Ratlam News: रतलाम में एमपी राइज-2025: 27 जून को मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ, 2 लाख हितग्राहियों को मिलेगा लाभ, 5450 रोजगार के नए अवसर खुलेंगे

रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News:
मध्यप्रदेश में उद्योग, कौशल और रोजगार के क्षेत्र में नए युग की शुरुआत करने जा रहा है एमपी राइज-2025 कॉन्क्लेव, जिसका आयोजन 27 जून को रतलाम के नेहरू स्टेडियम में होगा। इस भव्य आयोजन का शुभारंभ स्वयं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग और औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।

एमएसएमई दिवस पर खास आयोजन, रतलाम बना औद्योगिक केंद्र

एमपी राइज कॉन्क्लेव इस बार और भी खास है क्योंकि इसका आयोजन 27 जून – अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई दिवस पर हो रहा है। रतलाम को आयोजन स्थल के रूप में चुनना रणनीतिक दृष्टिकोण से अहम है, क्योंकि यह शहर अब मध्यप्रदेश के नए औद्योगिक और लॉजिस्टिक हब के रूप में तेजी से उभर रहा है।

2500+ प्रतिभागी, 858.57 करोड़ की 18 इकाइयों का लोकार्पण-भूमिपूजन

इस आयोजन में देशभर से 2500 से अधिक प्रतिभागी, उद्योगपति, युवा उद्यमी, निवेशक, बैंक प्रतिनिधि और सरकारी अधिकारी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री 858.57 करोड़ रुपये लागत की 18 औद्योगिक इकाइयों का भूमि पूजन और लोकार्पण करेंगे, जिससे 3 हजार से अधिक रोजगार सृजित होंगे।

2 लाख से ज्यादा हितग्राही होंगे लाभांवित

कॉन्क्लेव में 2 लाख से अधिक हितग्राहियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे पीएम स्वनिधि, स्टार्टअप इंडिया, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, स्टैंडअप इंडिया आदि के तहत ऋण और वित्तीय सहायता दी जाएगी। 2,419 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का ऋण वितरण प्रस्तावित है।

5450 से अधिक रोजगार, 2,850 करोड़ निवेश प्रस्ताव

एमपी राइज 2025 के तहत 2,850 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों के आशय पत्र जारी होंगे, जिससे 5450 से अधिक रोजगार के अवसर खुलेंगे। मुख्यमंत्री कार्यक्रम में रोजगार ऑफर लेटर भी वितरित करेंगे।

5 ग्रामोद्योग इकाइयों का भूमि पूजन, 2.96 करोड़ की डीबीटी

खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के अंतर्गत 5 इकाइयों का भूमि पूजन होगा और 2.96 करोड़ रुपये की डीबीटी राशि सीधे हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी।

प्रदर्शनी में दिखेगा मालवा का हुनर, 100 से अधिक स्टॉल्स

कॉन्क्लेव में मालवा अंचल के पारंपरिक उत्पादों, एमएसएमई इकाइयों, स्टार्टअप्स और विभागीय योजनाओं से संबंधित 100+ स्टॉल्स की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। यहां रतलाम, इंदौर, देवास, भोपाल, उज्जैन, धार, शिवपुरी जैसे जिलों की यूनिट्स अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगी।

वॉलमार्ट, ओएनडीसी और एनएसडीसी के साथ एमओयू

कार्यक्रम में वॉलमार्ट, ओएनडीसी और एनएसडीसी के साथ महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर होंगे, जिससे प्रदेश के युवाओं को ग्लोबल स्किलिंग का अवसर मिलेगा।

थीमैटिक सत्रों में मिलेगा औद्योगिक नीति और स्किल डेवलपमेंट का ज्ञान

कॉन्क्लेव में तीन प्रमुख थीमैटिक सत्र आयोजित होंगे:

  1. MSME की परफॉर्मेंस बढ़ाने पर केंद्रित
  2. तकनीकी शिक्षा, कौशल और रोजगार सत्र
  3. ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस और निवेश नीति पर सत्र

मुख्यमंत्री का विशेष संबोधन और निवेशकों से संवाद

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विशेष संबोधन देंगे, जिसमें वे राज्य सरकार की औद्योगिक नीति, महिला उद्यमिता, रोजगार सृजन और युवाओं के कौशल विकास पर सरकार की प्रतिबद्धता साझा करेंगे। साथ ही वे प्रमुख निवेशकों से वन-टू-वन बैठकें भी करेंगे।

Ratlam News: रतलाम में मुख्यमंत्री का आगमन: शहर के कई रास्ते बंद, यातायात और पार्किंग की विशेष व्यवस्था

रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News:
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 27 जून को रतलाम दौरे पर रहेंगे। उनके आगमन के चलते पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के तहत शहर के कई मार्गों पर नो व्हीकल जोन घोषित किया है और डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। साथ ही, पार्किंग व्यवस्था भी स्थान अनुसार तय की गई है।

इन मार्गों पर रहेगा वाहन प्रतिबंध

मुख्यमंत्री के आगमन और कार्यक्रम स्थल भ्रमण के दौरान निम्न स्थानों पर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा:

  1. पांचेड़ फंटा से एयर स्ट्रिप की ओर
  2. सेजावता फंटा से बंजली की ओर
  3. वरोठा माताजी मंदिर से बंजली तक
  4. खाचरोद नाका से प्रतापगढ़ पुलिया की ओर
  5. बंजली फंटा से अलकापुरी, राम मंदिर, सैलाना बस स्टैंड की ओर
  6. सालखेड़ी से प्रतापगढ़ पुलिया की ओर
  7. शहर शरीया से सैलाना बस स्टैंड की ओर
  8. लोकेंद्र दर्शनम घर से सैलाना बस स्टैंड और डोबट्टी की ओर
  9. छत्री पुलिया से पोलोग्राउंड की ओर
  10. फव्वारा चौक से पोलोग्राउंड की ओर
  11. दिलबहादुर चौराहा से डोबट्टी की ओर
  12. सेजावता फंटा से जावरा बस स्टैंड की ओर

 पार्किंग व्यवस्था इस प्रकार रहेगी

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए अलग-अलग वर्गों के लिए पार्किंग व्यवस्था तय की गई है:

  • VIP वाहनों की पार्किंग:
    • बंजली हवाई पट्टी
    • भाजपा कार्यालय (भूमिपूजन स्थल)
    • पोलोग्राउंड
    • आज़ाद पैलेस
    • अमृत गार्डन
  • आमजन की पार्किंग:
    • धनमतरण कॉलोनी
    • भाजपा कार्यालय के सामने मेन रोड
    • अम्बेडकर ग्राउंड (बैक साइड)
    • अमृत गार्डन
  • प्रेस, पुलिस और प्रशासनिक वाहन:
    • जिला अस्पताल परिसर

पुलिस की अपील

पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों पर वाहनों को प्रवेश न दें और केवल चिन्हित पार्किंग स्थलों पर ही अपने वाहन खड़े करें। बिना अनुमति वाहनों को नो व्हीकल ज़ोन में खड़ा करने पर वाहन क्रेन से हटाए जा सकते हैं।

Ratlam News: रतलाम राइज़ कॉन्क्लेव को सफल बनाने मैदान में उतरे उद्यमी: MSME मंत्री से मिले लघु उद्योग भारती और नमकीन क्लस्टर प्रतिनिधि

रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News:
राज्य स्तरीय रीजनल इंडस्ट्रीज़, स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट (राइज़) कॉन्क्लेव को लेकर रतलाम में तैयारियां ज़ोरों पर हैं। मंगलवार को लघु उद्योग भारती रतलाम ईकाई और नमकीन क्लस्टर ईकाई के प्रतिनिधिमंडल ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) मंत्री चेतन्य काश्यप से भेंट कर आयोजन की सफलता को लेकर विस्तार से चर्चा की।

प्रतिनिधियों ने मंत्री काश्यप को आश्वस्त किया कि यह आयोजन रतलाम के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगा और शहर को नई पहचान दिलाएगा। उन्होंने कहा कि लघु उद्योग भारती और नमकीन क्लस्टर ईकाई आयोजन को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

मंत्री चेतन्य काश्यप ने सभी सदस्यों से राइज़ कॉन्क्लेव को पूरी प्रतिबद्धता से सफल बनाने और युवाओं को प्रेरित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह आयोजन रतलाम में उद्यमिता और रोजगार के नए अवसर खोलेगा।

प्रतिनिधिमंडल में लघु उद्योग भारती मालवा प्रांत के संयुक्त सचिव संजय व्यास, अनिल सारड़ा, रोहित मालपानी, शैलेन्द्र सुरेका, मोहित पगारिया, नीलेश बोरदिया, संदीप सकलेचा, अभिषेक मंत्री, अचिंत्र पोरवाल, धर्मेन्द्र मारू, मनेन्द्र रिंकु कृष्णानी, विजय माहेश्वरी, बाबुलाल प्रजापत, प्रवीण कसेरा, योगेश परमार, नितिन खंडेलवाल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

कॉन्क्लेव 27 जून को पोलोग्राउंड, रतलाम में आयोजित होगा, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रमुख रूप से शामिल होंगे और प्रदेश के उद्योगपतियों से सीधा संवाद करेंगे। इस आयोजन को लेकर शहर में उत्साह का माहौल है और इसे रतलाम के आर्थिक विकास के एक बड़े अवसर के रूप में देखा जा रहा है।