अखिल भारतीय सूर्यवंशी कुमरावत समाज की नई कार्यकारिणी गठित

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। अखिल भारतीय सूर्यवंशी कुमरावत समाज की बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक समाज की धनजीबाई का नोहरा स्थित धर्मशाला में आयोजित की गई, जिसमें वरिष्ठ मार्गदर्शन मंडल की देखरेख में नवीन कार्यकारिणी का गठन सर्व सहमति से हुआ।

नई कार्यकारिणी में ओमप्रकाश पिपरीवाल को अध्यक्ष, आर्यप्रकाश खेराडा और नरेन्द्र मोदी को उपाध्यक्ष, प्रशांत सराफ को कोषाध्यक्ष, अभिषेक मोदी को सचिव और मुकेश कुमरावत को सहसचिव चुना गया। अरविन्द सैवान्या ने आभार व्यक्त किया। यह नई कार्यकारिणी समाज के विकास और उत्थान के लिए काम करेगी। समाज के सदस्यों ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं और उनके सफल कार्यकाल की कामना की।

ढाबे पर डॉक्टरी… : मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स की गुंडागर्दी आई सामने, मारपीट और तोड़फोड़ का केस हुआ दर्ज

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। रतलाम पुलिस ने मेडिकल स्टूडेंट्स द्वारा की गई मारपीट और तोड़फोड़ के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना बंजली सेजावता बायपास पर स्थित रायल ढाबा पर हुई, जहां मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स ने ढाबे पर खाना खाने के बाद पैसे नहीं दिए और गालियां देते हुए शराब पीने के लिए पैसों की मांग की। पुलिस के अनुसार, रायल ढाबा संचालक रितिक राठौर पिता राजेश राठौर निवासी दीनदयाल नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेडिकल कालेज के स्टूडेंट्स ने ढाबे पर खाना खाने के बाद पैसे नहीं दिए और गालियां देते हुए शराब पीने के लिए पैसों की मांग की। आरोपी स्टूडेंट्स ने घायल फरियादी से मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान भी मारपीट की। पुलिस ने आरोपियों पर हफ्ता वसूली, मारपीट, तोड़फोड़ सहित गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया।

जानकारी के अनुसार फरियादी ढाबा संचालक रितिक राठौर ने बताया की सुमित जाटव, विजय परमार, महावीर सौलंकी, लोकेन्द्र चौहान, यश परमार, कार्तिक सारवे, मनीष परमार, आशीष सौलंकी, प्रतिक कौशल ढाबे पर खाना खाने आये थे। जिन्होने खाना खाने के बाद खाने का पैसे भी नही दिया और गालियां देते हुए शराब पीने के लिए पैसो की मांग करने लगे। इन लोगो को पैसे देने से मना किया और ढाबा बंद करके घर जाने के दौरान रात करीब 1 बजे सुमित जाटव, विजय परमार  ढाबे पर पत्थर फेंक कर भागे। जिनका पीछा करता हुआ फरियादी मेडिकल कालेज के केम्पस पहुंच गया। जहां सुमित जाटव, विजय परमार, संजय डांगी, महावीर सौलंकी, लोकेन्द्र चौहान, यश परमार, कार्तिक सारवे, मनीष परमार, आशीष सौलंकी, प्रतिक कौशल हाकी व डंडे लेकर एक साथ एक मत होकर आये और मारपीट करने लगे।तथा उतावलेपन से पत्थर फैंककर कार के कांच फोड दिये और कार मे रखा मोबाईल तोडकर नुकसान कर दिया।

पुलिस ने मामले में आरोपी सुमित जाटव और विजय परमार को गिरफ्तार किया है और अन्य आरोपियों संजय डांगी, महावीर सौलंकी, लोकेन्द्र चौहान, यश परमार, कार्तिक सारवे, मनीष परमार, आशीष सौलंकी, प्रतिक कौशल की तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने कहा कि पुलिस ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी जो समाज में अशांति फैलाने की कोशिश करते हैं। इस मामले में पुलिस ने अपराध क्रमांक 616/2024 धारा-296,115(2),351(3),119(1), 125,191(2)(3),324(4) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ जल्द ही आरोप पत्र दायर किया जाएगा।

चिंताहरण की सेवा में बाधा : गणेशोत्सव से पहले प्रसिद्ध गणेश मंदिर के सामने खोदी सड़क, भक्तों में आक्रोश

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। पैलेस रोड स्थित शहर के प्रसिद्ध और प्राचीन श्री नित्य चिंताहरण गणेश मंदिर पर 10 दिवसीय श्री गणेश उत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन मंदिर के सामने की सड़क के खोदे जाने से भक्तों में आक्रोश है। मंदिर के मुख्य द्वार के सामने की पूरी सड़क को 15 दिन पहले खोद दिया गया है, जिससे मंदिर के सामने पूरा तालाब बन गया है और मंदिर के मुख्य द्वार से पैदल आने जाने तक का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है।
मंदिर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष जनक नागल ने कहा कि गणेश उत्सव के अवसर पर भगवान श्री को स्वर्ण बर्क का चोला चढ़ाया जाता है, भव्य पांडाल और मूर्ति स्थापना के साथ साथ मंदिर के अंदर और बाहर दुर दुर तक लाईट, फ्लावर और टेंट का डेकोरेशन किया जाता है। प्रतिदिन करीब आठ से दस हजार भक्त भगवान श्री के दर्शन एवं प्रसादी प्राप्त करने को आते हैं।

नागल ने कहा कि मंदिर के सामने की सड़क के खोदे जाने से भक्तों को परेशानी हो रही है और गणेश उत्सव की तैयारियों में बाधा आ रही है। उन्होंने शहर के महापौर, नगर निगम कमिश्नर, एवं जिम्मेदार अधिकारी एवं ठेकेदार से आग्रह किया है कि तीन दिन में मंदिर के सामने की सड़क का निर्माण करें या ऐसी स्थिति तैयार करके देवे जिससे गणेश उत्सव का त्योहार सनातनी धार्मिक परंपराओं अनुसार भव्य और विराट रूप से आयोजित किया जा सके। अन्यथा सभी भक्तों के साथ में सड़क पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

Indore News : ‘मैं हूँ ट्रैफिक मित्र’ अभियान को मिला विधायक महेंद्र हार्डिया का साथ, हेलमेट पहनने वालों को भेंट किया गुलाब

इंदौर – पब्लिक वार्ता,
न्यूज डेस्क। पूर्व मंत्री और विधायक महेंद्र हार्डिया ने पिपलियाहाना चौराहे पर ‘मैं हूँ ट्रैफिक मित्र’ अभियान में हिस्सा लिया और ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया। उन्होंने हेलमेट पहनने वालों को गुलाब की कलिया देकर सम्मानित किया और नियम तोड़ने वालों को समझाइश दी। हार्डिया ने कहा, “सड़क सुरक्षा हमारे शहर की प्राथमिकता है और हम चाहते हैं कि हर नागरिक यातायात नियमों का पालन करे और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करे। इस अभियान के माध्यम से हम लोगों को जागरूक करना चाहते हैं और सड़क सुरक्षा में जनभागीदारी को बढ़ावा देना चाहते हैं।”

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुशील तिवारी, सहायक पुलिस आयुक्त मनोज खत्री, क्षेत्रीय पार्षद राजीव जैन, और ट्रैफिक मित्र अभियान के कोऑर्डिनेटर ऋषभ बागोरा, नेहा शर्मा, विवेक सिन्हा, सार्थक गानु सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। ‘मैं हूँ ट्रैफिक मित्र’ अभियान का उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और सड़क सुरक्षा में जनभागीदारी को बढ़ावा देना है। इस अभियान के तहत प्रत्येक सप्ताह के शनिवार और रविवार को जनप्रतिनिधि, सामाजिक संस्था, विभिन्न प्रकार के नौकरी पेशा लोग व कॉलेज के छात्र सहित आमजन शहर के व्यस्ततम चौराहों पर शाम साढ़े 5 से 8 बजे तक अपनी सेवा दे रहे हैं। इस अभियान को सफल बनाने के लिए इंदौर के सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि वे इस पहल का हिस्सा बनें और अपने शहर को सुरक्षित बनाने में योगदान दें।

गढ़ कैलाश प्रखंड में मनाया विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस, प्रांत संगठन मंत्री हुए शामिल

रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। गढ़ कैलाश प्रखंड में विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्ष पूर्ण होने पर स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पूज्य संत श्री आत्मानंद सरस्वतीजी की उपस्थिति रही। मुख्य वक्ता प्रांत संगठन मंत्री माननीय खगेंद्र भार्गव रहे, जिन्होंने कहा कि 60 साल में विश्व हिंदू परिषद का काम 80 देशों में हिंदू समाज को एक करना और उनके लिए कार्य करना रहा है। 29 अगस्त 1964 में हिन्दू समाज, गो रक्षा, सामाजिक समरसता, मंदिरों की सुरक्षा के उद्देश्य को लेकर स्थापना हुई।

कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष दीपक व्यास, सेवा प्रमुख व प्रखंड पालक अनिल रोतेला, गड़ कैलाश प्रखंड अध्यक्ष राजेश शर्मा, विभाग सह मंत्री पवन बंजारा, विभाग संयोजक विनोद शर्मा, विभाग सामाजिक समरसता प्रमुख राहुल सोनी, विभाग विशेष संपर्क प्रमुख मोहित चोबे, जिला संगठन मंत्री सुखदेव पांचाल, जिला मंत्री गौरव शर्मा, जिला संयोजक मुकेश व्यास, जिला सह संयोजक आशु टाक, जिला सह संयोजक राजाराम ओहरी, जिला धर्मा चार्य संपर्क प्रमुख हीरालाल सीरवी, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख मोंटी जायसवाल सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।