रतलाम- पब्लिक वार्ता,
न्यूज़ डेस्क। Ratlam News: राज्य स्तरीय रीजनल इंडस्ट्रीज़, स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट (राइज़) कॉन्क्लेव को लेकर रतलाम में तैयारियां ज़ोरों पर हैं। मंगलवार को लघु उद्योग भारती रतलाम ईकाई और नमकीन क्लस्टर ईकाई के प्रतिनिधिमंडल ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) मंत्री चेतन्य काश्यप से भेंट कर आयोजन की सफलता को लेकर विस्तार से चर्चा की।
प्रतिनिधियों ने मंत्री काश्यप को आश्वस्त किया कि यह आयोजन रतलाम के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगा और शहर को नई पहचान दिलाएगा। उन्होंने कहा कि लघु उद्योग भारती और नमकीन क्लस्टर ईकाई आयोजन को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
मंत्री चेतन्य काश्यप ने सभी सदस्यों से राइज़ कॉन्क्लेव को पूरी प्रतिबद्धता से सफल बनाने और युवाओं को प्रेरित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह आयोजन रतलाम में उद्यमिता और रोजगार के नए अवसर खोलेगा।
प्रतिनिधिमंडल में लघु उद्योग भारती मालवा प्रांत के संयुक्त सचिव संजय व्यास, अनिल सारड़ा, रोहित मालपानी, शैलेन्द्र सुरेका, मोहित पगारिया, नीलेश बोरदिया, संदीप सकलेचा, अभिषेक मंत्री, अचिंत्र पोरवाल, धर्मेन्द्र मारू, मनेन्द्र रिंकु कृष्णानी, विजय माहेश्वरी, बाबुलाल प्रजापत, प्रवीण कसेरा, योगेश परमार, नितिन खंडेलवाल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
कॉन्क्लेव 27 जून को पोलोग्राउंड, रतलाम में आयोजित होगा, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रमुख रूप से शामिल होंगे और प्रदेश के उद्योगपतियों से सीधा संवाद करेंगे। इस आयोजन को लेकर शहर में उत्साह का माहौल है और इसे रतलाम के आर्थिक विकास के एक बड़े अवसर के रूप में देखा जा रहा है।