Ratlam News: रतलाम में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का जोरदार विरोध प्रदर्शन, पाकिस्तान और इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ उठी सख्त आवाज

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा रतलाम में एक जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिंदू पर्यटकों की इस्लामिक जिहादी आतंकवादियों द्वारा की गई नृशंस हत्या के विरोध में आयोजित किया गया।

प्रदर्शनकारियों ने इस जघन्य घटना की तीखी निंदा करते हुए इस्लामिक आतंकवाद और पाकिस्तान का झंडा जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया। कार्यक्रम के माध्यम से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश दिया गया और केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गई।

इस अवसर पर विभाग सह मंत्री पवन बंजारा, विभाग संयोजक वीनू शर्मा, विभाग सह संयोजक राजाराम ओहरी सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जिले से जिला अध्यक्ष राधेश्याम रावल, जिला मंत्री गौरव शर्मा, सह मंत्री अक्षय गोमे, बजरंग दल जिला संयोजक मुकेश व्यास, सह संयोजक आशु टॉक, मुन्नू कुशवाह, जिला कोषाध्यक्ष शंकर सिंह सोलंकी, विशेष संपर्क प्रमुख मनोज पवार, विद्यार्थी प्रमुख कृष्ण भामा, साप्ताहिक मिलन प्रमुख सुनील राठौड़, जिला सुरक्षा प्रमुख सोम कटारिया, सेवा प्रमुख अनिल रोतेला, धर्म प्रसार एवं प्रशासनिक प्रमुख पंकज चौहान, सहित प्रखंड स्तर के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदू समाज के लोगों ने भारी संख्या में इस प्रदर्शन में भाग लेकर अपना आक्रोश व्यक्त किया और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस संबंध में जानकारी जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख मोंटी जायसवाल ने दी।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram