Ratlam News: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जड़वासा खुर्द का बोर्ड परीक्षा में 100% रिजल्ट, विद्यार्थियों और स्टाफ की मेहनत लाई रंग

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रतलाम जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जड़वासा खुर्द ने बोर्ड परीक्षाओं (हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी) में शानदार प्रदर्शन करते हुए 100% परीक्षा परिणाम हासिल किया है। विद्यालय की इस उपलब्धि ने क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को दर्शाते हुए अन्य विद्यालयों के लिए भी एक मिसाल कायम की है।

विद्यालय के प्राचार्य आर.एन.के. रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्र की शुरुआत से ही लक्ष्य था कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट शत-प्रतिशत हो। इसी उद्देश्य से शिक्षकों और स्टाफ ने अवकाश के दिनों में भी नियमित रूप से कक्षाएं संचालित कीं और विद्यार्थियों को हर संभव मार्गदर्शन व सहयोग प्रदान किया।

प्राचार्य रावत ने क्या कहा?
उन्होंने कहा, “हमारा संकल्प था कि कोई भी छात्र पीछे न रहे। नियमित अभ्यास, व्यक्तिगत मार्गदर्शन और अनुशासित दिनचर्या के कारण यह परिणाम संभव हो सका। हमारी पूरी टीम ने समर्पण भाव से कार्य किया और इसका सुखद परिणाम हम सबके सामने है।”

जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई
विद्यालय की इस उपलब्धि पर जिला पंचायत सदस्य सत्यनारायण पाटीदार, ग्राम सरपंच सुरेश परमार, उपसरपंच मांगीलाल पाटीदार तथा जनपद सदस्य सुरेश पाटीदार ने विद्यालय प्राचार्य व समस्त स्टाफ को बधाई देते हुए उनकी मेहनत और समर्पण की सराहना की।

Ratlam News: आदि गुरु शंकराचार्य ने दिया एकात्मता का संदेश – जन अभियान परिषद द्वारा रतलाम में व्याख्यानमाला आयोजित

रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News:
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा विकासखंड रतलाम जनपद सभा कक्ष में आदि गुरु शंकराचार्य जयंती के अवसर पर एक व्याख्यानमाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एकात्मता, समानता और भारतीय संस्कृति के मूल्यों का प्रचार-प्रसार करना था।

मुख्य वक्ता पंडित संजय दवे ने अपने संबोधन में कहा कि आदि गुरु शंकराचार्य ने पूरे भारतवर्ष को एकता का संदेश दिया। उन्होंने चारों दिशाओं में मठों की स्थापना कर वेदों के ज्ञान को देशभर में फैलाया और समूची सृष्टि में समानता का भाव स्थापित करने हेतु कार्य किया। उन्होंने कहा कि आज के युग में हमें ऐसे पूज्य संतों के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज सेवा में आगे आना चाहिए।

कार्यक्रम में समाजसेवी अशोक पाटीदार ने पर्यावरण और जल संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए उपस्थितजनों को समाजहित में कार्य करने हेतु संकल्प दिलवाया। वहीं मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल जायसवाल ने ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ के अंतर्गत परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की तथा भविष्य की योजनाओं हेतु विस्तृत कार्य योजना तैयार करने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि राजेश महेश्वरी, जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, तथा विकासखंड समन्वयक शैलेन्द्र सिंह सोलंकी द्वारा समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में परामर्शदाता मेघा क्षोत्रिय, राजेश सोलंकी, धनपाल शर्मा, नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि नरेंद्र श्रेष्ठ, सतीश टांक, नेतृत्व विकास पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राएं एवं अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन हरीश सिलावट ने किया एवं आभार आशीष यादव द्वारा व्यक्त किया गया।

Ratlam News: शीतला माता मंदिर जिणोद्धार पर रेलवे अधिकारियों की आपत्ति, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के हस्तक्षेप से समाधान

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: अहिंसा ग्राम रोड स्थित घटना कॉलोनी में स्थित शीतला माता मंदिर, जो कि लगभग 100 वर्षों से अधिक पुराना है, के जिणोद्धार कार्य को लेकर मंगलवार को विवाद की स्थिति बन गई। रेलवे डीआरएम ऑफिस से जुड़े कुछ अधिकारियों ने जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंचकर मंदिर निर्माण को अवैध बताते हुए कार्य को रुकवाने का प्रयास किया।

इस घटना की सूचना मिलने पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला संयोजक मुकेश व्यास ने तुरंत संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों को जानकारी दी। इस पर मोंटी जायसवाल और जिला अध्यक्ष राधेश्याम रावल के नेतृत्व में संगठन के कई पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से चर्चा की।

लंबी बातचीत और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति के बाद आपसी सहमति से समाधान निकाला गया, और मंदिर का जिणोद्धार कार्य यथावत जारी रखने का निर्णय लिया गया। स्थानीय जनता ने भी मंदिर के संरक्षण की मांग करते हुए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के प्रयासों की सराहना की।

यह प्राचीन मंदिर क्षेत्रवासियों की आस्था का केंद्र है, और इसके संरक्षण के लिए आगे भी हर स्तर पर प्रयास किए जाएंगे।

Ratlam News: रतलाम में रॉयल कॉलेज के इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का भव्य उद्घाटन, कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने किया लोकार्पण

रतलाम- पब्लिक वार्ता,

न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: रॉयल कॉलेज, रतलाम में आज विद्यार्थियों के लिए एक और ऐतिहासिक उपलब्धि जुड़ गई जब कॉलेज परिसर में अत्याधुनिक इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप के कर कमलों से किया गया। इस अवसर पर जिले की प्रमुख हस्तियाँ और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

इस उद्घाटन समारोह के विशेष अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा एवं समाजसेवी सुशील अजमेरा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रॉयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन प्रमोद गुगालिया ने की।

कॉम्प्लेक्स में इन खेलों की मिलेगी सुविधा
रॉयल कॉलेज के इस इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज, स्नूकर जैसे अनेक खेलों के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। यह कॉम्प्लेक्स जिले के विद्यार्थियों को शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाने में मदद करेगा।

मुख्य अतिथि चेतन्य काश्यप ने क्या कहा
समारोह को संबोधित करते हुए काश्यप ने कहा कि रॉयल कॉलेज संभवतः जिले का एकमात्र ऐसा महाविद्यालय है जहाँ आउटडोर के साथ-साथ इंडोर खेलों की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। उन्होंने शिक्षा के साथ खेलों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताया।

रॉयल ग्रुप की सराहना
काश्यप ने चेयरमैन प्रमोद गुगालिया के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि रॉयल ग्रुप न केवल शिक्षा बल्कि खेल, रोजगार, औद्योगिक भ्रमण एवं प्रशिक्षण जैसी गतिविधियों में भी विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का मंच प्रदान कर रहा है।

चेयरमैन प्रमोद गुगालिया का उद्बोधन
अपने स्वागत भाषण में प्रमोद गुगालिया ने कहा कि रॉयल कॉलेज वर्ष 1996 से छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ खेलों में भी अवसर प्रदान कर रहा है। अब इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के माध्यम से विद्यार्थी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना सकेंगे।

अन्य अतिथियों के विचार
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि रॉयल कॉलेज द्वारा विद्यार्थियों को सभी मूलभूत संसाधन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं जो किसी भी उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान की पहचान है।

सम्मान और आभार
समारोह में फार्मेसी, नर्सिंग, मैनेजमेंट, शिक्षा और विज्ञान विभागों के प्राचार्यों एवं फैकल्टी सदस्यों द्वारा अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। अंत में रॉयल ग्रुप के डायरेक्टर उबेद अफज़ल ने आभार व्यक्त किया।