Ratlam News: देर रात युवक की चाकू मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी, इलाके में फैली सनसनी

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रतलाम के डॉट की पुल क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।  

मृतक रईस

 सीने में चाकू मारकर की गई हत्या  

मृतक की पहचान रईस खान 30 वर्ष के रूप में हुई है, जो शिव नगर का निवासी था। गुरुवार रात अज्ञात हमलावरों ने उसके सीने में चाकू मार दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लहूलुहान हालत में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  

 हाल ही में जेल से छूटा था मृतक  

सूत्रों के अनुसार, रईस खान पर तीन से चार महीने पहले मारपीट का मामला दर्ज हुआ था, और वह हाल ही में जेल से छूटा था। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं पुरानी रंजिश के चलते यह हत्या तो नहीं की गई।  

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस  

हत्या की खबर मिलते ही मृतक के परिजन अस्पताल पहुंच गए। उसका शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। पुलिस हत्यारों की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।  

मृतक के परिवार में मचा कोहराम  

रईस खान के परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है। हत्या के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस इस मामले में जल्द ही खुलासा करने का दावा कर रही है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram