Ratlam News: रतलाम पुलिस ने 47 दोपहिया वाहन जप्त किए, चोरी की आशंका में कार्रवाई

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर चोरी तथा अन्य मामलों में 47 दोपहिया वाहन जप्त किए गए हैं।  

अभियान के दौरान जप्त वाहन  

पुलिस के अनुसार, विभिन्न प्रकरणों में आरोपियों से बरामद वाहनों की जांच के दौरान वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके, जिससे उनकी चोरी की आशंका हुई। इसके चलते पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत वाहन जप्त किए हैं।  

1. एसडीओपी जावरा अनुभाग  

   – थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा – धारा 303(2) BNS के तहत 17 दोपहिया वाहन  

   – थाना बड़ावदा – धारा 303(2) BNS के तहत 01 दोपहिया वाहन  

2. एसडीओपी आलोट अनुभाग  

   – थाना आलोट – धारा 35 (1)ई, 106 BNSS, 303(2) BNS के तहत 01 दोपहिया वाहन  

   – थाना ताल – धारा 303(2) BNS के तहत 01 दोपहिया वाहन  

3. एसडीओपी रतलाम ग्रामीण अनुभाग  

   – थाना बिलपांक – धारा 303(2) BNS के तहत 10 दोपहिया वाहन  

   – थाना नामली – धारा 331(4), 305(ऐ) BNS एवं धारा 35(1)ई, 106 BNSS के तहत 04 दोपहिया वाहन  

4. सीएसपी जावरा अनुभाग  

   – थाना जावरा शहर – धारा 331, 305 BNS एवं 303(2) BNS के तहत 02 दोपहिया वाहन  

   – थाना कालूखेड़ा – धारा 303(2) BNS के तहत 01 दोपहिया वाहन  

   – थाना रिंगनोद – 01 दोपहिया वाहन जप्त  

5. नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम  

   – थाना माणकचौक – धारा 302(2) BNS के तहत 01 दोपहिया वाहन  

   – थाना स्टेशन रोड – चोरी की आशंका में 02 दोपहिया वाहन  

   – थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम – धारा 106 BNSS के तहत 06 दोपहिया वाहन  

पुलिस की अपील  

रतलाम पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी का वाहन चोरी हुआ है या लापता है, तो वे संबंधित थाने में संपर्क कर सकते हैं। पुलिस द्वारा बरामद वाहनों की पहचान की जा सकती है।

Ratlam News: समय प्रबंधन से ही सफलता संभव: थाना प्रभारी स्वराज डाबी

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल, शास्त्री नगर में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी ने विद्यार्थियों को सफलता के मंत्र दिए। उन्होंने कहा कि यदि व्यक्ति का ध्यान लक्ष्य पर केंद्रित नहीं होता है, तो वह अन्य दिशाओं में भटक सकता है। इसलिए जीवन में फोकस और समय प्रबंधन बेहद आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासित जीवनशैली अपनाने और समय का सही उपयोग करने की सलाह दी।  

समय प्रबंधन से तय होगा भविष्य  

थाना प्रभारी डाबी ने कहा कि विद्यार्थियों के जीवन में समय का महत्वपूर्ण स्थान होता है। जिस प्रकार वे अपने समय का उपयोग करते हैं, वही उनके शिक्षा और भविष्य को तय करता है। उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों में भी संतुलन बनाए रखने की प्रेरणा दी और कहा कि सही दिशा में किया गया प्रयास कभी असफल नहीं होता।  

विद्यार्थियों ने शिक्षकों को समर्पित किए बेहतर परिणाम  

कार्यक्रम में श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति के अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह डंग ने कहा कि विद्यार्थी अपने जीवन की शुरुआत स्कूल से प्राप्त शिक्षा से करते हैं। शिक्षक विद्यार्थियों को तराशते हैं और वे भविष्य में अच्छे नागरिक, अधिकारी व विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठता प्राप्त करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे बेहतर परिणाम देकर अपने शिक्षकों को सच्ची गुरु दक्षिणा दें।  

सम्मान एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां  

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और गुरु तेग बहादुर जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। इस दौरान समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह डंग, सचिव अजीत छाबड़ा, प्राचार्य मेघा वैष्णव, प्रधानाध्यापिका सरला माहेश्वरी समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिससे पूरा वातावरण उत्साहपूर्ण रहा।  

मिस्टर एवं मिस जीटीबी का सम्मान  

समारोह में मिस्टर जीटीबी आशुतोष जाट एवं मिस जीटीबी लक्षिता याग्निक को विशेष सम्मान प्रदान किया गया। समिति की ओर से मुख्य अतिथि स्वराज डाबी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जस्सू चंदवानी व अन्य शिक्षिकाओं ने किया एवं आभार समिति सचिव अजीत छाबड़ा ने व्यक्त किया।

Ratlam News: नि क्षय मित्र अभियान के तहत इप्का लेबोरेट्री ने 100 टीबी मरीजों को फूड बास्केट दी  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिले में चल रहे 100 दिवसीय नि क्षय भारत शिविर अभियान के दौरान टीबी मरीजों को पोषण सहायता प्रदान करने की मुहिम लगातार जारी है। इसी कड़ी में इप्का लेबोरेट्री द्वारा 100 फूड बास्केट जिला क्षय केंद्र रतलाम को प्रदान की गई, जिससे टीबी मरीजों को अतिरिक्त पोषण सहायता मिल सके।  

अब तक 401 लोग बन चुके हैं नि क्षय मित्र  

जिले में नि क्षय मित्र योजना के तहत अब तक 401 लोग जुड़ चुके हैं, जो टीबी मरीजों को पोषण आहार देकर उनकी मदद कर रहे हैं। कलेक्टर राजेश बाथम ने भी आम जनता से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने और अधिक से अधिक नि क्षय मित्र बनने की अपील की है, ताकि टीबी मरीजों को बेहतर पोषण मिल सके और उनका जल्द इलाज संभव हो।  

इप्का लेबोरेट्री की सामाजिक पहल  

इप्का लेबोरेट्री के वाइस प्रेसिडेंट दिनेश सियाल, प्रशासकीय अधिकारी विक्रम कोठारी और डॉ. मनीष गुप्ता (मेडिकल ऑफिसर) द्वारा 100 फूड बास्केट जिला क्षय केंद्र रतलाम को सौंपी गई। इन फूड बास्केट में 5 किलो आटा, 1 किलो तुअर दाल, 1 किलो मूंगफली और 1 किलो चना शामिल है, जो हाई प्रोटीन डाइट के रूप में टीबी मरीजों के पोषण के लिए जरूरी है।  

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. एम. एस. सागर ने इप्का लेबोरेट्री के इस योगदान की सराहना करते हुए कहा कि टीबी मरीजों के लिए संतुलित और पौष्टिक आहार बेहद जरूरी है, जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो सके।  

नि क्षय पोषण योजना के तहत 1000 रुपये प्रति माह सहायता  

जिला क्षय अधिकारी डॉ. अभिषेक अरोरा ने बताया कि नि क्षय पोषण योजना के अंतर्गत टीबी मरीजों को हर माह 1000 रुपये की सहायता राशि उनके बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर की जा रही है। इसके साथ ही, नि क्षय मित्र योजना के तहत कोई भी व्यक्ति टीबी मरीजों के लिए फूड बास्केट प्रदान कर सकता है।  

 टीबी के मरीजों को पोषण आहार क्यों जरूरी  

टीबी मरीजों को स्वस्थ होने के लिए उच्च प्रोटीन युक्त आहार की आवश्यकता होती है। पोषण की कमी से इलाज की प्रभावशीलता कम हो सकती है और मरीजों की रिकवरी में देरी हो सकती है। नि क्षय मित्र योजना के तहत मिलने वाली फूड बास्केट से मरीजों को सही पोषण मिल रहा है, जिससे उनका टीबी से उबरना तेजी से संभव हो रहा है।  

 सीएमएचओ और जिला क्षय अधिकारी ने इप्का लेबोरेट्री का जताया आभार  

सीएमएचओ डॉ. एम. एस. सागर और डॉ. अभिषेक अरोरा ने इप्का लेबोरेट्री के वाइस प्रेसिडेंट दिनेश सियाल, विक्रम कोठारी और डॉ. मनीष गुप्ता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका यह योगदान टीबी मरीजों के लिए एक महत्वपूर्ण सहायता साबित होगा।  

नि क्षय मित्र कैसे बन सकते हैं  

जो भी व्यक्ति या संगठन टीबी मरीजों की मदद करना चाहता है, वह नि क्षय मित्र योजना से जुड़ सकता है। इसके तहत वे जिला क्षय केंद्र में आकर फूड बास्केट प्रदान कर सकते हैं, जिससे टीबी मरीजों को हर माह आवश्यक पोषण मिल सके।  

नि क्षय अभियान के तहत जिले में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे टीबी को जड़ से खत्म किया जा सके और समाज को स्वस्थ बनाया जा सके।

ICAI ने रचा इतिहास: दिल्ली में हुआ विश्व का सबसे बड़ा अकाउंटिंग प्रोफेशनल कॉनक्लेव  

नई दिल्ली- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। ICAI: द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया (ICAI) ने देश की राजधानी में इतिहास रचते हुए 31 जनवरी से 2 फरवरी तक तीन दिवसीय वर्ल्ड फोरम ऑफ अकाउंटेंट्स (WOFA) का भव्य आयोजन किया। यह विश्व का सबसे बड़ा अकाउंटिंग प्रोफेशनल कॉन्क्लेव था, जिसमें 7000 से अधिक प्रोफेशनल्स, इंटरप्रेन्योर, अकाउंटेंट्स, 400 से अधिक विदेशी प्रतिनिधि, 46 से अधिक देशों के डेलीगेट्स और 40 से अधिक कॉनकरंट सेशंस आयोजित किए गए।  

इस ऐतिहासिक आयोजन का शुभारंभ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया, जबकि समापन भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया। कार्यक्रम ICAI के प्रेसिडेंट रंजीत अग्रवाल और वाइस प्रेसिडेंट चरणजोत सिंह नंदा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।  

 ICAI के नेतृत्व में वैश्विक भागीदारी  

इस सम्मेलन में अमेरिका, कनाडा, फिलीपींस, मिडिल ईस्ट, दुबई, ओमान, अबू धाबी, सिंगापुर, हांगकांग सहित 46 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए। साथ ही, ICAEW, CISA, IFSC, ACCA जैसी अंतरराष्ट्रीय अकाउंटिंग बॉडीज के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।  

ICAI के प्रेसिडेंट रंजीत अग्रवाल ने बताया कि अकाउंटिंग क्षेत्र में इनोवेशन को कैसे जोड़ा जाए, इस विषय पर गहन चर्चा हुई। वहीं, वाइस प्रेसिडेंट चरणजोत सिंह नंदा ने सीए प्रोफेशनल्स को फाइनेंशियल सोल्जर बताया।  

 ICAI UK चैप्टर की सदस्य सीए मयूरी चोरड़िया बनीं खास आकर्षण  

मध्यप्रदेश के रतलाम की बेटी और ICAI UK चैप्टर की सदस्य सीए मयूरी चोरड़िया को गेस्ट स्पीकर के रूप में आमंत्रित किया गया। उन्होंने अपने सेशन में नारी सशक्तिकरण और वित्तीय स्वतंत्रता पर जोर देते हुए कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए जेंडर विविधता को अपनाना और वित्तीय शिक्षा को बढ़ावा देना जरूरी है।  

 ICAI का ऐतिहासिक रिकॉर्ड  

इस भव्य आयोजन में 7000 से अधिक प्रतिभागियों की उपस्थिति के साथ ICAI ने विश्व स्तर पर सबसे बड़ा अकाउंटिंग प्रोफेशनल कॉन्क्लेव आयोजित कर नया इतिहास रच दिया। चौरड़िया ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि ICAI और भारत की मातृभूमि का हिस्सा बनना गर्व की बात है। उन्होंने रंजीत अग्रवाल और चरणजोत सिंह नंदा के नेतृत्व को युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया।  

MP News: गायक मुकेश जी के 101वें जन्म वर्ष पर स्पंदन द्वारा संगीतमय श्रद्धांजलि

नीमच- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। MP News: सुप्रसिद्ध गायक मुकेश जी के जन्म के 101 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर संस्था स्पंदन द्वारा गायत्री मल्टीप्लेक्स ओडी 01 में भव्य संगीतमय कार्यक्रम “द मुकेश” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संगीत प्रेमियों ने मुकेश जी के अमर गीतों के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।  

 विशिष्ट अतिथियों के विचार  

नीमच एडीएम लक्ष्मी गामड़ ने कहा कि स्पंदन संस्था सेवा और समर्थन के नए आयाम स्थापित कर रही है। एडिशनल एसपी राकेश खाखा ने संगीत के माध्यम से समाज सेवा के इस प्रयास की सराहना की।  

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। इसके बाद संस्था के वरिष्ठ सदस्य स्व. अश्विनी जोशी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संयोजक अचल शुक्ला ने संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए सभी का स्वागत किया।  

संगीतमय प्रस्तुतियां  

कार्यक्रम में लक्ष्मी गामड़, अय्यूब खान, संगीता जैन, नरेश यादव और अचल शुक्ला ने मुकेश जी के लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुति दी। वहीं, मनोज भावसार और बच्चों ने “जाने कहाँ गए वो दिन” और “जीना यहाँ मरना यहाँ” पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया।  

गणमान्य व्यक्तियों की भागीदारी  

इस अवसर पर डीएसपी अजय सारवान, किशोर पाटनवाला, एसडीओ सेतु निगम सूर्यवंशी, समाजसेवी प्रवीण सोनी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।  

 दृष्टिहीन कन्या केंद्र को सहयोग  

कार्यक्रम में देवास दृष्टिहीन कन्या केंद्र की टीम विशेष रूप से उपस्थित रही। दृष्टिहीन बालिका सलोनी ने “सत्यम शिवम् सुंदरम” गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। संस्था द्वारा बलजीत सिंह सलूजा का सम्मान किया गया।  

इसके साथ ही नेशनल दृष्टिहीन खिलाड़ियों की कोच कृतिका चावरे को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित श्रोताओं द्वारा एकत्रित धनराशि देवास दृष्टिहीन कन्या केंद्र को दान की गई।  

संस्था के प्रयास और धन्यवाद ज्ञापन  

संस्था के संरक्षक नितिन तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्पंदन संस्था सहयोग के साथ निरंतर प्रगति कर रही है। आयोजन को सफल बनाने में संस्था की टीम पिछले 15 दिनों से अथक परिश्रम कर रही थी।  

कार्यक्रम का संचालन गीतकार अलक्षेन्द्र व्यास ने अपनी शानदार कविताओं के माध्यम से किया।