
रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। गढ़ कैलाश प्रखंड में विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्ष पूर्ण होने पर स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पूज्य संत श्री आत्मानंद सरस्वतीजी की उपस्थिति रही। मुख्य वक्ता प्रांत संगठन मंत्री माननीय खगेंद्र भार्गव रहे, जिन्होंने कहा कि 60 साल में विश्व हिंदू परिषद का काम 80 देशों में हिंदू समाज को एक करना और उनके लिए कार्य करना रहा है। 29 अगस्त 1964 में हिन्दू समाज, गो रक्षा, सामाजिक समरसता, मंदिरों की सुरक्षा के उद्देश्य को लेकर स्थापना हुई।

कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष दीपक व्यास, सेवा प्रमुख व प्रखंड पालक अनिल रोतेला, गड़ कैलाश प्रखंड अध्यक्ष राजेश शर्मा, विभाग सह मंत्री पवन बंजारा, विभाग संयोजक विनोद शर्मा, विभाग सामाजिक समरसता प्रमुख राहुल सोनी, विभाग विशेष संपर्क प्रमुख मोहित चोबे, जिला संगठन मंत्री सुखदेव पांचाल, जिला मंत्री गौरव शर्मा, जिला संयोजक मुकेश व्यास, जिला सह संयोजक आशु टाक, जिला सह संयोजक राजाराम ओहरी, जिला धर्मा चार्य संपर्क प्रमुख हीरालाल सीरवी, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख मोंटी जायसवाल सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।