ट्रेन में चोरी : आरपीएफ जवान मेवालाल यादव की सतर्कता से पकड़ में आया चोर, महिला यात्री के करीब 6 लाख के सामान पर किया था हाथ साफ

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। स्टेशन के प्लेटफॉर्म 5 पर बुधवार रात 2.30 बजे के करीब ट्रेन में सवार महिला यात्री का पर्स चोरी होने की घटना सामने आई। जिसके बाद यह सूचना आरपीएफ जवान मिली और वह हरकत में आया। जवान ने बिना देरी किए सर्चिंग की और चोर को पकड़ लिया। दरअसल शांति एक्सप्रेस के ऐसी कोच बी-3 में सवार महिला का पर्स चोरी कर रतलाम प्लेटफॉर्म पर उतरे आरोपी चोर को आरपीएफ जवान मेवालाल यादव ने सूझबूझ से धरदबोचा। महिला के पर्स में गहने, नगदी व मोबाइल सहित 6 लाख रुपए से अधिक का सामान था।

जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 19309 शांति एक्सप्रेस रात 2 बजे रतलाम आकर रवाना हुई। इसमें सवार महिला यात्री को अपना लेडिस पर्स नहीं मिला। चोरी की आशंका होने पर घबराई महिला ने इसकी जानकारी नागदा आरपीएफ को दी। जिसके बाद हरकत में आई आरपीएफ ने वायरलेस सेट पर रतलाम में प्लेटफार्म पर तैनात जवान मेवालाल यादव को इसकी जानकारी दी। यादव ने तुरंत सर्चिंग शुरू की और चोर को पकड़ लिया। चोरी करने वाला आरोपी रूपेश उर्फ पिंटू नागर पिता ओमप्रकाश नागर (40 वर्ष) निवासी अमृत नगर, पंवासा, जिला-उज्जैन का रहने वाला है। जिसके बाद आरपीएफ ने मामला रतलाम जीआरपी के सुपुर्द किया। जीआरपी ने मामले में 6 लाख17 हजार रूपयेे चोरी का आंकलन कर महिला यात्री के परिजन जीतू निवासी अहमदाबाद की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

RPF की गिरफ्त में आरोपी

यादव की सूझबूझ से ऐसे धराया चोर
जब ट्रेन रतलाम आई थी तब प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर ड्यूटी में तैनात आरपीएफ पोस्ट के कांस्टेबल मेवालाल यादव कोच चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान कोच अटेंडेंट ने बताया कि सिग्नल होते ही एक आदमी जल्दबाजी में उतरकर तेजी से चलता बना। ट्रेन निकलने के बाद जवान यादव प्लेटफॉर्म पर सर्चिंग कर ही रहे थे कि नागदा से सूचना आई कि रतलाम ट्रेन ठहरने के वक्त ऐसी कोच से पर्स चोरी हुआ है। आशंका पुख्ता होने के बाद कोच अटेंडेंट के बताए हुलिए के मुताबिक जवान यादव ने सभी सफाई कर्मचारीयों को प्लेटफॉर्म पर जुटाया। तब एक व्यक्ति प्लेटफॉर्म के आखरी छोर पर बैठा हुआ दिखाई दिया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से लेडीज पर्स मिला।
पूछताछ में ठीक से जवाब नहीं देकर गुमराह करता रहा। जिसके बाद उसे आरपीएफ़ पोस्ट रतलाम पर ले जाया गया। जहां उप निरीक्षक सतीश तंवर व सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह द्वारा सख्ती से पूछताछ की। तब आरोपी ने अपना नाम रूपेश उर्फ पिंटू नागर पिता ओमप्रकाश नागर बताया और चोरी की घटना कबूली। आरपीएफ ने उसके पास से मिले लेडीज पर्स की जांच की तो उसमें एक मोबाइल वीवो कंपनी, अंदर रखा एक छोटा पर्स जिसमें 6,900 रुपए नगदी, एक सोने की डायमंड लगी चैन, एक सोने की डायमंड लगी अंगूठी मिली।

लोकसभा चुनाव 2024 : सुदर्शन ग्रुप ने किया मतदान से पहले भारत विजय बल यज्ञ, केंद्र में बने फिर से मोदी सरकार!

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। भारत में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान आज यानी 19 अप्रैल शुक्रवार से शुरू हो गया है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में मतदान शाम 6 बजे मतदान का सिलसिला खत्म हो गया। पहले चरण में शाम 7 बजे तक कुल 60.03 प्रतिशत औसत मतदान हुआ। पहले चरण में कुल 102 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ। लोकसभा चुनाव 2024 कुल 7 चरणों में पूरा होगा जो की 13 मई को समाप्त होगा। राजनीतिक दल व उनके समर्थक चुनाव जीतने के लिए तरह तरह के आयोजन कर रहे है। मध्यप्रदेश के रतलाम में भी भाजपा की विजय और मोदी सरकार की वापसी के लिए हवन का अनूठा आयोजन किया गया। ऊंकाला रोड स्थित महिषासुर मर्दिनी माता मंदिर पर हुए हवन को भारत विजय बल यज्ञ का नाम दिया गया।

सिद्धार्थ पंड्या ने बताया सुदर्शन ग्रुप के सदस्यों ने मतदान शुरू होने की पूर्व संध्या पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत हो ऐसी मनोकामना के साथ यज्ञ संपन्न किया। इस भारत विजय बल यज्ञ में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां दी गई। सभी की मनोकामना है की देश में तीसरी बार भारी बहुमत के साथ भाजपा सरकार केंद्र में पुनः आए। यज्ञाचार्य पं. मनीष परसाई द्वारा यज्ञ सम्पन्न करवाया। उपस्थित सदस्यों ने यज्ञ के बाद महाआरती कर  प्रसादी का वितरण किया। इस अवसर पर अनिल पोरवाल, सिदार्थ पंड्या , वैभव व्यास , अशोक सोनी , राजू सुरोलिया , चीकू सोनी ,  डाक्टर कमल तिवारी , पूर्व एल्डर मेन ताराबेन सोनी , गोविन्द काकानी आदि मौजूद रहे ।

घर पहुंचे फाइनेंस कंपनी मैनेजर की कर दी पिटाई, मिल्लत नगर में गया था लोन किस्त मांगने

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। एक युवक को लोन की किस्त मांगने आए मैनेजर का आना इतना नागवार गुजरा की उसने पहले तो मैनेजर को कॉल कर धमकी दी। उसके बाद साथियों के साथ पहुंचकर मैनेजर की पिटाई कर दी।  पूरा मामला लोन की बकाया राशि जमा नहीं करने का है। मारपीट के बाद मैनेजेर अस्पताल में भर्ती है। घायल मैनेजर को दो साथी बचाने आए तो उसके साथियों ने उनके साथ भी मारपीट की। यह पूरा घटनाक्रम आनंद कॉलोनी का है। मैनेजर ने स्टेशन रोड थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

ईटावाकलां निवासी बालकृष्ण (37) पिता कैलाश पाटीदार ने स्टेशन रोड थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें बताया कि मैं एक्शन फॉर सोशियल एडवांसमेंट (आशा) संस्था में एरिया मैनेजर हूं। साथ ही हमारे एनजीओ से जुड़ी फाइनेंस कंपनी के नए कर्मचारियों को कस्टमर के घर विजिट करवाने के साथ कलेक्शन करवाने का काम करता हूं। मैं नए कर्मचारी को सोहेल पिता साजिद खान निवासी मिल्लत नगर ऊंकाला रोड के यहां लेकर गया था। वहां सोहेल की पत्नी मिली। उसने बताया कि वो घर पर नहीं है। इसके बाद हम सखी वन स्टॉप सेंटर के सामने मेरे अंकल शांतिलाल पाटीदार की दूध की दुकान पर आ गए। इस दौरान मेरे पास सोहेल का कॉल आया। उसने कहा कि तुमने मेरे घर आकर ऊंची आवाज में बात क्यों की और गालियां देने लगा। मैंने कहा कि हमने ऊंची आवाज में बात नहीं की है और हम वन स्टॉप सेंटर के सामने खड़े हैं। थोड़ी देर बाद वहां सोहेल तीन-चार साथियों के साथ बाइक से आया। सोहेल ने बेस बॉल के बेट से मेरे साथ मारपीट की। जिससे मुझे दाहिने हाथ व सिर में चोट लगी। मेरे अंकल का बेटा विवेक पाटीदार व साथी महेंद्रसिंह पंवार बचाने आए तो सोहेल ने विवेक के सिर और महेंद्र के मुंह पर बेट मारा। सोहेल के साथियों ने भी लात-घूंसों से मारपीट की। सोहेल ने धमकी दी कि मेरे घर आए तो जान से मार दूंगा।

अश्लील वीडियो और ब्लैकमेलिंग : इंग्लिश कोचिंग संचालक पोरवाल पर एक और FIR दर्ज, मंदसौर की पिड़िता आई सामने

पब्लिक वार्ता – रतलाम,
जयदीप गुर्जर। इंग्लिश कोचिंगे की आड़ में महिलाओं का दैहिक शोषण कर उन्हें ब्लैकमेल करने वाले द विजन इंगलिश कोचिंग क्लासेस के संचालक संजय पोरवाल की मुश्किल और बढ़ गई है। मंदसौर की रहने वाली एक युवती ने हिम्मत जुटाकर पुलिस को अपने साथ हुए घटनाक्रम की जानकारी दी। जिसके बाद जेल में बंद आरोपी संजय पोरवाल के खिलाफ दूसरा मामला दर्ज किया गया। दीनदयाल नगर पुलिस थाने के बाद आरोपी कोचिंग संचालक संजय के खिलाफ माणक चौक पुलिस ने मंदसौर निवासी युवती की शिकायत पर दुष्कर्म सहित धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग की धाराओं में एफआईआर दर्ज की। इसके बाद यह स्पष्ट है की और भी सैकड़ों ऐसी युवतियां व महिलाएं होगी जिनकी अस्मत के साथ आरोपी पोरवाल ने खिलवाड़ किया। और यह घिनौना खेल शिक्षण संस्था की आड़ व शिक्षक के भेस में किया गया।

जानकारी के अनुसार कोचिंग संचालक आरोपी संजय पोरवाल ने पीड़िता के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इसके बाद उसका वीडियो बनाकर लंबे समय तक धमकाया और ब्लैकमेल कर रुपए भी ऐंठे। आरोपी संजय पोरवाल ने रतलाम शहर के नागरवास में भी द विजन इंगलिश कोचिंग क्लासेस संचालित की है। वहीं रूम में युवती के साथ दुष्कर्म कर स्पाई कैमरे से वीडियो बनाया था। आरोपी ने वीडियो वायरल करने को लेकर लगातार डरा धमकाकर कर उसका शारीरिक शोषण करता रहा और बाद में रुपए वसूलना भी शुरू कर दिए। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर कोचिंग संचालक संजय पोरवाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (2) (N), 376 (2) (F), 328, 420, 406, 506 में मुकदमा दर्ज किया है।

9 दिन पहले हुआ था खुलासा
10 अप्रैल को आरोपी संजय पोरवाल के खिलाफ थाना दीनदयाल नगर में मामला दर्ज हुआ था। तब यह बात सामने आई थी कि आरोपी अपनी कोचिंग पर आने वाली महिलाओं व युवतियों से करीबी बढाता और उन्हें अपने जाल में फंसाता था। उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने के दौरान उनकी वीडियो स्पाई कैमरा से उतार कर रख लेता। वीडियो बनाने के बाद महिलाओं व युवतियों को ब्लैकमेल कर उनसे रुपयों की मांग की जाती। नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी आरोपी देता था। इस तरह से उसने करीब 10 से 12 महिलाओं को अपना शिकार बनाया है या यह संख्या ज्यादा भी हो सकती है। पुलिस के पास एक महिला शिकायतकर्ता के तौर पर पहुंची जो  करीब 10 साल से आरोपी से परेशान थी और उसे 4 से 5 लाख रुपए दे चुकी थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को जेल पहुंचाया। (पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे)