रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क| Ratlam News: रतलाम जिले के कलेक्टर राजेश बाथम ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आदेश में उल्लेख किया गया है कि जमरा को अनुभाग आलोट और जावरा में खाद्य सुरक्षा का कार्यभार संभालने का निर्देश दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद वे लगातार रतलाम शहर अनुभाग में ही कार्य कर रहे थे।
इस अवहेलना पर कलेक्टर द्वारा उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, जिसका जवाब संतोषजनक न पाए जाने पर निलंबन का कदम उठाया गया। कलेक्टर के अनुसार, जमरा के इस अनुशासनहीन आचरण के कारण आलोट और जावरा में खाद्य सुरक्षा का कार्य बाधित हो रहा था, जिससे यह कदाचार की श्रेणी में आता है।
जमरा का निलंबन आदेश प्रशासनिक सख्ती और पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही को लेकर कलेक्टर कार्यालय की संवेदनशीलता को दर्शाता है।
Daily Archives: 27/10/2024
Burning Train: इंदौर-रतलाम डेमू ट्रेन के इंजन में लगी आग, स्थानीय किसानों की तत्परता से बड़ा हादसा टला
रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज डेस्क। Burning Train: इंदौर से रतलाम जा रही डेमू ट्रेन (Indore – Ratlam Demu Train) के इंजन में रुनिजा से प्रीतम नगर के बीच अचानक आग लग गई। घटना के बाद स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास तेजी से शुरू किए गए। हालांकि, फायर ब्रिगेड को घटनास्थल तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा, जिसके चलते स्थानीय लोग और रेलवे कर्मचारी आग पर काबू पाने में जुट गए।
आग को बुझाने में स्थानीय किसानों ने बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने अपनी मोटरपंप और पाइप का उपयोग कर आग बुझाने में मदद की। उनकी तत्परता से आग पर जल्द काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। रेलवे प्रशासन ने ट्रेन को रतलाम लाने के लिए वैकल्पिक इंजन की व्यवस्था की है। जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि पश्चिम रेलवे, रतलाम मंडल की ट्रेन नंबर 09347 डॉ. अंबेडकर नगर-रतलाम डेमू में शाम 5:20 बजे के आसपास रनिजा और नौगांव के बीच 400/17 किमी पर डीपीसी नंबर 16041 के आगे के हिस्से में आग लग गई। फायर ब्रिगेड को सूचित कर आग पर काबू पाया गया, और किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए घटना की जांच के आदेश दिए हैं। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में डेमू ट्रेनों में लगातार हादसे हो रहे हैं, जिसमें अप्रैल 2023 में प्रीतम नगर स्टेशन पर हुई भयंकर आग भी शामिल है।
Special Train: दीपावली और छठ के अवसर पर उधना-जयनगर और जयनगर-उज्जैन के बीच चलेगी विशेष ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी राहत
रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क| Special Train: दीपावली और छठ पर्व के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे ने उधना-जयनगर और जयनगर-उज्जैन के बीच एक-एक फेरा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस विशेष ट्रेन का परिचालन रतलाम मंडल से होकर किया जाएगा, जिससे त्योहार के दौरान यात्रा की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके।
उधना-जयनगर स्पेशल ट्रेन का समय और मार्ग
गाड़ी संख्या 09039, उधना-जयनगर स्पेशल 27 अक्टूबर रविवार को उधना से सुबह 10:15 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन रतलाम मंडल के रतलाम (शाम 5:30/5:40 बजे) और उज्जैन (रात 8:05/8:10 बजे) स्टेशनों पर रुकते हुए मंगलवार को सुबह 7:00 बजे जयनगर पहुंचेगी।
जयनगर-उज्जैन स्पेशल ट्रेन का समय और मार्ग
वापसी में गाड़ी संख्या 09040, जयनगर-उज्जैन स्पेशल 29 अक्टूबर मंगलवार को सुबह 11:30 बजे जयनगर से प्रस्थान करेगी और बुधवार को शाम 6:15 बजे उज्जैन स्टेशन पहुंचेगी।
महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ठहराव
यह स्पेशल ट्रेन संतहिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोच होंगे, जिससे यात्रियों को आरामदायक यात्रा की सुविधा मिलेगी।
त्योहार के दौरान यात्रियों के लिए राहत भरा कदम
त्योहारी सीजन में इस स्पेशल ट्रेन के परिचालन से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी, खासकर उन लोगों के लिए जो दीपावली और छठ पर्व मनाने अपने घर लौटना चाहते हैं। रेलवे के इस कदम से यात्रियों को आसानी से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
Ratlam News: गुरु रामदास पब्लिक स्कूल में हुआ विज्ञान महोत्सव, विद्यार्थियों ने बनाए इनोवेटिव मॉडल्स
रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज डेस्क। Ratlam News: गुरु रामदास पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज विज्ञान महोत्सव (Science Fiesta) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री से सम्मानित डॉ. लीला जोशी रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर वाय. के. मिश्रा, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य सुभाष कुमावत ने फीता काटकर विज्ञान महोत्सव का उद्घाटन किया।
इस महोत्सव में छात्रों ने जीवविज्ञान के 27, भौतिकी के 41 और रसायन विज्ञान के 12 वर्किंग मॉडल प्रदर्शित किए। इसके अलावा, सामाजिक विज्ञान के 10 मॉडल भी बनाए गए। वाणिज्य के छात्रों द्वारा तैयार किए गए इंडस्ट्रियल पार्क और तारामंडल (Space Exploration) विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। एक विशेष हेल्थ एंड वेलनेस काउंटर पर अभिभावकों का बीएमआई चेक किया जा रहा था।
विज्ञान महोत्सव के जज के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक ललित मेहता, वरिष्ठ व्याख्याता जीवविज्ञान जगदीश चंद्र गोयल, वरिष्ठ व्याख्याता रसायन शास्त्र मुकेश परमार, वरिष्ठ व्याख्याता मीनाक्षी हरोर और रवि प्रकाश मोदी मौजूद रहे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ व्याख्याता राजेंद्र सिंह राठौर और मिथिलेश मिश्रा भी उपस्थित रहे।
विद्यालय के प्रेसिडेंट जसवंत सिंह सोढ़ी, विद्यालय मैनेजमेंट के सभी सदस्य, प्राचार्य सुनीता राठौर, प्रधान अध्यापिका वर्षा जैन और समस्त शिक्षकगण भी इस अवसर पर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नीलिमा उपाध्याय ने किया।
Bussiness News: DPK ज्वेलर्स लाया है 15 हजार से अधिक डिज़ाइनर ज्वेलरी का कलेक्शन, मेकिंग चार्ज ने बढ़ाई खरीदारों की दिलचस्पी
रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज डेस्क। Bussiness News: शहर के सराफा बाजार में नवीन शुभारंभ हुए डीपीके ज्वैलर्स (DPK Jewellers) शोरूम ग्राहकों को अच्छा खासा लुभा रहा है। यहां ज्वेलरी खरीदने के लिए ग्राहकों की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है। ग्राहकों को यहां 15 हजार से अधिक डिज़ाइन मिलेंगे, जो की सबसे यूनिक है। इसके अलावा 2.90% से शुरुआती मेकिंग चार्ज ने ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है।
दिवाली पर डीपीके ज्वैलर्स पर युवा डिज़ाइनर ज्वैलरी और आधुनिक आभूषणों में दिलचस्पी दिखा रहे है, वहीं पारंपरिक गहनों के चाहने वाले भी विभिन्न विकल्पों में से अपनी पसंद के आभूषणों की खरीदारी कर रहे थे।
डीपी के ज्वैलर्स के संचालक सुजय कटारिया एवं प्रशांत पोरवाल ने बताया, “गुरु पुष्य नक्षत्र पर ग्राहकों की पसंद का विशेष रूप से ध्यान रखा गया। अब धनतेरस व दिवाली के लिए हमने तैयारी कर ली है। ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स बना हुआ है। डीपीके ज्वेलर्स को विश्वसनीयता के लिए ग्राहकों द्वारा पसंद किया जा रहा है। ग्राहकों की जरूरतों को समझते हुए हम अपने कलेक्शन को बढ़ाने में भी ध्यान दे रहे है। किफायती मेकिंग चार्ज का लाभ दे रहे हैं, ताकि हर वर्ग के ग्राहक अपनी इच्छाओं को पूरा कर सकें।
Diwali 2024 Date: 31 अक्टूबर या 1 नवंबर? जानें महालक्ष्मी पूजा की सही तिथि और शुभ मुहूर्त
नई दिल्ली- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Diwali 2024 Date: इस साल दिवाली के दिन को लेकर असमंजस की स्थिति है क्योंकि अमावस्या तिथि दो दिन, 31 अक्टूबर और 1 नवंबर, को पड़ रही है। ऐसे में लोग यह जानना चाहते हैं कि लक्ष्मी पूजा कब करनी चाहिए।
दिवाली की सही तारीख
ज्योतिषाचार्य पं. अभिषेक जोशी के अनुसार हिंदू धर्म में दिवाली का पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है। इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है। पंचांग के अनुसार, इस साल अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर 2024 को दोपहर 3:52 बजे शुरू होगी और 1 नवंबर 2024 को शाम 5:14 बजे समाप्त होगी।
वेदिक पंचांग के अनुसार, व्रत और त्योहारों को उदया तिथि के आधार पर मनाया जाता है। हालांकि, दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा प्रदोष काल में की जाती है, जो सूर्यास्त के बाद से लेकर रात के समय तक रहता है। इस साल, ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, 31 अक्टूबर को प्रदोष काल और निशिता काल (मध्यरात्रि) में लक्ष्मी पूजा करना सबसे शुभ रहेगा।
लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त
ज्योतिषियों के अनुसार, 31 अक्टूबर 2024 को लक्ष्मी पूजा के लिए यह शुभ मुहूर्त होंगे:
– प्रदोष काल: शाम 5:36 से रात 8:11 तक
– वृषभ लग्न: शाम 6:25 से रात 8:20 तक
– लक्ष्मी पूजा का निशिता मुहूर्त: रात 11:39 से 12:31 तक
इस दिन का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त शाम 6:25 से 7:13 के बीच माना गया है। इस 48 मिनट के दौरान लक्ष्मी पूजन करना सबसे अधिक शुभ होगा।
क्यों 31 अक्टूबर है सही तिथि?
ज्योतिषीय गणना के अनुसार, अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर से शुरू हो रही है और लक्ष्मी पूजा का सबसे शुभ समय प्रदोष काल और निशिता काल में ही आता है। इसलिए 31 अक्टूबर को दिवाली मनाना और लक्ष्मी पूजा करना श्रेष्ठ माना गया है। 1 नवंबर को निशिता काल उपलब्ध नहीं है, जिससे इस दिन पूजा करना शुभ नहीं माना जाएगा।
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी ज्योतिषीय गणनाओं और पंचांग के आधार पर है। इसे किसी भी प्रकार से उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करे।)
Ratlam News : स्पोर्ट्स बाइक से कर रहा था ड्रग्स की तस्करी, जावरा पुलिस ने दबोचा
रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज डेस्क। Ratlam News: थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा पुलिस को अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए थे। इसी के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा और नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार असलम पिता उस्मान मेव निवासी उमठपालिया, बिना नंबर की काले रंग की स्पोर्ट्स बाइक (KTM मोटरसाइकिल) से पिपलौदा रोड की ओर से हरियाखेड़ा के पास से होते हुए उमठपालिया की ओर अवैध मादक पदार्थ ले जा रहा था। इस पर पुलिस ने हरियाखेड़ा बायपास श्मशान घाट के पास नाकाबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 20 किलो 200 ग्राम डोडाचूरा और 450 ग्राम अफीम बरामद की गई। इसके साथ ही उसकी बिना नंबर की काले रंग की KTM मोटरसाइकिल भी जप्त कर ली गई। थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा में अपराध क्रमांक 625/2024 के तहत धारा 8/15,18 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जांच के दौरान आरोपी असलम को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जिससे अवैध मादक पदार्थ के स्रोत और अन्य संभावित आरोपियों के बारे में पूछताछ की जाएगी।
जप्त किया गया सामान
1. 20 किलो 200 ग्राम डोडाचूरा, कीमत 40,000 रुपये
2. 450 ग्राम अफीम, कीमत 30,000 रुपये
3. बिना नंबर की KTM काले रंग की मोटरसाइकिल, कीमत 1,00,000 रुपये
सराहनीय भूमिका
निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम, उनि राकेश मेहरा, उनि आर.एस. सिसोदिया, सउनि जसराज चन्देल, प्र.आर. संजय आंजना, प्र.आर. विष्णु चन्द्रावत, प्र.आर. महेन्द्र चौहान, प्र.आर. हेमन्त लिम्बोदिया, आर. मनोहर गायरी, आर. दीपराज सिंह, आर. रविन्द्र राठौर, आर. योगेश राठौर, आर. चेतन राठौर, आर. रवि पाटीदार, थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा के पुलिसकर्मियों का विशेष योगदान रहा।
Ratlam News: पुलिस ने घेराबंदी कर MD ड्रग्स के साथ हिस्ट्रीशीटर को पकड़ा, आरोपी फारुख पर हत्या का प्रयास समेत 45 केस दर्ज
रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज डेस्क। Ratlam News : रतलाम पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर गुंडे को MD ड्रग के साथ गिरफ्तार किया है। गौरतलब है की हालही में हुई क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के आदेश सभी थाना प्रभारियों को दिए गए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के निर्देशन और नगर पुलिस अधीक्षक अभिलाष भलावी के मार्गदर्शन में स्टेशन रोड थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में सउनि दिनेश कणिक की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की।
पुलिस के अनुसार भक्तन की बावड़ी अंडरब्रिज के पास एक व्यक्ति के MD ड्रग्स बेचने की योजना की जानकारी मिली। आरोपी की पहचान सफेद सेंडो बनियान और स्लेटी केपरी पहने व्यक्ति के रूप में हुई थी। मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने उसे घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम फारुख उर्फ उज्जैनी पिता रियासत अली, उम्र 43 वर्ष, निवासी पुरोहित जी का वास शनि गली, रतलाम बताया। उसकी तलाशी लेने पर 44 ग्राम MD ड्रग्स, जिसकी कीमत लगभग 4,40,000 रुपये है, बरामद की गई। आरोपी फारुख को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 1226/2024, धारा 8/22,29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी MD ड्रग्स किससे लाया और किसे बेचने की योजना बना रहा था।
45 आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज
आरोपी फारुख उर्फ उज्जैनी पर हत्या के प्रयास, अवैध वसूली, छेड़छाड़, चोरी, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट समेत कुल 45 अपराध दर्ज हैं। वह थाना स्टेशन रोड की गुंडा सूची में भी शामिल है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
इस सफलता में निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा, उनि शांतिलाल चौहान, उनि प्रेमसिंह हटीला, सउनि दिनेश कणिक, प्र.आर. हेमंत परमार, प्र.आर. मनोज पांडेय, प्र.आर. महेन्द्र फतरोड, प्र.आर. नरेन्द्र चावडा, आर. हर्षल शर्मा, आर. लोकेन्द्र सोनी, आर. राजेश परिहार और सायबर सेल के प्र.आर. मनमोहन एवं आर. मयंक व्यास का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Ratlam News: पुलिस ने छात्राओं को बताया सायबर क्राइम से बचाव के तरीके, सायबर जागरूकता सेमिनार का आयोजन
रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। Ratlam News: में बढ़ते सायबर अपराधों और सायबर धोखाधड़ी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने जिले के राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों और जिला सायबर सेल को संयुक्त रूप से सायबर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इस दिशा में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में सायबर सेल टीम ने शासकीय नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, आनंद कॉलोनी रतलाम में सायबर जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया।
सेमिनार की शुरुआत पुलिस अधीक्षक के संदेश के साथ की गई, जिसे सायबर सेल प्रभारी मनमोहन शर्मा ने वाचन किया। प्रधान आरक्षक मनमोहन शर्मा ने छात्राओं को बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले विभिन्न सायबर अपराधों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने समझाया कि फोन कॉल्स, व्हाट्सएप, या सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले अपराधों के बारे में बिना डरे परिजन, शिक्षक और पुलिस से संपर्क करें।
सायबर सेल के आरक्षक विपुल भावसार ने छात्राओं को सायबर फ्रॉड के प्रकारों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सायबर अपराधी किस प्रकार रिश्तेदार, आर्मी/पुलिस अधिकारी, यू-ट्यूब चैनल या बैंक अधिकारी बनकर फ्रॉड करते हैं। इसके अलावा, यूपीआई और नेट बैंकिंग में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में समझाया गया।
आरक्षक मयंक व्यास ने छात्राओं को सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग के बारे में बताया। उन्होंने अनजान लिंक, apk फाइल, रिमोट ऐप्स से होने वाले फ्रॉड और व्हाट्सएप हैक के खतरों के बारे में समझाया। छात्राओं को यह भी बताया कि सोशल मीडिया की प्राइवेसी सेटिंग और टू स्टेप वेरिफिकेशन सेटिंग ऑन रखें। किसी अनजान व्यक्ति को फ्रेंडलिस्ट में एड करने से व्यक्तिगत जानकारी सायबर अपराधियों तक पहुंच सकती है, जिससे क्लोन प्रोफाइल बनाकर धोखाधड़ी हो सकती है।
सेमिनार में बताया गया कि सायबर धोखाधड़ी होने पर सायबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल कर सकते हैं या नजदीकी पुलिस स्टेशन में संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर संस्था की प्राचार्या ममता अग्रवाल, शिक्षिकाएं असर सिद्दीकी, सुनीता अंब, ममता शर्मा, मनीषा राठौर, दीपिका जैन, चहेती, शिखा गुप्ता, सोनाक्षी और शिक्षक शक्ति सिंह सोलंकी, संजय गोयल, नरेंद्र चौहान, मयंक जादव, श्रीकांत देवल समेत विद्यालय की सभी छात्राएं उपस्थित रहीं।
Western Railway: विरोध के बाद रतलाम रेल मंडल ने अपना आदेश रोका, डेमू रेक और समय नहीं बदला जाएगा
रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। Western Railway: रतलाम रेल मंडल (Ratlam Railways) द्वारा मेमू रेक से ट्रेनों के संचालन को लेकर जारी किए गए आदेश को फिलहाल होल्ड कर दिया गया है, और अगले आदेश तक मौजूदा ट्रेनें पूर्वानुसार चलती रहेंगी। 28 अक्टूबर 2024 से रतलाम-भीलवाड़ा-रतलाम एक्सप्रेस (Ratlam To Bhilwara Demu Train) को डेमू के स्थान पर मेमू रेक से संचालित करने का आदेश जारी किया गया था। साथ ही कुछ ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान के समय और प्लेटफॉर्म में बदलाव भी किए गए थे। मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया की अपरिहार्य कारणों से इस फैसले को रोका गया है। शुक्रवार को जारी आदेश 24 घंटे के भीतर शनिवार को वापस ले लिए गए।
मालवा रेल फेन क्लब के शिवम राजपुरोहित ने आदेश आने के बाद उच्च अधिकारियों को अवगत कराया और विरोध किया। जिसके बाद इस फैसले को वापस ले लिया गया। दरअसल रतलाम मंडल को रेलवे बोर्ड द्वारा एक मेमू रेक आवंटित किया गया था, जिसके बाद अधिकारियों ने रतलाम-भीलवाड़ा-रतलाम और रतलाम-चित्तौड़गढ़-रतलाम डेमू ट्रेनों (Ratlam To Chittaurgadh Train) को क्रमशः 28 और 29 अक्टूबर से मेमू रेक से संचालित करने का नोटिफिकेशन जारी किया था। इस फैसले से आम यात्रियों को असुविधा होने की संभावना थी, क्योंकि महू से भीलवाड़ा और महू से चित्तौड़गढ़ तक यात्रियों को डेमू ट्रेनों में बिना बदलाव यात्रा करने की सुविधा थी। लेकिन नए फैसले के अनुसार, अब यात्रियों को रतलाम में ट्रेन बदलनी पड़ती, जिससे यात्रियों के सफर में कठिनाइयां आ सकती थीं। इसके अलावा, आदिवासी अंचल की लाइफलाइन मानी जाने वाली दाहोद-रतलाम-उज्जैन मेमू ट्रेन के समय में भी बदलाव से यात्रियों को मुश्किल होती।
मेमू रेक को नहीं जाने देना चाहते थे!
क्लब के शिवम राजपुरोहित ने बताया की मंडल प्रबंधक का बयान आया की रतलाम मंडल को केवल एक मेमू रेक मिला था, और इसे हाथ से जाने नहीं देना चाहते थे, इसलिए यह निर्णय लिया गया। इस निर्णय पर मालवा रेल फेन क्लब ने सवाल उठाते हुए सुझाव दिया कि मेमू रेक (Memu Train) का उपयोग उज्जैन-चित्तौड़गढ़-उज्जैन एक्सप्रेस में फतेहाबाद के रास्ते किया जा सकता था ताकि यह रेक रतलाम मंडल के अधीन ही रहता। उन्होंने महू-भीलवाड़ा और महू-चित्तौड़गढ़ डेमू गाड़ियों (Demu Train) को यथावत बनाए रखने की मांग की, जिससे आम यात्रियों को बिना किसी बदलाव के यात्रा जारी रखने का विकल्प मिलता। इस आदेश का विरोध किया गया, जिसके परिणामस्वरूप अब इस आदेश को रद्द कर दिया गया है।