Ratlam News: अनमोल पोर्टल के संबंध में मेडिकल ऑफिसर्स का उन्मुखीकरण सम्पन्न  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: जिले के जिला प्रशिक्षण केंद्र, विरियाखेड़ी में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने हेतु मेडिकल ऑफिसर्स को अनमोल पोर्टल के उपयोग पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. एम.एस. सागर ने सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने कार्यस्थल पर नियमित रूप से उपस्थित रहकर चिकित्सा सेवाएं सुनिश्चित करें।  

अनमोल पोर्टल: डिजिटल स्वास्थ्य प्रबंधन की ओर कदम  

प्रशिक्षण में बताया गया कि अनमोल पोर्टल के माध्यम से गर्भवती महिलाओं का ऑनलाइन पंजीयन किया जाता है। इस पोर्टल पर महिला की स्वास्थ्य स्थिति, हाई-रिस्क लक्षण, सभी प्रकार की जांच एवं टीकाकरण की जानकारी दर्ज की जाती है।  

इसके अलावा, गर्भवती महिला का आधार नंबर, समग्र आईडी और बैंक खाता संख्या भी पोर्टल पर अपलोड की जाती है, जिससे उन्हें प्रसव के समय जननी सुरक्षा योजना एवं मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना के तहत आर्थिक सहायता सीधे बैंक खाते में प्राप्त हो सके।  

लक्ष्य दंपत्तियों को लिंक करना अनिवार्य  

डॉ. सागर ने कहा कि सभी लक्ष्य दंपत्तियों को अपना आधार नंबर एवं समग्र आईडी लिंक करवाना आवश्यक है ताकि भुगतान में किसी प्रकार की बाधा न आए। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद चिकित्सा अधिकारी अपने क्षेत्र में ANM एवं आशा कार्यकर्ताओं को भी प्रशिक्षित करें ताकि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं का प्रभावी संचालन हो सके और सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके।  

प्रशिक्षण में वरिष्ठ अधिकारी रहे उपस्थित  

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान डीएचओ डॉ. जितेंद्र जायसवाल, डीपीएम हीना मकरानी, सीपीएचसी कंसल्टेंट डॉ. संकल्प श्रीवास्तव, एम एंड ई अधिकारी आशीष कुमावत, जिला मीडिया अधिकारी आशीष चौरसिया, सचिन वर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।  

Ratlam news: रतलाम पुलिस की शांतिदूत योजना फिर शुरू: इस नंबर पर करें कॉल, मिलेगी तुरंत मदद, नाम रहेगा गुप्त

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: जिले में अपराध नियंत्रण और जनता की सुरक्षा को लेकर एसपी अमित कुमार ने फिर से शांतिदूत योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत 07412-222223 नंबर जारी किया गया है, जिस पर आम जनता पुलिस से जुड़ी किसी भी महत्वपूर्ण सूचना दे सकती है या किसी आपात स्थिति में मदद ले सकती है। खास बात यह है कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूरी तरह गुप्त रखा जाएगा।  

 कैसे करें शांतिदूत योजना का उपयोग  

– अगर आप किसी भी अपराध, संदिग्ध गतिविधि या अवैध कारोबार के बारे में जानते हैं, तो इस नंबर पर कॉल कर पुलिस को जानकारी दे सकते हैं।  

– यदि किसी को आपातकालीन पुलिस सहायता की जरूरत है, तो इस नंबर पर तुरंत संपर्क कर मदद ली जा सकती है।  

– इस नंबर को शहरभर के स्कूल बसों, यात्री वाहनों और सार्वजनिक स्थलों पर प्रचारित किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें।  

नाम रहेगा गुप्त, होगी त्वरित कार्रवाई  

एसपी अमित कुमार ने बताया कि शांतिदूत योजना अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए कारगर साबित हो सकती है। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी।  

जनता बनेगी पुलिस की सहयोगी  

रतलाम पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस योजना का अधिक से अधिक उपयोग करें और जिले को अपराध मुक्त बनाने में सहयोग करें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, गैरकानूनी गतिविधि या आपराधिक मामले की जानकारी तुरंत 07412-222223 पर दें।  

शांतिदूत बनें, समाज को सुरक्षित बनाएं!

Ratlam News : 3 साल पहले 9 लाख से अधिक की लूट में आरोपियों को 7-7 साल की सजा, करमदी में सराफा व्यापारी को बनाया था निशाना

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: ग्राम करमदी आम रोड पर सोना-चांदी व्यापारी प्रियेश शर्मा से 9 लाख रुपये नगद और सोने के गहनों की लूट करने वाले 12 आरोपियों को न्यायालय ने 7 वर्ष के कठोर कारावास एवं अर्थदंड की सजा सुनाई है। सप्तम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश नामदेव की अदालत ने आरोपियों को दोषी करार देते हुए यह फैसला सुनाया।  

 कैसे हुई थी लूट की वारदात  

अतिरिक्त लोक अभियोजन संजीव सिंह चौहान के अनुसार, 31 जनवरी 2022 की रात करीब 11:15 बजे फरियादी प्रियेश शर्मा अपनी स्विफ्ट कार से धार से ग्राम करमदी लौट रहे थे। जैन मंदिर के पास एक ग्रे सिल्वर रंग की स्विफ्ट डिजायर कार ने उनकी गाड़ी रोक ली, जबकि पीछे एक मेहरून रंग की होंडा अमेज खड़ी हो गई।  

गाड़ी से उतरे तीन-चार बदमाशों ने लकड़ी से फरियादी की कार के शीशे तोड़ दिए और पिस्टल दिखाकर बैग मांगा। बैग में करीब 9 लाख रुपये नकद, सोने के गहने और पहचान के दस्तावेज थे, जिसे लूटकर आरोपी फरार हो गए।  

सीसीटीवी और जीपीएस डेटा से पकड़े गए आरोपी  

थाना माणक चौक प्रभारी अनुराग यादव ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से आरोपियों की पहचान की। लूट में कुल 13 आरोपी शामिल थे, जिनमें से गज्जू उर्फ गजेंद्र डोडिया की हत्या हो चुकी है। शेष 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 8 लाख 66 हजार रुपये नकद, सोने का कंगन, दो कारें, मोटरसाइकिल, पिस्टल, जिंदा कारतूस, लाठी-डंडे बरामद किए गए।  

7 वर्ष की सजा पाने वाले सभी 12 आरोपियों के नाम:

  1. अजय उर्फ अज्जू जाट पिता राजेश जाट
  2. कार्तिक उर्फ शैलू पिता रामप्रसाद पाटीदार
  3. कान्हा उर्फ जितेंद्र पिता भंवरलाल जाट
  4. मोहित पिता राजेश राठौड़
  5. यशवंत उर्फ युग पिता राकेश शर्मा
  6. तरुण पिता कमल पडियार
  7. सुनील उर्फ श्याम पिता भगीरथ मचार
  8. भावेश पिता ललित द्विवेदी
  9. कुलदीप पिता दिनेश जाट
  10. नारायण उर्फ डेविड पिता रमेश धाकड़
  11. विशाल पिता कन्हैयालाल धाकड़
  12. पंकज पिता भगत जाट

 न्यायालय में आरोपियों को मिली सजा  

मामले की सुनवाई में अभियोजन पक्ष ने 13 गवाहों और अहम साक्ष्यों को अदालत में पेश किया। फरियादी ने न्यायालय में आरोपियों को पहचानने से इनकार कर दिया, लेकिन लूटी गई रकम व गहने सुपुर्दगी में ले लिए और आरोपियों से लिखित समझौता कर लिया।  

इसके बावजूद अभियोजन पक्ष ने अपने तर्कों से आरोपियों को संदेह से परे दोषी साबित किया।  

 सजा का विवरण  

धारा 397 भादवि (डकैती में घातक हथियार का उपयोग) के तहत  

– अजय उर्फ अज्जू जाट, कार्तिक उर्फ शैलू, कान्हा उर्फ जितेंद्र को 7 साल की सजा व 1,000 रुपये जुर्माना  

– शेष 9 आरोपियों को 7 साल की सजा व 500 रुपये जुर्माना  

– आर्म्स एक्ट (धारा 25, 27) के तहत तीन आरोपियों को 3 साल की सजा  

तीन आरोपी फरार, गिरफ्तारी वारंट जारी  

फैसला सुनाए जाने के समय अजय उर्फ अज्जू, तरुण पडियार और कान्हा उर्फ जितेंद्र न्यायालय से फरार हो गए। अदालत ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर संबंधित थाने को मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।  

अभियोजन पक्ष की भूमिका अहम  

मामले में अभियोजन की ओर से अतिरिक्त लोक अभियोजक संजीव सिंह चौहान ने पैरवी की। सीसीटीवी फुटेज, जीपीएस डेटा और अन्य डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर अभियोजन ने अपना पक्ष मजबूत बनाया, जिसके आधार पर आरोपियों को सजा सुनाई गई।

Ratlam News: हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी : जेल से छूटे रईस की हत्या में छह नाबालिग शामिल, चार पकड़े गए  

– चार नाबालिग आरोपी गिरफ्तार, दो फरार  

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: जेल से छूटने के बाद रईस की हत्या के मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए चार नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। फरार दोनों आरोपियों पर पहले से ही कई गंभीर अपराध दर्ज हैं।  

मृतक रईस

सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए आरोपी  

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने नवीन कंट्रोल रूम में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर चार नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया और औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम भी मौजूद रहे।  

ऐसे हुई वारदात  

डॉट की पुल क्षेत्र में गुरुवार रात अज्ञात हमलावरों ने चाकू से हमला कर रईस पिता मुजीद ख़ान, निवासी शिव नगर, रतलाम की हत्या कर दी थी। मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 223/2025, धारा 103(1) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।  

तेजी से कार्रवाई, चार गिरफ्तार  

हत्या की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन और एएसपी राकेश खाखा के मार्गदर्शन में औद्योगिक क्षेत्र थाना, स्टेशन रोड थाना, डीडी नगर थाना, माणकचौक थाना, साइबर सेल, सीसीटीवी टीम और डीएसबी टीम की अलग-अलग टीमें बनाई गईं। तेजी से कार्रवाई करते हुए चार नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दो अभी फरार हैं।  

फरार आरोपी पहले भी हैं आपराधिक मामलों में लिप्त  

पहला फरार आरोपी – थाना स्टेशन रोड में चार आपराधिक मामले (मारपीट, हत्या का प्रयास) दर्ज हैं।  

दूसरा फरार आरोपी – थाना स्टेशन रोड में छह मामले (मारपीट, हत्या का प्रयास, गाली-गलौच) और औद्योगिक क्षेत्र थाना में एक हत्या के प्रयास का मामला, कुल सात अपराध दर्ज हैं।  

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका  

आरोपियों की गिरफ्तारी में इन अधिकारियों और उनकी टीमों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई –  

– निरीक्षक मुनेंद्र गौतम, थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र रतलाम और उनकी टीम  

– स्वराज डाबी, थाना प्रभारी स्टेशन रोड रतलाम और उनकी टीम  

– अनुराग यादव, थाना प्रभारी और उनकी टीम  

– रविंद्र दंडोतिया, थाना प्रभारी और उनकी टीम  

– साइबर सेल, सीसीटीवी टीम, डीएसबी टीम और उप निरीक्षक मुकेश सस्तिया, चौकी हाट रोड रतलाम और उनकी टीम  

फरार आरोपियों की तलाश जारी  

पुलिस जल्द ही फरार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। मामले की जांच जारी है।

Ratlam News: त्रिशूल दीक्षा एवं बजरंग दल संयोजक सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न, शौर्य कुंभ की जानकारी साझा

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कालिका माता प्रखंड द्वारा श्री जगपाल महादेव मंदिर में त्रिशूल दीक्षा एवं बजरंग दल संयोजक सम्मेलन का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और संगठन की आगामी गतिविधियों पर चर्चा की।  

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता बजरंग दल विभाग संयोजक भाई साहब विनोद शर्मा ने त्रिशूल दीक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और उपस्थित कार्यकर्ताओं को त्रिशूल दीक्षा दिलाई। उन्होंने हिंदू संस्कृति और संगठन की भूमिका पर बल देते हुए कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने का संदेश दिया।  

 शौर्य कुंभ की जानकारी दी गई  

इस अवसर पर 29 मार्च को इंदौर के नेहरू स्टेडियम और शिवजी पार्क में आयोजित होने वाले बजरंग दल शौर्य कुंभ की जानकारी भी साझा की गई। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है, जिसके लिए तैयारियां की जा रही हैं।  

सम्मेलन में प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित  

इस कार्यक्रम में विभाग सह मंत्री भाई साहब पवन जी बंजारा, जिला धर्म प्रसार प्रशासकीय प्रमुख भाई साहब पंकज जी चौहान, प्रखंड उपाध्यक्ष लाल सिंह गौड, प्रखंड मंत्री विजय प्रजापत, संयोजक अमनप्रीत सलुजा, सत्संग प्रमुख नाथूराम पानोला, गौ रक्षा प्रमुख शुभम माली सहित खंड एवं ग्राम समिति के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।  

इस सम्मेलन की जानकारी जिला प्रचार प्रसार प्रमुख मोंटी जायसवाल ने दी। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी कार्यकर्ताओं ने उत्साह व्यक्त किया और हिंदू समाज के उत्थान के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया।

MP Board 5th 8th Result 2025: आज दोपहर 1 बजे जारी होंगे नतीजे, ऐसे करें चेक  

भोपाल- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। MP Board 5th 8th Result 2025: मध्य प्रदेश बोर्ड के कक्षा 5वीं और 8वीं के परिणाम आज, 28 मार्च 2025 को दोपहर 1 बजे घोषित किए जाएंगे। राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश के संचालक हरजिंदर सिंह ने जानकारी दी कि परीक्षाओं के नतीजे आधिकारिक परीक्षा पोर्टल पर जारी किए जाएंगे।  

MP Board 5th 8th Result 2025 ऐसे करें चेक  

जो छात्र MP Board Class 5th & 8th Result 2025 देखना चाहते हैं, वे निम्नलिखित प्रक्रिया से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं:  

1. आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in/result.aspx पर जाएं।  

2. रोल नंबर या समग्र आईडी दर्ज करें।  

3. ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।  

4. स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं।  

शिक्षक और स्कूल कैसे देख सकते हैं रिजल्ट?  

– शिक्षक और स्कूल प्रमुख भी इसी पोर्टल पर लॉग इन कर अपने विद्यालय का विद्यार्थीवार परिणाम देख सकते हैं।  

– राज्य शिक्षा केंद्र ने रिजल्ट पोर्टल का लिंक QR कोड के माध्यम से भी उपलब्ध कराया है।  

MP Board 5th & 8th Exam 2025: परीक्षा में इतने छात्र हुए शामिल  

MP Board 5th & 8th Exam 2025 का आयोजन 24 फरवरी से 5 मार्च 2025 तक किया गया था। इस परीक्षा में—  

– कक्षा 5वीं के 11.17 लाख से अधिक छात्र  

– कक्षा 8वीं के 11.68 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे।  

इन करीब 22.85 लाख छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 322 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे, जहां 1.19 लाख से अधिक शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य किया।  

MP Board 5th 8th Result 2025: डायरेक्ट लिंक जल्द होगा एक्टिव  

एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं के छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। सीधा लिंक रिजल्ट घोषित होते ही सक्रिय हो जाएगा।  

Ratlam News: देर रात युवक की चाकू मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी, इलाके में फैली सनसनी

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रतलाम के डॉट की पुल क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।  

मृतक रईस

 सीने में चाकू मारकर की गई हत्या  

मृतक की पहचान रईस खान 30 वर्ष के रूप में हुई है, जो शिव नगर का निवासी था। गुरुवार रात अज्ञात हमलावरों ने उसके सीने में चाकू मार दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लहूलुहान हालत में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  

 हाल ही में जेल से छूटा था मृतक  

सूत्रों के अनुसार, रईस खान पर तीन से चार महीने पहले मारपीट का मामला दर्ज हुआ था, और वह हाल ही में जेल से छूटा था। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं पुरानी रंजिश के चलते यह हत्या तो नहीं की गई।  

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस  

हत्या की खबर मिलते ही मृतक के परिजन अस्पताल पहुंच गए। उसका शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। पुलिस हत्यारों की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।  

मृतक के परिवार में मचा कोहराम  

रईस खान के परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है। हत्या के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस इस मामले में जल्द ही खुलासा करने का दावा कर रही है।