
रतलाम-पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: शहर के समीप स्थित ग्राम बांगरोद के श्रीराम गौशाला एवं गायत्री धाम में “प्रखर प्रज्ञा – सजल श्रद्धा” नामक नवनिर्मित चरणपीठ में शांतिकुंज हरिद्वार से लाई गई अभिमंत्रित एवं पूजित चरण पादुकाओं की स्थापना की जाएगी। यह स्थापना आगामी 22 से 25 जनवरी 2025 तक आयोजित 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के अंतर्गत होगी।

गुरुवार सुबह शांतिकुंज हरिद्वार से चरण पादुकाएँ लेकर रतलाम एवं बांगरोद के गायत्री परिजनों का दल बांगरोद पहुँचा। पादुकाओं के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में गायत्री परिजन और ग्रामवासी उपस्थित रहे। ग्रामवासियों ने पूरे उत्साह के साथ पादुकाओं का फूल-मालाओं और श्रद्धापूर्वक पूजन से स्वागत किया।
चल समारोह और स्वागत कार्यक्रम
चरण पादुकाओं को ग्राम में एक भव्य चल समारोह के रूप में ले जाया गया। इस दौरान गायत्री परिजनों ने मंत्रोच्चार, भजन और गीत गाकर वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया। ग्राम के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए यह चल समारोह श्रीराम गौशाला स्थित गायत्री धाम पहुँचा। यहां मंत्र जाप, पुष्पांजलि और पूजन के साथ पादुकाओं को सम्मानपूर्वक रखा गया।
महायज्ञ का आयोजन
गायत्री परिवार ट्रस्ट और शांतिकुंज हरिद्वार से आने वाली आचार्य टोली 22 से 25 जनवरी 2025 तक होने वाले इस 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का संचालन करेगी। इस महायज्ञ के माध्यम से चरण पादुकाओं की स्थापना विधि-विधान से की जाएगी।
विशेष अतिथियों की उपस्थिति
स्वागत समारोह में गायत्री परिवार नगर ट्रस्ट के पातीराम शर्मा, जिला समन्वयक दामोदर शर्मा, प्रांतीय युवा प्रमुख विवेक चौधरी, मदनमोहन साहू, तहसील संयोजक लाला भाई पाटीदार, प्रज्ञा मंडल अध्यक्ष पन्नालाल सूर्या, और अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। महिला मंडल की डॉली साहू, वीणा पाठक, ज्योति गौड़ और अन्य परिजन भी इस आयोजन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
गायत्री महायज्ञ एवं चरण पादुकाओं की स्थापना के साथ यह आयोजन ग्रामवासियों और श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक प्रेरणा का केंद्र बनेगा।