Ratlam News: राॅयल कॉलेज में 27 अप्रैल को मेगा रोजगार मेला, कैबिनेट मंत्री चेतन्य कश्यप करेंगे शुभारंभ

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: राॅयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, सालाखेड़ी द्वारा 27 अप्रैल, रविवार को सुबह 9:30 बजे से मेगा रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले का शुभारंभ मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री श्री चेतन्य कश्यप जी के करकमलों से होगा।

मेगा रोजगार मेले में मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान सहित अन्य राज्यों के 90 से अधिक औद्योगिक व व्यावसायिक संस्थान भाग लेंगे। ये संस्थान विभिन्न पदों के लिए प्रत्यक्ष साक्षात्कार के माध्यम से उम्मीदवारों का सीधा चयन करेंगे।

10वीं, 12वीं, स्नातक व स्नातकोत्तर उत्तीर्ण अभ्यर्थी इस रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं। राॅयल कॉलेज के प्रशासक प्रो. प्रफुल्ल उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष पहली बार जिले के अन्य शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों को भी इस अवसर में शामिल किया गया है।

विशेष अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, समाजसेवी श्री सुशील अजमेरा, पूर्व महापौर श्री शैलेन्द्र डागा और उद्योगपति श्री जयंत वोहरा उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राॅयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन श्री प्रमोद गुगालिया जी करेंगे।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए अभ्यर्थियों को QR कोड उपलब्ध कराया गया है। उल्लेखनीय है कि रोजगार मेले में भाग लेने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा और प्रतिभागियों के लिए विशेष व्यवस्थाएं भी की गई हैं।

मेगा रोजगार मेले के प्रभारी प्रो. दिनेश राजपुरोहित व संयोजक डॉ. रविंद्रकौर अरोरा हैं। आयोजन के सुचारू संचालन के लिए राॅयल महाविद्यालय के 50 से अधिक प्राध्यापक नियुक्त किए गए हैं, जिनमें डॉ. प्रवीण मंत्री, डॉ. मनीष सोनी, प्रो. जगदीश डूके, डॉ. अमित शर्मा, प्रो. दीपिका कुमावत, प्रो. कपिल केरोल, डॉ. आनंद त्रिवेदी, प्रो. समीक्षा मेहरा, प्रो. गजराज सिंह राठौर, प्रो. अल्का उपाध्याय, प्रो. अपूर्वा जोशी, प्रो. स्नेहा चौरसिया, कशिश पोरवाल, गरिमा मिश्रा, आंचल नागर आदि प्रमुख हैं।

इस मेगा रोजगार मेले से जिले के हजारों युवाओं को रोजगार के सुनहरे अवसर मिलने की उम्मीद है।

Ratlam News: स्टिक आर्मी ने रतलाम हॉकी लीग प्रतियोगिता का फाइनल जीता, स्वाति खोईवाल और मोहित श्रीवास्तव बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रतलाम हॉकी लीग प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला स्टिक आर्मी और जिला हॉकी एसोसिएशन के बीच खेला गया, जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए स्टिक आर्मी ने विजेता का खिताब अपने नाम किया।

प्रतियोगिता में महिला सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार स्वाति खोईवाल और पुरुष सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मोहित श्रीवास्तव को प्रदान किया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय के मुख्य आतिथ्य और मुकेश जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर रतलाम जिला खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष अनुज शर्मा, जिला खेल अधिकारी रुचिका शर्मा और राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी डी. पी. मालवीय विशेष रूप से उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता के प्रायोजक और खेल चेतना मेला के सचिव मुकेश जैन रहे। आयोजन का सफल संचालन मध्यप्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा जिला रतलाम हॉकी संगठन द्वारा किया गया।

पुरस्कार वितरण से पूर्व पहलगाम में दिवंगत व्यक्तियों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। स्वागत भाषण जिला हॉकी एसोसिएशन अध्यक्ष गोपाल मजावदिया ने दिया।

जिला खेल अधिकारी रुचिका शर्मा ने खिलाड़ियों को खेल विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और उनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष मुकेश जैन ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों में सहयोग का आश्वासन दिया।

मुख्य अतिथि प्रदीप उपाध्याय ने अपने संबोधन में रतलाम में शीघ्र ही हॉकी के एस्ट्रोटर्फ मैदान के निर्माण का आश्वासन दिया, जिससे खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण सुविधाएं मिल सकेंगी।

कार्यक्रम का संचालन सचिव कपिल छपरी ने किया।

Ratlam News: रतलाम में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का जोरदार विरोध प्रदर्शन, पाकिस्तान और इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ उठी सख्त आवाज

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा रतलाम में एक जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिंदू पर्यटकों की इस्लामिक जिहादी आतंकवादियों द्वारा की गई नृशंस हत्या के विरोध में आयोजित किया गया।

प्रदर्शनकारियों ने इस जघन्य घटना की तीखी निंदा करते हुए इस्लामिक आतंकवाद और पाकिस्तान का झंडा जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया। कार्यक्रम के माध्यम से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश दिया गया और केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गई।

इस अवसर पर विभाग सह मंत्री पवन बंजारा, विभाग संयोजक वीनू शर्मा, विभाग सह संयोजक राजाराम ओहरी सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जिले से जिला अध्यक्ष राधेश्याम रावल, जिला मंत्री गौरव शर्मा, सह मंत्री अक्षय गोमे, बजरंग दल जिला संयोजक मुकेश व्यास, सह संयोजक आशु टॉक, मुन्नू कुशवाह, जिला कोषाध्यक्ष शंकर सिंह सोलंकी, विशेष संपर्क प्रमुख मनोज पवार, विद्यार्थी प्रमुख कृष्ण भामा, साप्ताहिक मिलन प्रमुख सुनील राठौड़, जिला सुरक्षा प्रमुख सोम कटारिया, सेवा प्रमुख अनिल रोतेला, धर्म प्रसार एवं प्रशासनिक प्रमुख पंकज चौहान, सहित प्रखंड स्तर के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदू समाज के लोगों ने भारी संख्या में इस प्रदर्शन में भाग लेकर अपना आक्रोश व्यक्त किया और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस संबंध में जानकारी जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख मोंटी जायसवाल ने दी।