Ratlam News: माधवराव जी कॉमरेड ट्रॉफी: 26वें संस्करण के आठवें दिन रोमांचक मुकाबले

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम-पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: स्वर्गीय श्री कन्हैया लाल जी गोमे की स्मृति में इंडिया स्पोर्ट्स के तत्वावधान में आयोजित माधवराव जी कॉमरेड ट्रॉफी के 26वें संस्करण का आज आठवां दिन था। आईटीआई ग्राउंड पर खेले गए तीन रोमांचक मुकाबलों में क्रिकेट प्रेमियों को शानदार खेल का आनंद मिला।  

पहला मुकाबला: जीआरपी बनाम शेरानी

पहले मैच में शेरानी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 84 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में जीआरपी की टीम ने 39 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की।  

दूसरा मुकाबला: जावरा बनाम रॉयल बॉयज़

दूसरे मुकाबले में जावरा और रॉयल बॉयज़ के बीच हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिला। जावरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 122 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। रॉयल बॉयज़ ने कड़ा मुकाबला किया, लेकिन जावरा की टीम ने 30 रनों से जीत दर्ज की।  

तीसरा मुकाबला: जावरा बनाम शेरानी

दिन के तीसरे और अंतिम मैच में जावरा और शेरानी की टीमें आमने-सामने हुईं। शेरानी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 84 रनों का लक्ष्य दिया। जावरा की टीम ने शानदार शुरुआत की और मात्र 7 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया, जिससे शेरानी को हार का सामना करना पड़ा।  

मुख्य अतिथि और उपस्थित गणमान्य

आज के मुख्य अतिथि समाजसेवी श्री राजेश जी तिवारी और भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री श्री राहुल जी जाधव थे। वहीं, दूसरे मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में निगम अध्यक्ष श्री मनीष जी शर्मा, वरिष्ठ पार्षद और एमआईसी सदस्य श्री दिलीप गांधी, श्री भगत सिंह जी भदौरिया और श्री विशाल जी शर्मा मौजूद रहे।  

स्पर्धा के संरक्षक श्रीनिवास राव जी जाधव ‘पहलवान’ और संयोजक भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री श्री अजय गोमे थे। कॉमेंट्री की जिम्मेदारी गोविंद मालवीय ने संभाली, जबकि स्कोरिंग विशाल हिरवे, मोहन जटा, राहुल मेघवाल, सोनू बटला, ईश्वर सिंह राठौड़, अखिलेश राव, अशफाक अली और आशीष राहुल ने की।  

कल के मुकाबले

कल का पहला मुकाबला स्टार 11 और रतलाम ग्रामीण के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच एमपी4एस और श्री 11 के बीच होगा, जबकि तीसरा और अंतिम मुकाबला बाबूस रतलाम और इंडियन टीम के बीच होगा।  

टूर्नामेंट की ताजा जानकारी के लिए जुड़े रहें।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram