MP News: मंगल भजन से प्रारंभ होने वाली कुटुंब प्रबोधन गतिविधि बैठक में भैय्याजी जोशी का मंगल संवाद

ओंकारेश्वर-पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। MP News: राजराजेश्वरी सेवाभारती न्यास, खेडीघाट के सौजन्य से कुटुंब प्रबोधन गतिविधि की अखिल भारतीय बैठक का आयोजन जनवरी 3 से 5 के बीच ओंकारेश्वर में किया जा रहा है। इस बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पूजनीय सरसंघचालक श्री मोहन भागवत तीनों दिन उपस्थित रहेंगे।  

बैठक में प्रांत संयोजक और सहसंयोजक अपनी धर्मपत्नी के साथ भाग लेंगे। ओंकारेश्वर पहुंचने से पूर्व वे उज्जैन, महेश्वर, भोजशाला धार और ओंकारेश्वर मंदिर जैसे धार्मिक और ऐतिहासिक स्थानों का दर्शन करेंगे। जनवरी 3 को सभी सहभागी ग्राम कोठी पहुंचेंगे। उनकी आवास व्यवस्था ॐ मंगलम परिसर और ॐ सुंदरम परिसर में की गई है।  

बैठक के शुभारंभ के लिए जनवरी 3 की रात 8:00 बजे ॐ मंगलम भवन में मंगल भजन का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में RSS के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य माननीय भैय्याजी जोशी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।  

जनवरी को भैय्याजी जोशी “मंगल संवाद” विषय पर प्रबोधन प्रदान करेंगे। इस आयोजन के माध्यम से कुटुंब प्रबोधन को एक नई दिशा देने का प्रयास किया जा रहा है।  

महत्वपूर्ण जानकारी:

आयोजन तिथि: जनवरी 3 to 5, 2025  

स्थान: ॐ मंगलम भवन, ओंकारेश्वर  

मुख्य अतिथि: पूजनीय सरसंघचालक श्री मोहन भागवत  

विशेष अतिथि: मा. भैय्याजी जोशी  

यह आयोजन भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों और परिवार प्रबोधन को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।  

Ratlam News: माधवराव जी कॉमरेड ट्रॉफी: 26वें संस्करण के आठवें दिन रोमांचक मुकाबले

रतलाम-पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: स्वर्गीय श्री कन्हैया लाल जी गोमे की स्मृति में इंडिया स्पोर्ट्स के तत्वावधान में आयोजित माधवराव जी कॉमरेड ट्रॉफी के 26वें संस्करण का आज आठवां दिन था। आईटीआई ग्राउंड पर खेले गए तीन रोमांचक मुकाबलों में क्रिकेट प्रेमियों को शानदार खेल का आनंद मिला।  

पहला मुकाबला: जीआरपी बनाम शेरानी

पहले मैच में शेरानी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 84 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में जीआरपी की टीम ने 39 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की।  

दूसरा मुकाबला: जावरा बनाम रॉयल बॉयज़

दूसरे मुकाबले में जावरा और रॉयल बॉयज़ के बीच हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिला। जावरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 122 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। रॉयल बॉयज़ ने कड़ा मुकाबला किया, लेकिन जावरा की टीम ने 30 रनों से जीत दर्ज की।  

तीसरा मुकाबला: जावरा बनाम शेरानी

दिन के तीसरे और अंतिम मैच में जावरा और शेरानी की टीमें आमने-सामने हुईं। शेरानी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 84 रनों का लक्ष्य दिया। जावरा की टीम ने शानदार शुरुआत की और मात्र 7 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया, जिससे शेरानी को हार का सामना करना पड़ा।  

मुख्य अतिथि और उपस्थित गणमान्य

आज के मुख्य अतिथि समाजसेवी श्री राजेश जी तिवारी और भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री श्री राहुल जी जाधव थे। वहीं, दूसरे मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में निगम अध्यक्ष श्री मनीष जी शर्मा, वरिष्ठ पार्षद और एमआईसी सदस्य श्री दिलीप गांधी, श्री भगत सिंह जी भदौरिया और श्री विशाल जी शर्मा मौजूद रहे।  

स्पर्धा के संरक्षक श्रीनिवास राव जी जाधव ‘पहलवान’ और संयोजक भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री श्री अजय गोमे थे। कॉमेंट्री की जिम्मेदारी गोविंद मालवीय ने संभाली, जबकि स्कोरिंग विशाल हिरवे, मोहन जटा, राहुल मेघवाल, सोनू बटला, ईश्वर सिंह राठौड़, अखिलेश राव, अशफाक अली और आशीष राहुल ने की।  

कल के मुकाबले

कल का पहला मुकाबला स्टार 11 और रतलाम ग्रामीण के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच एमपी4एस और श्री 11 के बीच होगा, जबकि तीसरा और अंतिम मुकाबला बाबूस रतलाम और इंडियन टीम के बीच होगा।  

टूर्नामेंट की ताजा जानकारी के लिए जुड़े रहें।

Ratlam News: शांतिकुंज हरिद्वार से पूजित चरण पादुकाएँ बांगरोद पहुँची, 24 कुण्डीय गायत्री यज्ञ के साथ होगी स्थापना

रतलाम-पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: शहर के समीप स्थित ग्राम बांगरोद के श्रीराम गौशाला एवं गायत्री धाम में “प्रखर प्रज्ञा – सजल श्रद्धा” नामक नवनिर्मित चरणपीठ में शांतिकुंज हरिद्वार से लाई गई अभिमंत्रित एवं पूजित चरण पादुकाओं की स्थापना की जाएगी। यह स्थापना आगामी 22 से 25 जनवरी 2025 तक आयोजित 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के अंतर्गत होगी।  

गुरुवार सुबह शांतिकुंज हरिद्वार से चरण पादुकाएँ लेकर रतलाम एवं बांगरोद के गायत्री परिजनों का दल बांगरोद पहुँचा। पादुकाओं के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में गायत्री परिजन और ग्रामवासी उपस्थित रहे। ग्रामवासियों ने पूरे उत्साह के साथ पादुकाओं का फूल-मालाओं और श्रद्धापूर्वक पूजन से स्वागत किया।  

चल समारोह और स्वागत कार्यक्रम  

चरण पादुकाओं को ग्राम में एक भव्य चल समारोह के रूप में ले जाया गया। इस दौरान गायत्री परिजनों ने मंत्रोच्चार, भजन और गीत गाकर वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया। ग्राम के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए यह चल समारोह श्रीराम गौशाला स्थित गायत्री धाम पहुँचा। यहां मंत्र जाप, पुष्पांजलि और पूजन के साथ पादुकाओं को सम्मानपूर्वक रखा गया।  

महायज्ञ का आयोजन

गायत्री परिवार ट्रस्ट और शांतिकुंज हरिद्वार से आने वाली आचार्य टोली 22 से 25 जनवरी 2025 तक होने वाले इस 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का संचालन करेगी। इस महायज्ञ के माध्यम से चरण पादुकाओं की स्थापना विधि-विधान से की जाएगी।  

विशेष अतिथियों की उपस्थिति

स्वागत समारोह में गायत्री परिवार नगर ट्रस्ट के पातीराम शर्मा, जिला समन्वयक दामोदर शर्मा, प्रांतीय युवा प्रमुख विवेक चौधरी, मदनमोहन साहू, तहसील संयोजक लाला भाई पाटीदार, प्रज्ञा मंडल अध्यक्ष पन्नालाल सूर्या, और अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। महिला मंडल की डॉली साहू, वीणा पाठक, ज्योति गौड़ और अन्य परिजन भी इस आयोजन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।  

गायत्री महायज्ञ एवं चरण पादुकाओं की स्थापना के साथ यह आयोजन ग्रामवासियों और श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक प्रेरणा का केंद्र बनेगा।