपअपने बूथ का ध्यान रखे क्योकि यदि आप अपना बूथ का ध्यान रखेंगे और अपना बूथ जीतेंगे तो निश्चित ही हम रतलाम की विधानसभा जीतेंगे। और यही हमारी सबसे बड़ी जीत होगी।
पारस दादा ने अपने उद्बोधन में कहां की में 45 साल से युवाम चलाता हूं मुझे मालूम है कार्यकर्ता का कितना महत्व है एक बार हमने कदम उठा लिया तो एक नया इतिहास बनाएंगे। एक अहंकार का नाश करेंगे, जिसने रतलाम की राजनीति को पूंजी के अधीन कर दिया, हम उसका नाश करेंगे।

युवा नेता मयंक जाट द्वारा कही गई बात पर कहा की में इस पर सहमत हूं। हमें चुनाव इसी तरीके से लड़ना है जिस तरह से हम पंच के चुनाव लड़ते हैं, वार्ड का चुनाव लड़ते हैं, बुथ का चुनाव लड़ते है। क्योंकि बुथ पर रहने वाला व्यक्ति ही संघर्ष करता है। हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि हम बुथ स्तर पर उस कार्यकर्ता को ज्यादा से ज्यादा मजबूत करें।

इस अवसर पर कांग्रेस ने समस्त प्रदेश पदाधिकारी गण, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पदाधिकारी,  युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई , सेवादल , इंटक के पदाधिकारी , मंडलम, सेक्टर प्रमुख समस्त भी एल ए एवं समस्त विभाग एवं प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी गण एवं समस्त कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे ।