रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। Ratlam News: चेतन्य काश्यप फाउंडेशन और क्रीड़ा भारती के सहयोग से आयोजित 25वें खेल चेतना मेला का भव्य शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नेहरू स्टेडियम में किया। इस अवसर पर उन्होंने मार्च पास्ट की सलामी लेते हुए रतलाम को खेलों के क्षेत्र में नई पहचान दिलाने की सराहना की।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा, “रतलाम पहले सेव, सोना और साड़ी के लिए जाना जाता था, लेकिन अब खेलों में भी यह अग्रणी बन गया है। 25 वर्षों तक लगातार इस आयोजन को चलाना एक बड़ी उपलब्धि है।”
कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने कहा, “खेलों को गांव-गांव तक पहुंचाने और हर बच्चे को खेल मैदान तक लाने के उद्देश्य से खेल चेतना मेले की शुरुआत की गई थी। आज यह प्रदेश के अन्य जिलों में भी आयोजित किया जा रहा है।”
मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणाएं
मंत्री चेतन्य काश्यप की मांग पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं:
– एस्ट्रो टर्फ हॉकी ग्राउंड: रतलाम में ओलंपिक मानक का एस्ट्रो टर्फ हॉकी मैदान बनाया जाएगा।
– कार्डियोलॉजी यूनिट: रतलाम मेडिकल कॉलेज में हार्ट ऑपरेशन की सुविधा के लिए कार्डियोलॉजी यूनिट स्थापित होगी।
– साड़ी क्लस्टर: साड़ी व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए रेडीमेड साड़ी क्लस्टर और महिलाओं के लिए रोजगार सृजन की इकाई स्थापित की जाएगी।
इसके अलावा, उन्होंने 15 करोड़ की लागत से बन रहे इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें बैडमिंटन, कबड्डी, कुश्ती, मलखंब जैसे खेलों के लिए इनडोर सुविधाएं होंगी।
रैली और झांकियों से सजी शुरुआत
खेल मेला शुभारंभ से पहले शहर में भव्य रैली का आयोजन किया गया, जिसमें 100 से अधिक स्कूलों के 10,000 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। विभिन्न खेलों पर आधारित झांकियां और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
खिलाड़ियों और सहयोगियों का सम्मान
मुख्यमंत्री ने खेल चेतना मेला से जुड़े अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इनमें बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रकाश मिश्रा और मोहित जोगचंद, तैराक अब्दुल कादिर शामिल रहे। साथ ही, 25 वर्षों से खेल चेतना मेला के आयोजन में योगदान देने वाले व्यक्तियों और खेल प्रशिक्षकों का भी अभिनंदन किया गया।
खेल नीति से मिलेगी नई ऊंचाई
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि देश में पहली बार खेल को शिक्षा का हिस्सा बनाया गया है। उन्होंने कहा, “खेल नीति और नई शिक्षा नीति के चलते खेल अब सिर्फ एक्टिविटी नहीं बल्कि कोर्स का अभिन्न हिस्सा बन गया है।”
कार्यक्रम का संचालन विकास शैवाल ने किया और आभार आयोजन समिति के सचिव मुकेश जैन ने व्यक्त किया।
खेल चेतना मेला ने रतलाम को खेल जगत में एक नई पहचान दिलाई है। यह आयोजन न केवल खिलाड़ियों के लिए एक मंच है, बल्कि युवाओं को प्रेरित करने का भी माध्यम बन चुका है।
Daily Archives: 21/12/2024
Ratlam News: शहर की शराब दुकान में गुंडागर्दी; नकाबपोश बदमाशों ने सेल्समैन पर हमला कर लूटी शराब और रुपए, आरोपियों की हुई पहचान
रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। Ratlam News: शहर के स्टेशन रोड थाना अंतर्गत स्थित शराब दुकान में रविवार की शाम करीब 7:20 बजे चार से पांच नकाबपोश बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। डीआरएम कार्यालय के सामने स्थित इस वाइन शॉप में बदमाशों ने सेल्समैन पप्पू दुबे और शंकर जायसवाल के साथ मारपीट कर गल्ले से नकदी लूट ली। साथ ही शराब की बोतलें भी उठाकर ले गए।

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अमित कुमार, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, और थाना प्रभारी स्वराज डाबी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पीड़ित सेल्समैन पप्पू दुबे व शंकर ने स्टेशन रोड थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार अपराधियों की पहचान हो चुकी है। आरोपी नाबालिग बताए जा रहे है। इनमें एक मुख्य आरोपी रोहित राठौड़ है, जो बालिग बताया जा रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करेगी।

फेंके पत्थर और उठाई बोतलें
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें बदमाश पहले दुकान के बाहर खड़े दिखाई दिए। अंदर मौजूद सेल्समैन ने जब उन्हें कुछ कहा, तो वे पत्थर, लोहे की रॉड, लाठी और शराब की बोतल लेकर गेट खोलकर अंदर घुस आए। उन्होंने दुकान के कर्मचारियों पर हमला करना शुरू कर दिया। इस दौरान कर्मचारी अपनी जान बचाकर अंदर की ओर भागे। एक बदमाश गल्ले से नकदी लूटकर फरार हो गया। घटना के समय दुकान पर शराब खरीदने आए ग्राहक भी बदमाशों की हरकतों से दहशत में आ गए। बदमाशों के हमले से दुकान व आसपास क्षेत्र का माहौल पूरी तरह तनावपूर्ण हो गया।
Ratlam News: रॉयल कॉलेज में विश्व ध्यान दिवस पर विशेष ध्यान सत्र का आयोजन
रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क|Ratlam News: विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड एडवांस्ड स्टडीज के सालाखेड़ी कैंपस में हार्टफुलनेस संस्था और भारतीय योग संघ मध्य प्रदेश के सहयोग से विशेष ध्यान सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र में तनाव मुक्ति और ध्यान के माध्यम से शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक सामंजस्य बनाने के तरीकों पर चर्चा की गई।

रॉयल कॉलेज के मैनेजमेंट संकाय के प्राचार्य डॉ. प्रवीण मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नीलेश शुक्ला, शीतल शुक्ला और जितेंद्र अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। हार्टफुलनेस संस्था के नीलेश शुक्ला और जितेंद्र अग्रवाल ने ध्यान सत्र का संचालन किया।
रामचंद्र मिशन हार्टफुलनेस संस्था द्वारा लंबे समय से तनाव प्रबंधन और ध्यान प्रशिक्षण के लिए सत्र आयोजित किए जाते रहे हैं। इसी क्रम में, इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों और स्टाफ को धयान के लाभ और इसे दैनिक जीवन में शामिल करने के तरीके सिखाए गए।
कार्यक्रम में रॉयल कॉलेज के स्टाफ सदस्य डॉ. आनंद त्रिवेदी, प्रो. जगदीश डुके, प्रो. ममता यादव, प्रो. शैलेंद्र सिंह, प्रो. अपूर्वा जोशी, प्रो. विजय पाठक और प्रो. स्नेह चौरसिया सहित अन्य उपस्थित रहे।
यह सत्र छात्रों और स्टाफ के लिए अत्यंत लाभकारी साबित हुआ, जहां उन्होंने ध्यान के माध्यम से तनाव मुक्त जीवन जीने और मानसिक शांति पाने के महत्व को समझा।
Ratlam News: रजत जयंती वर्ष में भव्य होगा खेल चेतना मेला, तैयारियों का लिया जा रहा जायजा
रतलाम – पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: क्रीड़ा भारती और चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले 25वें खेल चेतना मेला की तैयारियां तेज़ी से जारी हैं। रजत जयंती वर्ष के इस विशेष आयोजन को भव्य बनाने के लिए शहर के विभिन्न खेल मैदानों को तैयार किया जा रहा है। आयोजन समिति के सचिव मुकेश जैन और खेल संयोजकों ने मैदानों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।
आयोजन समिति ने दिया निर्देश
आयोजन समिति और खेल संयोजकों ने नेहरू स्टेडियम, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, और शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के खेल मैदानों का निरीक्षण किया। इस दौरान क्रीड़ा भारती के सचिव अनुज शर्मा, खेल संयोजक आर.सी. तिवारी, अश्विनी शर्मा, सुरेश माथुर, जितेंद्र धुलिया, और दुर्गाशंकर मोयल भी उपस्थित रहे। समिति ने मैदानों पर अब तक हुई तैयारियों का मूल्यांकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
18 खेलों में हिस्सा लेंगे 10,000 से अधिक विद्यार्थी
आयोजन समिति सचिव मुकेश जैन ने बताया कि यह खेल मेला 20 से 23 दिसंबर के बीच आयोजित होगा, जिसमें 18 खेलों में 10,000 से अधिक स्कूली बच्चे भाग लेंगे। अब तक 90 से अधिक स्कूलों की प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी हैं और अन्य स्कूलों की एंट्री भी आ रही है।
खेल प्रतियोगिताओं के लिए स्थानों का निर्धारण
– नेहरू स्टेडियम: क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो, और टेबल टेनिस।
– शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय परिसर: एथलेटिक्स और हॉकी।
– कालिका माता सत्संग हॉल: शरीर सौष्ठव।
– संत कंवरराम नगर क्रीड़ा केंद्र: योग, मल्लखंभ और स्केटिंग।
– रेलवे ग्राउंड: फुटबॉल।
– डीआरएम ऑफिस रेलवे ऑफिसर क्लब: तैराकी।
– सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट: बास्केटबॉल, वॉलीबॉल और बैडमिंटन।
– विधि महाविद्यालय: शतरंज।
– सेठिया ग्राफिक्स स्टेशन रोड: शूटिंग।
भव्य आयोजन की तैयारी
रजत जयंती वर्ष के इस खेल चेतना मेला को लेकर सभी मैदानों पर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आयोजन समिति इस बार मेले को भव्य स्वरूप देने के लिए प्रयासरत है।
Ratlam News: आज डेढ़ घंटे रतलाम रुकेंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव; खेल चेतना मेले में होंगे शामिल, शहर में लगे स्वागत मंच
रतलाम – पब्लिक वार्ता,
जयदीप गुर्जर। Ratlam News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को रतलाम आ रहे है। जिसको लेकर उनका दौरा कार्यक्रम जारी हो चुका है। रतलाम के बाद मुख्यमंत्री उज्जैन और इंदौर जिलों के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

जारी कार्यक्रम के अनुसार सीएम डॉ. मोहन यादव सुबह 9:15 बजे भोपाल के स्टेट हैंगर से हेलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे। सुबह 10:25 बजे: रतलाम जिले के बंजली स्थित एयरस्ट्रिप पर पहुंचेंगे। यहां कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप व भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा उनका स्वागत होगा। जिसके बाद कार में सवार होकर मुख्यमंत्री नेहरू स्टेडियम में आयोजित खेल चेतना मेले का शुभारंभ के लिए निकलेंगे। इस दौरान बंजली से स्टेडियम के बीच कार्यकर्ताओं ने सीएम के स्वागत के लिए मंच लगाए हुए है। कार्यक्रम के बाद दोपहर करीब 12:00 बजे रतलाम से हेलीकॉप्टर द्वारा उज्जैन के लिए रवाना होंगे। उज्जैन से फिर इंदौर के लिए रवाना होंगे।