Ratlam News: पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ एबीवीपी का जोरदार प्रदर्शन, आतंकवाद का प्रतीकात्मक पुतला फूंका

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) रतलाम इकाई द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन डालूमाती बाजार चौराहा पर आयोजित किया गया, जहां परिषद के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर आक्रोश जताया।

बताया गया कि इस नृशंस हमले में आतंकियों ने आम नागरिकों से उनका धर्म पूछकर उन पर गोलियां चलाईं, जिसमें विशेष रूप से हिंदू प्रतीत हो रहे लोगों को निशाना बनाया गया। इस वीभत्स वारदात में कई निर्दोष नागरिकों की जान चली गई, जिसे लेकर पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है।

विरोध प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की और दो मिनट का मौन रखकर शहीद नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस मौके पर एबीवीपी रतलाम के नगर मंत्री सिद्धार्थ मराठा ने कहा, “भारत एक हिंदू बहुल राष्ट्र है और धर्म के आधार पर किसी को निशाना बनाना न केवल अमानवीय है, बल्कि यह देश की एकता और अखंडता पर सीधा हमला है। एबीवीपी इस प्रकार की हिंसा का कड़ा विरोध करती है और सरकार से आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करती है।”

परिषद ने इस मौके पर देशवासियों से एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाने का आह्वान भी किया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व परिषद कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Ratlam News: रतलाम में 27 अप्रैल को होगा जिले का सबसे बड़ा रोजगार मेला, 80 से अधिक कंपनियों में मिलेगा नौकरी का मौका

रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: 10वीं से लेकर पीजी तक के युवा कर सकेंगे निशुल्क भागीदारी, ऑनस्पॉट चयन की सुविधा। जिले का अब तक का सबसे बड़ा रोजगार मेला 27 अप्रैल 2025, रविवार को रॉयल कॉलेज, सालाखेड़ी में आयोजित होने जा रहा है। इस मेगा ओपन कैंपस ड्राइव में देश की नामी-गिरामी 80 से अधिक औद्योगिक एवं व्यावसायिक कंपनियां भाग लेंगी और युवाओं को सीधे इंटरव्यू के माध्यम से नौकरी का मौका देंगी।

प्रशासक एवं ट्रेनिंग-प्लेसमेंट प्रभारी प्रो. दिनेश राजपुरोहित और संयोजक डॉ. रविन्द्रजीत कौर अरोरा ने जानकारी दी कि रोजगार मेले में शामिल होने के लिए युवाओं से किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

इन शैक्षणिक योग्यताओं वाले युवा ले सकते हैं भाग
रोजगार मेले में 10वीं, 12वीं, स्नातक एवं स्नातकोत्तर उत्तीर्ण उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। खास बात यह है कि प्रदेश के किसी भी जिले से आए युवा इस रोजगार मेले में शामिल हो सकते हैं।

इन पदों के लिए होगी भर्ती
मेला आयोजकों के अनुसार, मेले में सेल्स, मार्केटिंग, फार्मेसी, नर्सिंग स्टाफ, कंप्यूटर ऑपरेटर, ऑफिस असिस्टेंट, क्लर्क, अकाउंटेंट, रिसेप्शनिस्ट, लैब असिस्टेंट, लाइब्रेरियन, सिक्योरिटी गार्ड, केमिस्ट, बैंकिंग स्टाफ, काउंसलर, इंश्योरेंस, रिलेशनशिप मैनेजर, टेक्निकल असिस्टेंट, कॉलेज शिक्षक, स्कूल टीचर्स (टीजीटी, पीजीटी, पीआरटी), स्पोर्ट्स एवं योग शिक्षक जैसे विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी।

ऑनस्पॉट इंटरव्यू और चयन
इस रोजगार मेले की खास बात यह है कि इंटरव्यू के बाद मौके पर ही चयन किया जाएगा, जिससे युवाओं को तुरंत नौकरी का अवसर मिल सकेगा।

ऑनलाइन और ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा
प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार रॉयल कॉलेज पहुंचकर ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं या फिर दिए गए क्यूआर कोड के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं।

प्रबंधन के लिए बनी विशेष टीम
रोजगार मेले के सुचारू संचालन हेतु रॉयल कॉलेज के 50 से अधिक प्रोफेसर्स की टीम बनाई गई है, जिसमें डॉ. प्रवीण मंत्री, डॉ. मनीष सोनी, प्रो. कपिल केरोल, प्रो. दीपिका कुमावत, प्रो. जगदीश डूके, प्रो. समीक्षा मेहरा, डॉ. आनंद त्रिवेदी, प्रो. गजराज सिंह राठौर, प्रो. अल्का उपाध्याय, प्रो. अपूर्वा जोशी और प्रो. स्नेहा चौरसिया प्रमुख रूप से शामिल हैं।

Ratlam News: रतलाम में पत्रकारों का फूटा गुस्सा, पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान का नक्शा जलाया, काली पट्टी बांध जताया आक्रोश

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में रतलाम के पत्रकारों ने बुधवार को जोरदार प्रदर्शन किया। प्रेस क्लब के नेतृत्व में पत्रकारों ने काली पट्टी बांधकर पाकिस्तान का विरोध करते हुए नक्शा जलाया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। पत्रकारों की यह रैली कोर्ट चौराहे से शुरू होकर कलेक्ट्रेट तक पहुंची, जहां प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम अनिल भाना को ज्ञापन सौंपा गया।

प्रदर्शन में शामिल पत्रकारों ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति का संदेश दिया और आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। ज्ञापन में सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की गई।

ये मांगे रखी गई ज्ञापन में:

  • पहलगाम आतंकी हमले की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच हो।
  • हमले के दोषियों की पहचान कर उन्हें कठोरतम सजा दी जाए।
  • शहीदों के परिवारों को मुआवजा व पुनर्वास सहायता मिले।
  • जम्मू-कश्मीर समेत अन्य संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा मजबूत की जाए।
  • आतंकवाद को समर्थन देने वाले संगठनों पर decisive कार्रवाई हो।
  • बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
  • मणिपुर में शांति स्थापित कर नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

प्रदर्शन में ये रहे प्रमुख रूप से मौजूद:

प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेशपुरी गोस्वामी, सचिव यश शर्मा, उपाध्यक्ष अमित निगम, हिमांशु जोशी, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र केलवा, वरिष्ठ पत्रकार दिलीप पाटनी, शरद जोशी, रमेश टांक, समाजसेवी जितेन्द्र टांक, युवा किसान संघ अध्यक्ष राजेश पुरोहित, किसान नेता समरथ पाटीदार, अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष अभय शर्मा सहित बड़ी संख्या में पत्रकार, सामाजिक और राजनीतिक संगठन के पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।